Categories: टेक - ऑटो

मर-मर के चल रहा है Wi fi, तुरंत बदल लें DNS की सेटिंग, रॉकेट की तरह चलेगा इंटरनेट

How to Increase Wifi Speed: अक्सर जब लोगों का wifi काम करना बंद कर देता है तो लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है DNS को बदलने से नेट तेज चलने लगता है. आइए जानते हैं DNS के बारे में सब कुछ-

Published by sanskritij jaipuria

What is DNS: आजकल अगर WiFi स्लो हो जाए, तो लोग तरह-तरह के उपाय आजमाने लगते हैं. कोई राउटर की जगह बदल देता है, तो कोई उसके एंटीना पर फॉइल लपेट देता है. लेकिन असल में इंटरनेट की स्पीड बढ़ाने का असरदार तरीका इन सब जुगाड़ों से नहीं, बल्कि DNS सेटिंग्स बदलने से होता है. चलिए जानते हैं कि DNS क्या होता है, ये कैसे काम करता है और इसे बदलने से इंटरनेट स्पीड क्यों बढ़ जाती है.

DNS क्या होता है?

DNS का पूरा नाम Domain Name System है. इसे आप इंटरनेट की फोनबुक भी कह सकते हैं. जब हम किसी वेबसाइट का नाम टाइप करते हैं जैसे youtube.com तो हमारा डिवाइस उस नाम को नहीं समझता. डिवाइस केवल IP एड्रेस समझता है, जो अंकों में होता है (जैसे 142.250.190.78). हर वेबसाइट का अलग IP एड्रेस होता है, जिसे याद रखना मुश्किल होता है. यहां DNS काम आता है ये वेबसाइट के नाम को उसके IP एड्रेस में बदल देता है, ताकि ब्राउजर सही सर्वर से कनेक्ट होकर वेबसाइट खोल सके.

DNS बदलने से इंटरनेट तेज क्यों होता है?

जब आप किसी वेबसाइट को खोलते हैं, तो आपका डिवाइस DNS से पूछता है कि इस वेबसाइट का पता क्या है? अगर आपका DNS धीमा है या दूर के सर्वर से जुड़ा है, तो ये जवाब देने में ज्यादा समय लेगा. वहीं अगर आप किसी तेज DNS सर्वर का इस्तेमाल करते हैं, तो वेबसाइट का IP एड्रेस जल्दी मिल जाता है और वेबसाइट जल्दी खुलती है. इसका मतलब ये है कि DNS बदलने से पेज लोड होने का समय घट जाता है और इंटरनेट तेज हो जाता है.

कैसे पहचानें फास्ट DNS?

हर जगह के लिए तेज DNS अलग हो सकता है. आप कुछ ऑनलाइन टूल्स की मदद से ये पता लगा सकते हैं कि आपके इलाके में कौन सा DNS सबसे तेज है. उदाहरण के लिए, वेबसाइट dnsspeedtest.online पर जाकर आप अपने इंटरनेट कनेक्शन के लिए सबसे फास्ट DNS सर्वर की जांच कर सकते हैं.

फोन में DNS सेटिंग कैसे बदलें?

1. अपने मोबाइल की सेटिंग्स में जाएं.
2. WiFi पर टैप करें और जो नेटवर्क कनेक्टेड है, उसे चुनें.
3. IP Settings में जाकर Static चुनें.
4. अब DNS 1 और DNS 2 में नया DNS एड्रेस डालें.

    उदाहरण: Google DNS – 8.8.8.8 और 8.8.4.4
5. इसे सेव करें और WiFi को दोबारा कनेक्ट करें.

अब आपका इंटरनेट पहले से तेज महसूस होगा.

राउटर में DNS सेटिंग कैसे बदलें?

1. ब्राउजर में राउटर का IP डालें- जैसे 192.168.0.1 या 192.168.1.1.
2. लॉगइन करें और Network Settings या Internet/WAN/DNS सेक्शन में जाएं.
3. वहां DNS Server का ऑप्शन मिलेगा.
4. DNS 1 और DNS 2 में फास्ट DNS के दोनों एड्रेस डालें.
5. सेटिंग्स सेव करें और राउटर रीस्टार्ट करें.

अब आपके WiFi से जुड़े सभी डिवाइस नए DNS के जरिए इंटरनेट चलाएंगे, जिससे स्पीड बेहतर होगी.

sanskritij jaipuria
Published by sanskritij jaipuria

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025