Sudhakar Singh Died: मऊ जिले की मशहूर घोसी विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (SP) के MLA सुधाकर सिंह का लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया. उनकी मौत से राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है. उनके बेटे डॉ. सुजीत सिंह ने अपने पिता की मौत की पुष्टि की है. जानकारी के मुताबिक सुधाकर सिंह का 67 साल की उम्र में निधन हो गया. शुरुआती जानकारी से पता चलता है कि 17 नवंबर को दिल्ली में मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी के रिसेप्शन से लौटने के बाद वे बीमार हो गए थे. इसके बाद मंगलवार को उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया. गुरुवार सुबह लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली.
कौन थे सुधाकर सिंह?
सुधाकर सिंह समाजवादी पार्टी के एक बड़े नेता थे। वे 1996 से MLA के तौर पर राजनीति में एक्टिव थे। लॉ की डिग्री रखने वाले सुधाकर ने पहली बार 1996 में नाथूपुर विधानसभा सीट जीती थी। 2012 में यह सीट घोसी के नाम से जानी जाने लगी। सुधाकर इस बार भी जीते और विधानसभा पहुंचे, लेकिन 2017 की मोदी लहर में चुनाव हार गए। BJP के फागू चौहान ने यह सीट जीती। बाद में फागू चौहान को गवर्नर बना दिया गया, जिससे यह सीट खाली हो गई।

