Categories: टेक - ऑटो

TVS ला रहा है दुनिया का पहला CNG स्कूटर, जानिए कब लग सकता है आपके हाथ

TVS Jupiter CNG: जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. जल्द ही भारत में CNG स्कूटर भी मिलने लगेगा. ये दुनिया का पहला CNG स्कूटर होगा. साल 2025 में हुए मोबिलिटी एक्सपो में इस स्कूटर को कॉन्सेप्ट के तौर पर दिखाया गया था.

Published by Renu chouhan

TVS Jupiter CNG: जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा. जल्द ही भारत में CNG स्कूटर भी मिलने लगेगा. ये दुनिया का पहला CNG स्कूटर होगा. साल 2025 में हुए मोबिलिटी एक्सपो में इस स्कूटर को कॉन्सेप्ट के तौर पर दिखाया गया था.

कौन ला रहा है स्कूटर?
दुनिया का ये पहला CNG स्कूटर सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी यानी TVS ला रही है. इस स्कूटर का नाम होगा TVS Jupiter CNG. 

जबरदस्त माइलेज 
कंपनी की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि ये CNG स्कूटर 226 किलोमीटर का जबरदस्त माइलेज देगा. ये बात अपने आप में काफी खास है क्योंकि अभी तक कोई स्कूटर इतना माइलेज नहीं दे पाया है.

लॉन्च डेट
दुनिया का ये पहला TVS Jupiter CNG स्कूटर साल 2026 दीवाली से पहले मार्केट में आने की उम्मीद है. 

Related Post

TVS Jupiter CNG स्कूटर का डिज़ाइन
इस स्कूटर में CNG टैंक सीट के नीचे होने वाला है, जिस वजह से बूट स्पेस थोड़ा कम हो जाएगा. और हर बार CNG भरवाने के लिए आपको स्कूटर की सीट खोलनी पड़ेगी. ये CNG टैंक 1.4 किलोग्राम का होने वाला है, और 1 किलो CNG में ये स्कूटर 84 किलोमीटर तक चलने वाला है.

इसी के साथ बता दें कि ये CNG कार की ही तरह बायो-फ्यूल टेक्नोलॉजी पर चलने वाला है. यानी ये CNG के साथ-साथ पेट्रोल पर भी चल सकेगा. क्योंकि CNG टैंक के अलावा इसमें 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी है. ये पेट्रोल फ्लोरबोर्ड में लगा हुआ होगा. 

TVS Jupiter CNG का इंजन 
इस स्टूकर में 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 7.1 bhp की वपावर और 9.4Nm का टॉर्क देगा. इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। डिजाइन और टेक्नोलॉजी के मामले में यह CNG स्कूटर सामान्य जूपिटर स्कूटर की तरह ही होगा, लेकिन इसमें सीएनजी की बैजिंग (लोगो) लगी होगी।
 
अब TVS Jupiter CNG किन कलर्स और बॉडी ग्राफिक्स के साथ आने वाला है, ये तो लॉन्च के वक्त ही पता चलेगा. 

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Panchak 2026: आज रात से पंचक शुरू जानें कब तक रहेंगे पंचक, इन कामों से रहें दूर वरना हो सकता है नुकसान

Panchak 2026: हिंदू धर्म में पंचक को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. पंचक का नाम…

January 20, 2026

भोजपुरी गाने पर अश्लीलता! देवरिया के छात्रों ने फ्रेशर पार्टी में की हद पार, डांस का Viral Video

Bhojpuri Dance Video: सोशल मीडिया पर हर रोज कई  ऐसी वीडियो वायरल होती हैं जिनपर…

January 20, 2026