Categories: टेक - ऑटो

90 लाख का ‘रोबोट डॉग’ अब बम स्क्वॉड का हिस्सा! जानें कैसे काम करता है Spot

अब यह रोबोट डॉग अमेरिका और कनाडा के 60 से ज्यादा बम स्क्वॉड और SWAT टीमों में शामिल हो चुका है. पांच साल में इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि पुलिस, रेस्क्यू टीम और हज़ार्ड ऑपरेशन टीमें इसे खतरनाक जगहों पर भेजने लगी हैं.

Published by Renu chouhan

Boston Dynamics का चार पैरों वाला रोबोट Spot सोशल मीडिया पर अपनी डांस वीडियो के लिए तो वायरल होता रहा है, लेकिन इसका असली काम काफी सीरियस है. वजन में यह एक जर्मन शेफर्ड जितना होता है और अब यह रोबोट डॉग अमेरिका और कनाडा के 60 से ज्यादा बम स्क्वॉड और SWAT टीमों में शामिल हो चुका है. पांच साल में इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि पुलिस, रेस्क्यू टीम और हज़ार्ड ऑपरेशन टीमें इसे खतरनाक जगहों पर भेजने लगी हैं. इस रोबोट की कीमत भी काफी ज्यादा है- करीब 90 लाख रुपये से लेकर 2 करोड़ रुपये तक, अगर आप एडवांस फीचर्स जोड़ दें.

Spot क्या-क्या कर सकता है?
Spot किसी साधारण रोबोट की तरह नहीं, बल्कि एक हाई-टेक मशीन है जो बेहद कठिन परिस्थितियों में भी काम कर सकती है. यह सीढ़ियां चढ़ सकता है, दरवाजे खोल सकता है और फिसलन वाली जगहों पर भी चल सकता है. इसके सॉफ्टवेयर अपडेट्स ने इसे और भी स्मार्ट बना दिया है. ऑपरेटर इसे एक टैबलेट जैसे कंसोल से कंट्रोल करते हैं. इसमें लगें कई कैमरे लाइव वीडियो दिखाते हैं और इसके सेंसर खुद-ब-खुद रास्ता पहचान कर बाधाओं से बचाते हैं.

मैसाचुसेट्स स्टेट पुलिस के एक अफसर ने एक घटना बताई, जहां Spot एक होस्टेज रेस्क्यू में बंदूकधारी के सामने पहुंचा. संदिग्ध व्यक्ति रोबोट को देखकर हैरान रह गया कि “यह कुत्ता क्या है?”- और Spot ने मिशन को सफल बनाया. यह सिर्फ क्राइम सीन ही नहीं, बल्कि केमिकल स्पिल, खतरनाक दुर्घटनाएं, हाज़ार्ड मैटेरियल ऑपरेशन जैसी जगहों पर भी भेजा जाता है, जहां इंसान की जान को जोखिम होता है.

दुनिया भर में 2000 से ज्यादा Spot रोबोट काम कर रहे हैं
Boston Dynamics के अनुसार, अभी दुनिया में लगभग 2,000 Spot यूनिट्स ऑपरेट हो रहे हैं. ज्यादातर इन्हें फैक्ट्री, यूटिलिटी कंपनियों और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन हाल के वर्षों में पुलिस और आपातकालीन सेवाओं में इसकी मांग तेजी से बढ़ी है. कंपनी के पॉलिसी हेड ब्रेंडन शुलमैन कहते हैं- “पुलिस और इमरजेंसी एजेंसियों से डिमांड में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गई है.”

रोबोट पुलिसिंग पर विवाद- क्या यह खतरा है?
हालांकि पुलिस में रोबोट का इस्तेमाल नया नहीं है- 1980 से बम स्क्वॉड रोबोट इस्तेमाल करते रहे हैं- लेकिन Spot की 4-पैरों वाली डिजाइन इसे ज्यादा ताकतवर बनाती है. प्रोफेसर रॉबिन मर्फी के अनुसार, इसकी फुर्ती और मोबिलिटी इसे पारंपरिक रोबोट्स से कहीं बेहतर बनाती है.

Related Post

फिर भी इसकी बढ़ती उपस्थिति कई सवाल और विवाद पैदा कर रही है.

– इसकी उंची कीमत पर लोगों को आपत्ति है
– इसका इस्तेमाल पुलिस को जनता से और दूर कर सकता है
– यह निगरानी और गोपनीयता पर खतरा बना सकता है

न्यूयॉर्क पुलिस ने इसे 2021 में सार्वजनिक विरोध के बाद रोक दिया था, लेकिन बाद में फिर इसे खरीदना शुरू किया.

EFF की बर्ल लिपटन कहती हैं- “यह असली कुत्ता नहीं, बल्कि एक पुलिस टेक्नोलॉजी है. इससे जुड़े नियम बहुत जरूरी हैं.” वॉशिंगटन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर रयान कैलो चेतावनी देते हैं-  “अगर पुलिस रोबोट का ज्यादा इस्तेमाल करेगी, तो लोगों के बीच उसकी छवि और गैर-मानवीय हो जाएगी. हमें संतुलन रखना होगा ताकि हम रोबोटिक पुलिस स्टेट में न बदल जाएं.”

Spot: इनोवेशन भी और विवाद भी
फिलहाल Spot एक तरह से विरोधाभास बन गया है- एक तरफ यह खतरनाक मिशनों में इंसानों की जान बचाता है, तो दूसरी तरफ यह पुलिसिंग में रोबोट बढ़ने की चिंता भी पैदा करता है. एक रोबोट जो कभी सिर्फ डांस करता था, ज आधुनिक पुलिसिंग की दुनिया में बड़े बदलाव की शुरुआत कर रहा है.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026