Categories: टेक - ऑटो

9000mAh बैटरी वाला फोन! OnePlus का ऐसा गेमिंग फोन आ रहा है जिसे देखकर बाकी ब्रांड्स की उड़ जाएगी नींद

चीन के Weibo प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, OnePlus इन फोन को Turbo ब्रांडिंग के साथ लॉन्च करेगा. यह फोन चीन में पहले पेश होंगे, हालांकि कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

Published by Renu chouhan

OnePlus एक बार फिर टेक वर्ल्ड में हलचल मचाने वाला है. कंपनी जल्द ही अपना OnePlus 15 भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. यह फोन कई अपग्रेड फीचर्स के साथ फ्लैगशिप कैटेगरी में उतरेगा. लेकिन यही नहीं- कंपनी दो नए गेमिंग स्मार्टफोन भी लाने वाली है, जिन्हें खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया जा रहा है. चीन के Weibo प्लेटफॉर्म पर लोकप्रिय टिप्स्टर Digital Chat Station के अनुसार, OnePlus इन फोन को Turbo ब्रांडिंग के साथ लॉन्च करेगा. यह फोन चीन में पहले पेश होंगे, हालांकि कंपनी की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

दमदार प्रोसेसर और डिस्प्ले की झलक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, OnePlus के नए Turbo गेमिंग फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया जाएगा. यह प्रोसेसर 8 Elite Gen 5 से थोड़ा कम पावरफुल है लेकिन फिर भी गेमिंग के लिए शानदार परफॉर्मेंस देगा. फोन में 1.5K AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz तक रहेगा- यानी गेमिंग और स्क्रॉलिंग का अनुभव बेहद स्मूथ होगा. साथ ही इसमें अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलने की उम्मीद है, जो सुरक्षा और स्पीड दोनों देगा.

बैटरी जो पावरबैंक को भूलने पर मजबूर कर दे
इस फोन की सबसे बड़ी खासियत होगी इसकी 9000mAh की विशाल बैटरी. यह अब तक किसी भी OnePlus फोन में दी गई सबसे बड़ी बैटरी होगी. कंपनी इस बार बैटरी बैकअप को लेकर कोई समझौता नहीं कर रही है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि OnePlus एक और गेमिंग फोन पर भी काम कर रहा है. इस दूसरे मॉडल में Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह फोन थोड़ा हल्का और किफायती वर्जन होगा.

Related Post

गेमर्स के लिए परफेक्ट कॉम्बो
गेमिंग की दुनिया में परफॉरमेंस और बैटरी दोनों ही मायने रखते हैं. OnePlus Turbo सीरीज़ इन दोनों जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है. लीक के मुताबिक, यह डिवाइस MediaTek Dimensity 8500 वाले स्मार्टफोन्स जैसे Redmi Turbo 5 और Realme Neo 8 को टक्कर देगा. इससे साफ है कि OnePlus अपने गेमिंग फैंस के लिए ऐसा स्मार्टफोन लाने वाला है जो बैटरी, डिस्प्ले और प्रोसेसिंग- तीनों में बेस्ट परफॉर्मेंस देगा.

कब होगा लॉन्च?
फिलहाल कंपनी ने लॉन्च डेट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स कहती हैं कि इन दोनों फोन का ग्लोबल लॉन्च 2026 की शुरुआत में हो सकता है. यानी भारतीय यूज़र्स को थोड़ी देर इंतज़ार करना पड़ेगा. यह भी साफ नहीं है कि OnePlus Turbo सीरीज़ भारत में लॉन्च होगी या नहीं, लेकिन अगर कंपनी ऐसा करती है, तो यह फोन गेमिंग सेगमेंट में क्रांति ला सकते हैं.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Rath Saptami 2026: जनवरी में इस दिन मनाई जाएगी रथ सप्तमी, जानें इस दिन का महत्व और शुभ मुहूर्त

Rath Saptami 2026: रथ सप्तमी का पर्व ग्रहों के राजा सूर्य देव को समर्पित है.…

January 20, 2026

Premanand Ji Maharaj: सच्ची भक्ति परिस्थिति बदलने से आती है या दृष्टि बदलने से, जानें प्रेमनंद जी महाराज से

Premanand Ji Maharaj: प्रेमानंद जी महाराज के अनमोल वचन लोगों को उनके जीवन के प्रेरित…

January 20, 2026