Fraud Daughter In Law: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से ही बेहद ही हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, एक शातिर बूह की कहानी ने हर किसी को चौंका दिया है. शिकायत के मुताबिकस, लड़की ने पहले तो एक दिव्यांग लड़के से शादी दी और फिर पूरे परिवार से एक करोड़ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा दिए. पैसे और पुश्तैनी जेवर लेकर मौके से फरार हो गई.
क्या है धोखाधड़ी का पूरा मामला ?
दरअसल, यह चौंकाने वाला मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है. जहां, महिला ने पहले तो दिव्यांग युवक से शादी की और फिर धोखे से युवती ने सास के बैंक खाते से रुपये ट्रांसफर करा लिए. जब सास ने इसका विरोध किया तो बहू ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि मौका पाकर पुश्तैनी जेवर और अन्य सामान को लेकर मौके से फरार हो गई.
बुजुर्ग सास की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बुजुर्ग सास ने पुलिस को क्या दी जानकारी ?
बीबीडी इलाके में अयोध्या रोड स्थित रॉयल एन्क्लेव में 74 साल की बुजुर्ग महिला मधु जैन अपने परिवारीजनें के साथ रहती हैं. उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में जानकारी देते हुए बताया कि उनका दिव्यांग बेटा अमित कुमार 44 साल का है. युवती ने बेटे को शादी का झांसा देकर पहले उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया. उन्होंने आगे बताया कि परिवारजनों की सहमति से 6 महीने पहले दोनों ने खुशी-खुशी शादी की थी.
बुजुर्ग महिला ने ऐगे बताया कि आरोप है कि शादी के कुछ महीने बाद युवती ने परिवार की वित्तीय जानकारी हासिल करना शुरू कर दिया. इसी मौके का फायदना उठाने के बाद उसने पति को बहला-फुसला कर सास के एक्सिस बैंक के खाते से करीब एक करोड़ रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर दिए.
बहू ने सास को दी जान से मारने की धमकी
आरोप है कि बहू ने न सिर्फ बुजुर्ग सास के साथ मारपीट की बल्कि उन्हें जमकर प्रताड़ित भी किया. इसके बाद वह पुश्तैनी जेवर, कपड़े और अन्य कीमती सामान लेकर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गई. पीड़ित बुजुर्ग ने महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है. कार्रवाई के बाद साइबर सेल ने आरोपित युवती के बैंक खातों में गए करीब 52 लाख रुपये होल्ड करा दए हैं.
इसके अलावा पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि रुपये होल्ड कराए जाने के बाद से आरोपित युवती लगातार फोन और मैसेज के जरिए जान से मारने की धमकियां दे रही है. पीड़िता की शिकात के आधार पर बीबीडी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

