Categories: टेक - ऑटो

Samsung One UI 8 Rollout: अपडेट में मिलेंगे ऐसे फीचर्स, जो बदल देंगे आपके फोन का एक्सपीरियंस

Samsung: सैमसंग ने आधिकारिक रूप से अपना नया One UI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर दिया है, जो Android 16 पर आधारित है. इस अपडेट में एडवांस मल्टीमॉडल AI फीचर्स, ज्यादा पर्सनलाइजेशन और सुरक्षा के साथ-साथ यूजर्स के लिए नया और आसान एक्सपीरियंस जोड़ा गया है.

Published by Renu chouhan

सैमसंग ने आधिकारिक रूप से अपना नया One UI 8 ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च कर दिया है, जो Android 16 पर आधारित है. इस अपडेट में एडवांस मल्टीमॉडल AI फीचर्स, ज्यादा पर्सनलाइजेशन और सुरक्षा के साथ-साथ यूजर्स के लिए नया और आसान एक्सपीरियंस जोड़ा गया है. सबसे पहले यह अपडेट Galaxy S25 सीरीज के लिए आएगा. इसके बाद यह धीरे-धीरे Galaxy S24 सीरीज, Galaxy Z Fold6, Galaxy Z Flip6 और Galaxy S24 FE जैसे डिवाइस तक पहुंचाया जाएगा. साल के अंत तक कई और योग्य मॉडल्स में यह अपडेट मिलेगा.

पर्सनलाइजेशन और प्रोडक्टिविटी फीचर्स
One UI 8 को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह यूजर के रोजमर्रा के काम को आसान बनाए.
– Now Bar अब Galaxy Z Flip की FlexWindow पर ऐप एक्टिविटी और मीडिया प्लेयर की रियल-टाइम प्रोग्रेस दिखाता है. यह कई थर्ड-पार्टी ऐप्स के साथ भी इंटीग्रेटेड है.
– Now Brief रोजाना पर्सनलाइज्ड अपडेट देता है जैसे ट्रैफिक रिपोर्ट, रिमाइंडर्स और Samsung Moments. इसमें म्यूजिक और वीडियो रिकमेंडेशन भी मिलते हैं.

सुरक्षा और प्राइवेसी में बड़ा अपग्रेड
– Knox Enhanced Encrypted Protection (KEEP): यह फीचर हर ऐप के लिए अलग-अलग सुरक्षित स्टोरेज स्पेस बनाता है ताकि डेटा लीक न हो.
– Knox Matrix: अगर कोई डिवाइस रिस्क में है तो यह अपने आप सैमसंग अकाउंट से लॉगआउट कर देगा और बाकी डिवाइसेज पर भी अलर्ट भेजेगा.
– Secure Wi-Fi अपग्रेड: अब इसमें Post-Quantum Cryptography (PQC) का इस्तेमाल किया गया है, जिससे पब्लिक नेटवर्क पर भी प्राइवेसी सुरक्षित रहती है.

AI और वर्कफ्लो इंटीग्रेशन
– AI Results View: AI के रिजल्ट्स अब अलग Split View या Floating View में दिखेंगे, जिससे ओरिजिनल कंटेंट बाधित नहीं होगा.
– Multi Window: AI से बने टेक्स्ट और इमेज को आसानी से ड्रैग-ड्रॉप करके काम में इस्तेमाल किया जा सकता है.
– Gemini Live: Galaxy Z Flip की FlexWindow पर सीधे वॉयस सर्च की सुविधा देता है.
– Audio Eraser: वीडियो और ऑडियो से बैकग्राउंड शोर (जैसे हवा या ट्रैफिक) को एक क्लिक में हटाता है.

कस्टमाइजेशन और कम्युनिकेशन
– Customisable Clock: घड़ी का डिजाइन अब वॉलपेपर के हिसाब से अपने आप एडजस्ट हो जाता है. रंग, साइज और फॉन्ट को भी कस्टमाइज किया जा सकता है.
– FlexWindow Customisation: यूजर्स गैलरी से ऑटो-क्यूरेटेड वॉलपेपर चुन सकते हैं और इमोजी व बैकग्राउंड कलर्स बदलकर इसे पर्सनल टच दे सकते हैं.
– Portrait Studio: AI आपके पालतू जानवरों के चेहरे के एक्सप्रेशंस को कैप्चर करके आर्टिस्टिक पोर्ट्रेट बनाता है.
– Call Captions: कॉल के दौरान आवाज को तुरंत टेक्स्ट में बदल देता है, जिससे शोरगुल वाले माहौल में भी बातचीत आसान हो जाती है.
– Interpreter: अब सिर्फ बोलकर ही नहीं, बल्कि टाइप करके भी लाइव ट्रांसलेशन किया जा सकता है.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026