Categories: टेक - ऑटो

लाखों लोग यूज करते हैं ये सेम Password, चुटकियों में हैक हो जाएगा अकाउंट, अभी चेक कर लें लिस्ट

Internet Most Common Leak Passwords: 2025 में करोड़ों यूजर्स कमजोर पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे हैं. टॉप पासवर्ड्स में 123456, password, और admin शामिल हैं. लंबा और मजबूत पासवर्ड सुरक्षा के लिए जरूरी है.

Published by sanskritij jaipuria

Top 10 Most Used Passwords: इंटरनेट पर इस साल सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए गए पासवर्ड्स की लिस्ट लीक हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में करोड़ों लोग अब भी बेहद कमजोर पासवर्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि टॉप 1000 पासवर्ड में से करीब 25% केवल नंबर से बने थे. साइबर सुरक्षा के बार-बार चेतावनी देने के बावजूद लोग पासवर्ड को आसान और अनुमान लगाने योग्य रख रहे हैं.

Comparitech की नई रिपोर्ट में बताया गया है कि इस साल लीक हुए 2 अरब से ज्यादा यूजर्स के डेटा का विश्लेषण किया गया. इसके नतीजे हैरान करने वाले और चिंताजनक दोनों हैं. टॉप पासवर्ड फिर से वही निकला जिसे अक्सर इस्तेमाल किया जाता है- 123456.

टॉप 10 पासवर्ड

सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुए पासवर्ड इस प्रकार हैं:

1. 123456
2. 12345678
3. 123456789
4. admin
5. 1234
6. Aa123456
7. 12345
8. password
9. 123
10. 1234567890

इन 10 पासवर्ड्स का इस्तेमाल लाखों यूजर्स ने किया. रिपोर्ट में ये भी सामने आया कि लोग अब भी बहुत साधारण और अनुमान लगाने योग्य पासवर्ड चुनते हैं.

Related Post

विश्लेषण के चौंकाने वाले नतीजे

टॉप 1000 पासवर्ड्स के विश्लेषण में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. इनमें से लगभग एक चौथाई पासवर्ड केवल नंबर से बने थे. करीब 38.6% पासवर्ड में 123 इस्तेमाल हुआ था. केवल 4% यूजर्स ने पासवर्ड को अलग और क्रिएटिव तरीके से लिखा. लगभग 2.7% पासवर्ड में admin शामिल था. इसके अलावा, qwerty और welcome जैसे सामान्य शब्द भी काफी बार इस्तेमाल हुए.

गेमिंग और देश के नाम वाले पासवर्ड

विशेष रूप से गेमिंग यूजर्स में देखा गया कि Minecraft पासवर्ड में 90 हजार बार इस्तेमाल हुआ. यह टॉप 100 पासवर्ड्स में शामिल हो गया. वहीं India@123 पासवर्ड ने 53वां स्थान पाया.

पासवर्ड सेफटी के लिए सलाह

विशेषज्ञों के अनुसार, पासवर्ड कम से कम 12 अक्षरों का होना चाहिए. लंबा पासवर्ड होने पर उसे हैक करना मुश्किल हो जाता है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक, 65.8% पासवर्ड 12 अक्षरों से भी कम लंबे थे, यदि आपने इनमें से कोई पासवर्ड इस्तेमाल किया है तो इसे तुरंत बदल देना चाहिए, नहीं तो भविष्य में आपकी सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.

 

sanskritij jaipuria

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026