Ghaziabad Flood Alert: गाजियाबाद के लोनी में बाढ़ का संकट, यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर

Ghaziabad Flood Alert: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश और हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी ने गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में बाढ़ का खतरा खड़ा कर दिया है।

Published by Mohammad Nematullah

अनिल चौधरी की रिपोर्ट, Ghaziabad Flood Alert: पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश और हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से छोड़े गए पानी ने गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में बाढ़ का खतरा खड़ा कर दिया है। सोमवार सुबह बैराज से छोड़ा गया करीब 3 लाख 21 हजार क्यूसेक पानी लोनी तक पहुंच गया, जिससे यमुना नदी का जलस्तर 212 मीटर के खतरे के निशान को पार कर गया। नतीजा यह हुआ कि नदी किनारे बसे कई गांवों में पानी घुस गया और लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लोनी क्षेत्र के इलायचीपुर, हरमपुर, बदरपुर और पचायरा जैसे गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। खेत पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं और ग्रामीणों के घरों व आंगनों तक पानी पहुंच गया है। कई परिवारों को अपना घर छोड़कर पुश्ता पर शरण लेनी पड़ी है। ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे और बुजुर्ग खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं।

सबसे बड़ी परेशानी

मजदूरी करने वाले लोगों की रोज़ी-रोटी ठप हो गई है जबकि मवेशी भी सड़क किनारे बंधे हैं। सबसे बड़ी परेशानी खाने-पीने की हो रही है। प्रशासन ने टैंकरों के जरिए पीने के पानी की व्यवस्था की है लेकिन ज़रूरतें इससे कहीं ज्यादा हैं। खेतों में खड़ी फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं और पशुओं के लिए चारे का संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीणों का दर्द है कि बारिश और बैराज से छोड़े गए पानी ने उनकी मेहनत और रोज़गार छीन लिया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस, प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें तैनात कर दी गई हैं।

Related Post

मुआवजा और मदद उपलब्ध

राहत व बचाव कार्य के लिए नाव और गोताखोर उपलब्ध कराए गए हैं। तटबंधों की निगरानी लगातार की जा रही है और जहां मिट्टी कटान से खतरा बढ़ा है वहां मरम्मत का काम कराया जा रहा है।प्रशासन की ओर से नदी किनारे बसे गांवों में मुनादी कराकर लोगों से सतर्क रहने और नदी के पास न जाने की अपील की गई है। बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची तैयार की जा रही है। फिलहाल 12 शरण स्थल बनाए गए हैं जहां भोजन और पानी की व्यवस्था की गई है। वहीं, पुश्तों पर शरण लेने वालों तक भी टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है। ग्रामीण उम्मीद लगाए बैठे हैं कि हालात जल्द सामान्य हों और सरकार उनकी स्थिति को समझते हुए मुआवजा और मदद उपलब्ध कराए।

मौत के मुंह से बाहर आए 272 यात्री! वरना हो…

Mohammad Nematullah
Published by Mohammad Nematullah

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025