Bumper Offer for BLO: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) कार्य को तेज़ और बेहतर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLOs) के लिए एक अनूठी प्रोत्साहन योजना शुरू की है.इस योजना के तहत, जो BLO सबसे अधिक फॉर्म डिजिटाइजेशन करेगा, उसे अपने पूरे परिवार के साथ पीलीभीत टाइगर रिजर्व की जंगल सफारी, चूका बीच पर लंच और मुफ्त मूवी जैसे खास इनाम दिए जाएंगे.
BLOs की प्रोत्साहन बढ़ाने के लिए उठाया गया कदम
SIR अभियान में BLOs पर काम का अत्यधिक भार रहा है.उन्हें सुबह से देर रात तक क्षेत्र में जाकर लोगों से संपर्क करना और फॉर्म एकत्र करना पड़ता है. इससे BLOs के परिवार भी प्रभावित हो रहे थे. ऐसे में प्रशासन के इस निर्णय ने BLOs में उत्साह भर दिया है.
कई BLOs ने कहा कि वे इस प्रोत्साहन से बेहद खुश हैं और अब काम जल्दी पूरा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं ताकि वे अपने परिवार के साथ टाइगर रिजर्व घूमने का अवसर पा सकें. कई कर्मचारियों ने बताया कि वे पहली बार पीलीभीत के जंगलों में जाने का मौका मिलने की उम्मीद कर रहे हैं.
Sudhakar Singh Death: अखिलेश के ‘हुकुम के इक्के’ का निधन! लखनऊ में सुधाकर सिंह ने ली अंतिम सांस
तेजी से चल रहा SIR का काम
उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रसून द्विवेदी ने जानकारी दी कि जिले की चारों विधानसभाओं में SIR का काम तेजी से चल रहा है. वर्तमान में पीलीभीत जिले की रैंकिंग नौवें स्थान पर है और इसकी अपडेट हर दो घंटे में आती रहती है.उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह प्रोत्साहन योजना लागू की गई है ताकि BLOs अधिक रुचि के साथ कार्य कर सकें और कार्य की गति बढ़े.
प्रथम स्थान प्राप्त BLO को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा. इस पहल का मुख्य उद्देश्य BLOs में प्रतिस्पर्धा और उत्साह बढ़ाना है, जिससे SIR कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरा हो सके.

