Categories: टेक - ऑटो

चीन में नहीं चलते Google और WhatsApp! जानिए कौन से ऐप्स चलाते हैं वहां के लोग

चीन में ये सारे पॉपुलर ऐप्स बैन हैं. वहां के लोग अपने देसी और एडवांस वर्जन इस्तेमाल करते हैं, जो न केवल पॉपुलर हैं बल्कि दुनिया के बाकी ऐप्स को कड़ी टक्कर देते हैं.चीन ने विदेशी ऐप्स को रोककर खुद की टेक्नोलॉजी पर भरोसा जताया है.

Published by Renu chouhan

आज के डिजिटल जमाने में हम WhatsApp, Google, Facebook, Instagram या UPI के बिना ज़िंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकते. लेकिन चीन में ये सारे पॉपुलर ऐप्स बैन हैं. वहां के लोग अपने देसी और एडवांस वर्जन इस्तेमाल करते हैं, जो न केवल पॉपुलर हैं बल्कि दुनिया के बाकी ऐप्स को कड़ी टक्कर देते हैं.चीन ने विदेशी ऐप्स को रोककर खुद की टेक्नोलॉजी पर भरोसा जताया है — और यही वजह है कि वहां WeChat, Baidu, Douyin और Alipay जैसे ऐप्स करोड़ों लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुके हैं.

WhatsApp की जगह WeChat — एक सुपर ऐप
भारत में जहां मैसेजिंग के लिए WhatsApp चलता है, वहीं चीन में WeChat सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है. यह सिर्फ चैटिंग ऐप नहीं बल्कि एक “सुपर ऐप” है. इसमें मैसेजिंग, वीडियो कॉल, पेमेंट, टिकट बुकिंग, बैंकिंग और यहां तक कि मिनी गेम्स जैसे ढेरों फीचर्स हैं. लोग WeChat से बिल भरते हैं, ऑफिस कम्युनिकेशन करते हैं और यहां तक कि शॉपिंग और ट्रांजैक्शन तक इसी से करते हैं. यानी एक ऐप में पूरी डिजिटल दुनिया.

TikTok नहीं, चीन में Douyin
TikTok का नाम तो सबने सुना होगा, लेकिन चीन में इसी ऐप को Douyin कहा जाता है. यह चीन का सबसे बड़ा शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म है जहां यूजर्स म्यूजिक, फिल्टर और इफेक्ट्स के साथ वीडियो बनाते हैं. Douyin अब सिर्फ मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म भी बन चुका है, जहां से यूजर्स प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं.

Amazon की जगह Xiaohongshu — महिलाओं का फेवरेट ऐप
भारत में जहां Amazon या Meesho जैसे ऐप्स से शॉपिंग होती है, चीन में Xiaohongshu (शाओहोंगशू) ऐप का इस्तेमाल किया जाता है. यह ऐप सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स का शानदार मिश्रण है. यहां लोग फैशन, ब्यूटी, ट्रैवल और लाइफस्टाइल से जुड़ी पोस्ट डालते हैं और दूसरे यूजर्स वही प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. यह ऐप महिलाओं के बीच सबसे ज्यादा पॉपुलर है और इसे चीन का “महिला इंस्टाग्राम + अमेज़न” कहा जाता है.

Related Post

UPI की जगह Alipay — चीन की कैशलेस इकॉनॉमी की रीढ़
भारत में जहां हर कोई UPI का इस्तेमाल करता है, वहीं चीन में Alipay का बोलबाला है. यह अलीबाबा ग्रुप का ऐप है जो देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट सर्विस देता है. Alipay से लोग दुकान पर पेमेंट, टैक्सी बुकिंग, बिल भरने और पैसे ट्रांसफर करने तक का काम सेकंडों में करते हैं. इसे चीन की कैशलेस इकोनॉमी की रीढ़ कहा जाता है.

Amazon जैसा Taobao ऐप
चीन में Taobao ऐप को Amazon या Flipkart जैसा माना जाता है. यह भी अलीबाबा ग्रुप की कंपनी है, जहां छोटे व्यापारी अपने प्रोडक्ट्स बेचते हैं. यहां पर कपड़े, गैजेट्स, घरेलू सामान और इलेक्ट्रॉनिक्स सब कुछ बेहद सस्ते दामों में मिलता है. Taobao की खासियत है — किफायती कीमतें और लगातार ऑफर्स, जिसके कारण यह हर घर में पॉपुलर है.

Google की जगह Baidu — चीन का सर्च इंजन
Baidu को चीन का Google कहा जाता है. यह सर्च इंजन होने के साथ-साथ मैप्स, ट्रांसलेशन, न्यूज, वीडियो और AI चैट सर्विसेज भी देता है. Baidu की खास बात यह है कि इसमें एडवांस फीचर्स मौजूद हैं, जैसे — रेड लाइट पर कितना समय बचा है, यह भी मैप में दिख जाता है. यह चीन की टेक्नोलॉजी आत्मनिर्भरता का प्रतीक है.

Swiggy-Zomato की जगह Meituan ऐप
चीन में Meituan ऐप का इस्तेमाल खाने का ऑर्डर देने, होटल बुक करने और ट्रैवल टिकट खरीदने के लिए किया जाता है. इसे आप Swiggy, Zomato और MakeMyTrip का कॉम्बो वर्जन मान सकते हैं. इस ऐप से मूवी टिकट बुकिंग तक की सुविधा मिलती है. Meituan चीन की डिजिटल लाइफ का एक अहम हिस्सा है, जो लोगों की रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करता है.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026