Categories: टेक - ऑटो

गीजर को 24 घंटे तक चालू रहने से क्या होता है? जान लीजिए हकीकत, कर लेंगे तौबा

कई लोग गीजर को कुछ मिनटों के लिए ऑन करते हैं और फिर बंद कर देते हैं. लेकिन बहुत से लोग भूलवश या सुविधा के लिए गीजर को घंटों तक चालू छोड़ देते हैं. ऐसा करना न सिर्फ बिजली की बर्बादी है, बल्कि सेफ्टी के लिहाज से भी बहुत ख़तरनाक साबित हो सकता है.

Published by Renu chouhan

सर्दियों में लगभग हर घर में गीजर का इस्तेमाल होता है ताकि नहाने या काम के लिए गर्म पानी मिल सके. कई लोग गीजर को कुछ मिनटों के लिए ऑन करते हैं और फिर बंद कर देते हैं. लेकिन बहुत से लोग भूलवश या सुविधा के लिए गीजर को घंटों तक चालू छोड़ देते हैं. ऐसा करना न सिर्फ बिजली की बर्बादी है, बल्कि सेफ्टी के लिहाज से भी बहुत ख़तरनाक साबित हो सकता है.

बिजली का ज़्यादा इस्तेमाल और बिल में इजाफा
अगर गीजर 24 घंटे चालू रखा जाए तो वह बार-बार पानी को गर्म करता रहता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि टैंक में रखा गर्म पानी धीरे-धीरे ठंडा होने लगता है और गीजर फिर से चालू होकर उसे गर्म करता है. इस प्रक्रिया से बिजली का लगातार इस्तेमाल होता रहता है और आपका बिजली बिल कई गुना बढ़ सकता है. मतलब — भले ही आप गर्म पानी इस्तेमाल न कर रहे हों, फिर भी बिजली वेस्ट होती रहती है.

ओवरहीटिंग और करंट लगने का खतरा
गीजर लगातार चलने से ओवरहीट हो सकता है. इससे न केवल गीजर खराब हो सकता है, बल्कि करंट लगने या आग लगने का खतरा भी बढ़ जाता है. अगर कभी गीजर का वाल्व या वायरिंग खराब हो जाए, तो पानी का रिसाव हो सकता है और पूरा बाथरूम बिजली के संपर्क में आने से जानलेवा बन सकता है. इसलिए सेफ्टी के लिए गीजर को लंबे समय तक ऑन रखना बहुत खतरनाक है.

गीजर जल्दी खराब हो सकता है
गीजर के अंदर कई पार्ट्स होते हैं जैसे — हीटर, थर्मोस्टेट, और वाल्व. जब गीजर लगातार ऑन रहता है, तो ये पार्ट्स बिना रुके काम करते रहते हैं. इससे इनकी लाइफ कम हो जाती है और गीजर जल्दी खराब हो सकता है. इसके बाद मरम्मत पर अतिरिक्त खर्च आता है और कई बार नया गीजर खरीदना भी पड़ सकता है.

गीजर ब्लास्ट का खतरा
कुछ मामलों में लगातार गर्मी और प्रेशर बढ़ने के कारण गीजर ब्लास्ट भी हो सकता है. अगर सेफ्टी वाल्व या थर्मोस्टेट सही से काम न करें, तो प्रेशर इतना बढ़ सकता है कि टैंक फट जाए. यह हादसा बेहद खतरनाक होता है और घर में भारी नुकसान कर सकता है. हालांकि, अब कुछ मॉडर्न गीजर में auto cut सिस्टम आता है जो एक सीमा तक पानी गर्म होने के बाद खुद बंद हो जाता है, लेकिन उसमें भी बिजली की खपत ज्यादा रहती है.

गीजर को सुरक्षित तरीके से कैसे चलाएं
गीजर को तभी चालू करें जब आपको गर्म पानी की जरूरत हो. नहाने के बाद तुरंत बंद कर दें. अगर आप घर से लंबे समय के लिए बाहर जा रहे हैं, तो गीजर का प्लग भी निकाल दें. चाहें तो एक टाइमर लगा सकते हैं जो गीजर को निर्धारित समय पर चालू और बंद कर दे. महीने में एक बार गीजर की जांच जरूर करवाएं ताकि कोई छोटी दिक्कत बड़ी समस्या न बने. इससे न केवल बिजली बचेगी, बल्कि गीजर भी सालों तक सही चलेगा.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025