Meerut Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आ रहा है. मेरठ का रहने वाला एक शख्स पारिवारिक कलह से इतना तंग आ चुका था कि उस व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को दूसरे व्यक्ति को सौंपकर उनका निकाह करा दिया. दरअसल, ये मामला सरूरपुर थाना क्षेत्र के पांचली बुजुर्ग गांव का है, बताया जा रहा है यह अनोखी घटना पूरे गांव में अब चर्चा का विषय बन चुका है. जो भी इसके बारे में सुन रहा है वो हैरान रह जा रहा है. पुलिस भी इस घटना के बारे में जानने के बाद हैरान है. बताया जा रहा है कि यह विवाद मकान, ज़मीन और पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है.
तंग आकर पत्नी का कराया दुसरा निकाह
गांव के ही एक निवासी ने जानकारी दी है कि उसके अपने ही परिवार के सदस्य उसे लगातार तंग कर रहे थे. इस दौरान उसने आरोप लगाया कि उसके पिता, बहन और बहनोई उस पर मानसिक दबाव डाल रहे थे और उसके घर पर कब्जा करना चाहते थे. इस दौरान उसने यह भी आरोप लगाया कि परिवार के लोग लगातार झगड़ा कर रहे थे और उसके घर का आधा हिस्सा अपने नाम कराना चाहते थे, जबकि घर उसकी पत्नी के नाम पर है. पति का कहना था कि यह घर उसकी पत्नी के माता-पिता ने ज़मीन पर बनवाया था और उसकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत है. इसके बावजूद, परिवार के सदस्य घर और ज़मीन को हड़पना चाहते थे.
पीड़ित पति ने बयां किया दर्द
इस मामले को लेकर पीड़ित शख्स ने आरोप लगाया कि उसके पिता, बहन और बहनोई न केवल उसे बदनाम करने की कोशिश कर रहे थे, बल्कि उसे मानसिक रूप से अस्थिर बताकर पागल साबित करने की भी साजिश रच रहे थे. उसने ये भी जानकारी दी कि उसके परिवार वाले भी उसकी पत्नी पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें अलग करने में लगे हुए थे. उसने कहा, “घर में रोज़ झगड़े होने लगे. मेरे अपने ही लोग मेरे साथ दुश्मन जैसा व्यवहार करने लगे. मेरी पत्नी पर भी झूठे आरोप लगाए गए. धीरे-धीरे हालात ऐसे हो गए कि मेरी जीने की इच्छा ही खत्म हो गई.
तंग आकर उठाया बड़ा कदम
जानकारी के मुताबिक इसी मानसिक दबाव और घरेलू तनाव की वजह से उस व्यक्ति ने एक अनोखा कदम उठाया. उसने अपने बच्चों और पत्नी को किसी दूसरे युवक को सौंप दिया. इतना ही नहीं, उसने अपनी पत्नी की शादी भी उसी युवक से तय कर दी. जानकारी के मुताबिक, यह शादी गांव वालों की मौजूदगी में हुई. महिला भी इस फैसले से सहमत थी, क्योंकि वो भी लगातार हो रहे झगड़ों और पारिवारिक कलह से तंग आ चुकी थी.

