आज भारत में OTT (Over The Top) प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है. Ormax Media की नई रिपोर्ट के अनुसार, अब 60.12 करोड़ भारतीय लोग हर महीने कम से कम एक ऑनलाइन वीडियो देखते हैं. यह भारत की कुल आबादी का करीब 41.1% हिस्सा है. यह आंकड़ा दिखाता है कि मनोरंजन की दुनिया अब टीवी से ज्यादा इंटरनेट और मोबाइल पर शिफ्ट हो चुकी है.
OTT ऑडियंस की परिभाषा और ग्रोथ
रिपोर्ट में बताया गया है कि OTT ऑडियंस से मतलब उन लोगों से है, जिन्होंने पिछले एक महीने में कोई भी ऑनलाइन वीडियो (फ्री या पेड) देखा है. 2025 में OTT की ग्रोथ रेट करीब 10% रही है. यह 2023 और 2024 की तुलना में थोड़ी कम है, जब ग्रोथ रेट 13-14% तक पहुंच गई थी.
Paid Subscriptions की संख्या
भारत में Active Paid OTT Subscriptions यानी पेड OTT अकाउंट्स की संख्या लगभग 14.82 करोड़ बताई गई है. इसमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने टेलीकॉम कंपनियों या OTT एग्रीगेटर्स के पैकेज के जरिए सब्सक्रिप्शन लिया है. इसका मतलब है कि भारत के दर्शक अब केवल फ्री कंटेंट से संतुष्ट नहीं हैं, बल्कि पेड सर्विसेज की ओर भी तेजी से बढ़ रहे हैं.
Connected TV का बढ़ता क्रेज
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में अब 12.92 करोड़ लोग Connected TV (C-TV) का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका मतलब है कि देश में करीब 3.5 से 4 करोड़ घरों में Connected TV मौजूद है. यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 87% ज्यादा है. Connected TV की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता ने यह साबित कर दिया है कि भारत अब सिर्फ Mobile-First Market नहीं रह गया, बल्कि लोग बड़े स्क्रीन पर भी OTT का मजा लेना चाहते हैं.
रिपोर्ट का सर्वे और नतीजे
यह रिपोर्ट 15,600 लोगों पर किए गए सर्वे के आधार पर तैयार की गई है. इसमें शहरी और ग्रामीण दोनों इलाकों के लोग शामिल किए गए थे. सर्वे जून और जुलाई 2025 में किया गया था. नतीजे बताते हैं कि भारत में डिजिटल एंटरटेनमेंट अब हर उम्र और हर इलाके में लोकप्रिय हो चुका है.

