Categories: टेक - ऑटो

Instagram Map अब भारत में लॉन्च – अब देख सकेंगे आपके दोस्त कहां हैं, और क्या कर रहे हैं?

इंस्टाग्राम (Instagram) ने भारत में अपना नया “Instagram Map” फीचर लॉन्च कर दिया है. यह फीचर पहले अगस्त 2025 में अमेरिका और कनाडा में शुरू किया गया था. अब भारत में इसे बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल्स के साथ पेश किया गया है, जिससे यूज़र्स अपनी लोकेशन शेयरिंग पर पूरा कंट्रोल रख सकेंगे.

Published by Renu chouhan

इंस्टाग्राम (Instagram) ने भारत में अपना नया “Instagram Map” फीचर लॉन्च कर दिया है. यह फीचर पहले अगस्त 2025 में अमेरिका और कनाडा में शुरू किया गया था. अब भारत में इसे बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल्स के साथ पेश किया गया है, जिससे यूज़र्स अपनी लोकेशन शेयरिंग पर पूरा कंट्रोल रख सकेंगे.

क्या है Instagram Map फीचर?
इंस्टाग्राम का यह नया मैप फीचर काफी हद तक Snapchat के Snap Map जैसा है. इसमें यूज़र अपने लास्ट एक्टिव लोकेशन (Last Active Location) को केवल कुछ चुनिंदा दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं. अगर चाहें तो इस फीचर को कभी भी बंद भी किया जा सकता है.

इस फीचर की मदद से आप यह भी देख पाएंगे कि आपके दोस्त या फेवरेट क्रिएटर्स किस जगह से स्टोरी, पोस्ट या रील डाल रहे हैं. यानी आप अपने आसपास या किसी खास जगह पर क्या नया ट्रेंड चल रहा है, यह आसानी से जान सकेंगे.

यह फीचर अब भारत में Android और iOS दोनों यूज़र्स के लिए उपलब्ध है. अगर कोई यूज़र अपनी लोकेशन शेयर नहीं करना चाहता, तो वह अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर Instagram की लोकेशन परमिशन बंद कर सकता है.

बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल्स :-

1. इंस्टाग्राम ने इस फीचर को भारत में लॉन्च करते समय यूज़र की सुरक्षा और प्राइवेसी को सबसे ज्यादा अहमियत दी है.

2. यूज़र अब यह तय कर सकते हैं कि वे अपनी लोकेशन किन लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं.

3. चाहें तो किसी विशेष एरिया के लिए लोकेशन शेयरिंग को ब्लॉक कर सकते हैं या फिर इसे पूरी तरह बंद भी कर सकते हैं.

खास बात यह है कि टीन्स (Teenagers) के लिए बनाए गए Supervised Accounts में, अगर लोकेशन शेयरिंग ऑन की जाती है तो पेरेंट्स को नोटिफिकेशन मिल जाता है और वे परमिशन को मैनेज भी कर सकते हैं.

Related Post

मैप पर दिखाई देने वाला कंटेंट केवल 24 घंटे तक विज़िबल रहता है और इसे DM इनबॉक्स आइकन से एक्सेस किया जा सकता है.

नए अपडेट्स और सुधार

इंस्टाग्राम ने भारत में फीचर लॉन्च करते समय कई नए सुधार भी जोड़े हैं ताकि यूज़र्स को भ्रम न हो और प्राइवेसी बेहतर बनी रहे:-

Persistent Indicator – अब मैप के ऊपर एक स्थायी इंडिकेटर दिखेगा जो बताएगा कि लोकेशन शेयरिंग ऑन है या ऑफ.

Notes Tray Indicator – नोट्स ट्रे में प्रोफाइल फोटो के नीचे एक छोटा संकेत दिखेगा, जिससे पता चलेगा कि लोकेशन शेयर नहीं की जा रही है.

Tag Confusion का हल – पहले कई यूज़र्स को लगता था कि किसी पोस्ट पर लोकेशन टैग करने का मतलब है कि वे अपनी लाइव लोकेशन शेयर कर रहे हैं. इंस्टाग्राम ने इसे स्पष्ट किया है और अब प्रोफाइल फोटो कंटेंट पर नहीं दिखेगी, जिससे यह भ्रम खत्म हो गया है.

Educational Reminder और Preview – अब इंस्टाग्राम यूज़र्स को यह रिमाइंडर देगा कि अगर वे किसी पोस्ट या रील में लोकेशन टैग करते हैं, तो वह कंटेंट मैप पर दिखेगा.
साथ ही, एक प्रिव्यू फीचर भी जोड़ा गया है, जिससे यूज़र पहले से देख सकेंगे कि उनका कंटेंट मैप पर कैसा दिखेगा.

क्यों खास है यह फीचर?
यह फीचर इंस्टाग्राम को सिर्फ फोटो-शेयरिंग ऐप नहीं बल्कि एक लोकेशन-आधारित सोशल एक्सपीरियंस प्लेटफॉर्म बना रहा है. अब यूज़र अपने दोस्तों के करीब महसूस कर सकेंगे और अपने आसपास के लोकल ट्रेंड्स, ईवेंट्स या हॉट स्पॉट्स को एक्सप्लोर कर पाएंगे.

Renu chouhan

Recent Posts

Khushi Mukherjee Controversy: 100 करोड़ रुपये के मानहानि मामले पर खुशी मुखर्जी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ गलत मंशा नहीं..!

Khushi Mukherjee Controversy: सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद पर अब खुशी मुखर्जी ने चुप्पी…

January 20, 2026

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026