अयोध्या में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, वाहनों के प्रवेश पर लगी पाबंदी, कड़ी सुरक्षा के बीच पंच कोसी परिक्रमा के लिए पहुंचे भक्त

Akshay Navmi 2025: रामनगरी अयोध्या में कार्तिक मास की अक्षय नवमी के अवसर पर लाखों श्रद्धालु 14 कोसी परिक्रमा के लिए श्रद्धालुओं पहुंचे थे. पर अभी भी पंच कोसी परिक्रमा जो 1 नवंबर, शनिवार को होनी है उसके लिए भी श्रद्धालु दूर-दूर से अयोध्या पहुंच रहे हैं. प्रसाशन ने भीड़ को देखते हुई सुरक्षा बढ़ा दी है और बुधवार को अयोध्या में दो पहिया वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है ताकि जाम की स्थिति उत्पन्न न हो.

Published by Shivi Bajpai

Akshay Navmi 2025: रामनगरी अयोध्या में अक्षय नवमी के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. ये भीड़ 14 कोसी परिक्रमा के लिए उमड़ रही है. 14 कोसी परिक्रमा 30 अक्टूबर गुरुवार को ब्रह्म मुहूर्त में हो चुकी है. जबकि पंचकोसी परिक्रमा 1 नवंबर को शनिवार के दिन सुबह 4 बजकर 4 मिनट से प्रारंभ होकर रविवार को आधी रात बाद 2 बजकर 57 मिनट तक चलेगी. इन परिक्रमा को करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. 

भक्तों के समूह ने मां सरयू में स्नान करने के बाद नागेश्वर नाथ महादेव का अभिषेक किया. इसके बाद हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में भी पूजा-अर्चना की. इसके चलते ही रामपथ, धर्मपथ, भक्तिपथ और श्रीराम जन्मभूमि पथ पर रहेगी भारी भीड़. 

कुछ श्रद्धालुओं ने मुहूर्त के भ्रम में बुधवार दिन में ही तो कुछ उत्साहित श्रद्धालुओं देर रात परिक्रमा प्रारंभ कर दी. सुबह से ही करीब 42 किमी. लंबे परिक्रमा पथ पर जगह-जगह श्रद्धालुओं का जत्था दिखाई दे रहा था. देर रात तक यह क्रम जन सैलाब में बदल गया. सरयू घाट, वासुदेव घाट, मौनी बाबा की छावनी, दर्शननगर, अचारी का सगरा, जनौरा, नाका, मोदहा, सहादतगंज, गुप्तार घाट, जमथरा, साकेत सदन, राजघाट आदि प्रमुख स्थानों पर श्रद्धालुओं ने परिक्रमा पथ की रज को माथे पर लगाकर लोगों ने परिक्रमा प्रारंभ की. नंगे पैर व रामधुन गाते हुए मगन श्रद्धालुओं के चलते परिक्रमा पथ भक्ति व आस्था का अद्भुत संगम बन गया.

Related Post

भीड़ प्रबंधन के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं

अयोध्या में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यातायात पुलिस ने बुधवार दोपहर बाद ही से अयोध्या धाम की सीमा को सील कर दिया था. अयोध्या में प्रवेश के सभी मार्गों पर लगी बेरिकेडिंग भी गिरा दी गई व बाहरी दो व चार पहिया वाहन का प्रवेश बंद कर दिया गया है. रात 10 बजे से हाइवे को भी सील कर दिया गया है. 

अधिकारी वा कर्मियों ने मोर्चा संभाला है

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते परिक्रमा मेले को पांच जोन और 32 सेक्टरों में विभाजित किया गया है. इसके साथ ही हर जोन में एक एएसपी स्तर का व सेक्टर डीएसपी स्तर के अधिकारी की तैनाती की गई है. इसके अलावा पूरे मेला क्षेत्र में लगे सीसीटीवी के साथ ड्रोन कैमरों से भी निगरानी शुरू कर दी गई है. मंडलायुक्त राजेश कुमार, आईजी प्रवीण कुमार, डीएम निखिल टीकाराम फुंडे व एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने बुधवार को परिक्रमा पथ पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया.

मेला नियंत्रण कक्ष को किया गया सक्रिय

राम की पैड़ी स्थिति सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में मेला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. यहां पर 6 वरिष्ठ अधिकारी और तीन सहयोगी अधिकारियों को तैनात किया गया है. तो तीन शिफ्ट में डूयटी करके निगरानी करेंगे. मेले को लेकर सारी जरूरी तैयारियां कर ली गई हैं. 

Shivi Bajpai
Published by Shivi Bajpai

Recent Posts

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025