Your browser doesn't support HTML5 video.
Viral Sangeet Dance: 8 साल की छोटी बच्ची ने अपनी बहन की संगीत समारोह में लहंगा पहनकर ढाया धमाल, इस क्यूट डांस परफॉर्मेंस ने सभी को दीवाना कर दिया, उनके नन्हे कदमों में जो जोश और मस्ती दिखी, उसने पूरे समारोह का माहौल ही बदल दिया, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस बार-बार इस क्यूट डांस को देखने पर मजबूर हैं, इतनी छोटी उम्र में भी उनकी स्टाइल और एनर्जी सभी का दिल जीत रही है.

