Nissan Motor India Pvt. Ltd. (NMIPL) ने अक्टूबर 2025 में कुल 9,675 यूनिट्स की बिक्री की है. यह सितंबर की तुलना में 45% की ज़बरदस्त मासिक बढ़त है. यह सफलता फेस्टिव सीजन की डिमांड और सरकार द्वारा की गई GST दरों में कटौती के चलते आई है. नवरात्रि, दशहरा और दीवाली के दौरान ग्राहकों में नई Nissan Magnite के लिए ज़बरदस्त उत्साह देखने को मिला.
घरेलू और एक्सपोर्ट सेल्स दोनों में बूम
कंपनी की घरेलू होलसेल सेल्स 2,402 यूनिट्स रहीं, जिनमें से ज्यादातर बिक्री नई Nissan Magnite की रही. वहीं एक्सपोर्ट में कंपनी ने 7,273 यूनिट्स भेजीं, जिससे Nissan India ने अपने ग्लोबल एक्सपोर्ट हब के दर्जे को और मज़बूत किया. हाल ही में कंपनी ने अपनी 12 लाखवीं गाड़ी एक्सपोर्ट करने का रिकॉर्ड बनाया, जो “Make in India, Make for the World” के विज़न को आगे बढ़ाता है.
Magnite बनी ग्राहकों की फेवरेट SUV
Nissan Motor India के मैनेजिंग डायरेक्टर सौरभ वत्सा ने कहा कि अक्टूबर महीना न सिर्फ Nissan के लिए बल्कि पूरी ऑटो इंडस्ट्री के लिए शानदार रहा. सरकार की GST रेशनलाइजेशन और फेस्टिव सेल्स ने कंपनी को बड़ा बूस्ट दिया. उन्होंने बताया कि Nissan Magnite, जो 5-स्टार GNCAP रेटिंग वाली SUV है और जिसमें 40 से ज़्यादा सेफ्टी फीचर्स हैं, ग्राहकों के बीच लगातार लोकप्रिय हो रही है. 10 साल की एक्सटेंडेड वॉरंटी और GST डिस्काउंट के साथ इसकी वैल्यू और भी बढ़ गई है.
Kuro Special Edition और Metallic Grey कलर का क्रेज
हाल ही में लॉन्च किए गए Nissan Magnite Kuro Special Edition और नए Metallic Grey कलर को लेकर ग्राहकों में काफी उत्साह देखने को मिला है. दोनों वेरिएंट्स को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके साथ ही कंपनी ने Magnite BR10 EZ-Shift (AMT) मॉडल के लिए CNG रेट्रोफिटमेंट प्रोग्राम भी बढ़ाया है, जिससे ग्राहकों को और ज़्यादा वैरायटी और वैल्यू मिल रही है.
डीलर इन्वेंट्री और रिटेल मोमेंटम में सुधार
Nissan India ने बताया कि कंपनी लगातार डीलर इन्वेंट्री को कम करने पर काम कर रही है ताकि फेस्टिव सीजन में बेहतर रिटेल मोमेंटम मिले. कंपनी का डीलर नेटवर्क तेजी से बढ़ रहा है और अब नए प्रोडक्ट लॉन्च की तैयारी चल रही है. इसमें सबसे चर्चित मॉडल हैं – 7-सीटर Nissan Tekton B-MPV और एक नया 7-सीटर C-SUV. डीलर पार्टनर इन लॉन्च को लेकर उत्साहित हैं और कंपनी को भरोसा है कि आने वाले महीनों में कस्टमर एंगेजमेंट और बढ़ेगा.
₹1 लाख तक सस्ती हुई Nissan Magnite
सरकार की GST रेट कटौती का पूरा फायदा Nissan ने ग्राहकों तक पहुंचाया है. कंपनी ने नई Nissan Magnite की कीमतों में ₹1 लाख तक की कमी की है. इस कदम से बिक्री में और तेजी आई है. Magnite Kuro Special Edition और Metallic Grey कलर की वजह से ग्राहकों में नई रुचि जागी है, और देशभर से इन मॉडल्स को लेकर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Nissan का Make in India विज़न
Nissan India की इस ग्रोथ ने फिर साबित किया है कि कंपनी भारत को अपने ग्लोबल प्रोडक्शन हब के रूप में और मज़बूत बना रही है. एक्सपोर्ट्स में लगातार वृद्धि के साथ Nissan India का “Make in India, Make for the World” मिशन अब और तेजी पकड़ रहा है.

