Categories: टेक - ऑटो

Netflix और Amazon दिखा रहे Ads, लेकिन Apple बोला- हमारे प्लेटफॉर्म पर नहीं चलेगा कोई विज्ञापन

Apple के सर्विस हेड Eddy Cue ने साफ़ कह दिया है कि Apple TV+ पर फिलहाल कोई Ads नहीं आने वाले. यह निर्णय Apple की उस पॉलिसी को दर्शाता है जिसमें वह अपने यूजर्स को क्लीन और बिना रुकावट वाला एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देना चाहता है.

Published by Renu chouhan

आज जब लगभग हर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स को विज्ञापनों (Ads) से भर रहा है, Apple TV+ ने एक बिल्कुल अलग रास्ता चुना है. Netflix, Amazon Prime Video, Disney+, और Peacock जैसे प्लेटफॉर्म अपने रेवेन्यू बढ़ाने के लिए Ads जोड़ रहे हैं, लेकिन Apple के सर्विस हेड Eddy Cue ने साफ़ कह दिया है कि Apple TV+ पर फिलहाल कोई Ads नहीं आने वाले. यह निर्णय Apple की उस पॉलिसी को दर्शाता है जिसमें वह अपने यूजर्स को क्लीन और बिना रुकावट वाला एंटरटेनमेंट एक्सपीरियंस देना चाहता है.

Eddy Cue का बयान– “हम चाहते हैं कि यूजर्स का मजा Ads से खराब न हो”
Screen International को दिए इंटरव्यू में जब Eddy Cue से पूछा गया कि क्या Apple TV+ एक Ad-supported plan लाने की सोच रहा है, तो उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया- “अभी ऐसा कुछ नहीं. मैं हमेशा के लिए ‘ना’ नहीं कहूंगा, लेकिन फिलहाल कोई प्लान नहीं है. अगर हम अपनी प्राइसिंग को आकर्षक रख सकते हैं, तो दर्शकों के लिए Ads से बचना बेहतर है.” उनका यह बयान साफ़ करता है कि Apple अभी भी अपने Premium Quality Experience पर भरोसा रखता है और दर्शकों को uninterrupted content देना चाहता है.

दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर शुरू हुआ ‘Pause Ads’ ट्रेंड
Netflix, Peacock और Warner Bros. Discovery जैसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अब ‘Pause Ads’ फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसमें जब कोई यूजर मूवी या शो को पॉज करता है, तब स्क्रीन पर एड दिखता है. Netflix के Ads कभी आधी स्क्रीन तो कभी पूरी स्क्रीन कवर कर लेते हैं, जबकि Disney+ ने “Pause+” नाम का फॉर्मेट लॉन्च किया है जिसमें इंटरएक्टिव ऑप्शन जैसे ट्रिविया या कूपन भी मिलते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये नए Ads पुराने pre-roll या mid-roll Ads की तुलना में ज्यादा यूजर एंगेजमेंट ला रहे हैं.

Apple TV+ बना अलग– बिना Ads का साफ-सुथरा अनुभव
Apple ने इन ट्रेंड्स से दूरी बनाई हुई है. Eddy Cue के बयान से साफ है कि कंपनी अपने Uninterrupted Viewing Experience को बनाए रखना चाहती है. हालांकि Apple ने अब तक अपने Subscriber Numbers नहीं बताए हैं, लेकिन Cue का कहना है कि Apple TV+ की ग्रोथ तेजी से बढ़ रही है, और लोग ज्यादा घंटे तक इसका कंटेंट देख रहे हैं. Apple का यह रुख यह दर्शाता है कि वह यूजर सैटिस्फैक्शन को रेवेन्यू से ऊपर रखता है.

Apple TV+ पर 2026 में हर हफ्ते नया शो
इस इंटरव्यू में Apple के कंटेंट हेड्स Zack Van Amburg और Jamie Erlicht ने बताया कि 2026 से हर हफ्ते एक नया ओरिजिनल शो रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा हिट सीरीज जैसे Ted Lasso और For All Mankind के नए सीजन भी आने वाले हैं. इससे पता चलता है कि Apple अब अपने कंटेंट पोर्टफोलियो को और मजबूत करने में जुटा है.

राइवल्स का रास्ता अलग- Amazon और Netflix दिखा रहे Ads
दूसरी ओर, Amazon Prime Video ने अपने स्टैंडर्ड प्लान में Ads जोड़ दिए हैं. अगर भारतीय यूजर्स को बिना Ads वाला अनुभव चाहिए, तो उन्हें ₹699 प्रति वर्ष या ₹129 प्रति माह अतिरिक्त खर्च करना होगा. वहीं, Netflix ने अब तक भारत में अपना सस्ता Ad-supported प्लान लॉन्च नहीं किया है, लेकिन वह भी जल्द ऐसा करने की योजना बना सकता है. इन सबके बीच Apple का फैसला इसे बाकी प्लेटफॉर्म्स से अलग बनाता है.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Dhurandhar के नेगेटिव कैंपेन पर भड़कीं यामी गौतम, कहा- राक्षस सबको काटेगा, इंडस्ट्री को दीमक…

Yami Gautam on Dhurandhar Controversy: रणवीर सिंह स्टारर खूब सारी कंट्रोवर्सी के बीच सिनेमाघरों में…

December 5, 2025

Parenting Tips: बच्चों को उल्टी दस्त आने पर क्या करें? पीडियाट्रिशियन ने बताया इसे ठीक करने का आसान तरीका

Parenting Tips: पीडियाट्रिशियन कहती हैं, जब बच्चे को उल्टी-दस्त, फीवर, स्टमक इंफेक्शन हो सकता है.…

December 5, 2025

Bride Groom and Friend Dance: दोस्त की शादी में दिल खोल कर नाचा शख्स, दूल्हा भी हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, Video वायरल

Bride Groom and Friend Dance At Wedding: पंजाबी शादी में दूल्हा, दुल्हन और दोस्त ने…

December 5, 2025

Guru Gochar 2025: गुरु मिथुन राशि में वक्री, इन राशियों को 1 जून तक देंगे लाभ

Guru Gochar 2025: गुरु देव बृहस्पति बुध की राशि मिथुन में आज यानि 5 दिसंबर…

December 5, 2025