Home > वीडियो > Abu Dhabi ने रचा इतिहास! नए साल पर एक साथ तोड़े 5 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, देखें साल का यह शानदार वेलकम!

Abu Dhabi ने रचा इतिहास! नए साल पर एक साथ तोड़े 5 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, देखें साल का यह शानदार वेलकम!

Burj Khalifa Fireworks Video: अबू धाबी ने साल 2026 का स्वागत 5 नए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाकर पूरी दुनिया को चौंका दिया है, यहां लगातार 62 मिनट तक आतिशबाजी हुई और 6500 ड्रोन्स ने मिलकर आसमान में खूबसूरत शो दिखाया, यह जश्न इतना भव्य था कि इसने तकनीक और खूबसूरती के मामले में पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

By: Sumaira Khan | Published: January 1, 2026 10:37:39 AM IST

Burj Khalifa Fireworks Video: नए साल 2026 की शुरुआत में अबू धाबी ने एक ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया है, अल वथबा में हुए शेख जायद फेस्टिवल के दौरान कुल 5 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स टूटे, जिसमें 62 मिनट की सबसे लंबी आतिशबाजी और 6500 ड्रोन्स का शानदार प्रदर्शन शामिल था, इस अद्भुत नजारे ने अबू धाबी को नए साल के सेलिब्रेशन में पूरी दुनिया के आकर्षण का केंद्र बना दिया है. 

संबंधित खबरें

Advertisement