Categories: टेक - ऑटो

18 साल का अनुभव, IIT की डिग्री… फिर भी बेरोजगार! इस कहानी को पढ़कर डर जाएंगे Gen Z

Reddit पर सामने आया, जहां u/pela_peli नाम के यूजर ने अपनी दर्दभरी कहानी साझा की. IIT से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने 18 साल तक अलग-अलग इंडस्ट्रीज में काम किया और नई तकनीकों को लागू किया. उस समय उनकी लाइफ काफी स्टेबल थी और वे 70 लाख रुपये सालाना कमा रहे थे.

Published by Renu chouhan

भारत में IIT को सबसे बड़ी इंजीनियरिंग संस्थान माना जाता है. लाखों छात्र हर साल इसके एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करते हैं, ताकि उन्हें बेहतर करियर और शानदार जॉब मिल सके. लेकिन कभी-कभी इतना सब कुछ हासिल करने के बाद भी जिंदगी मुश्किल मोड़ ले लेती है. ऐसा ही एक मामला Reddit पर सामने आया, जहां u/pela_peli नाम के यूजर ने अपनी दर्दभरी कहानी साझा की. IIT से पढ़ाई करने के बाद उन्होंने 18 साल तक अलग-अलग इंडस्ट्रीज में काम किया और नई तकनीकों को लागू किया. उस समय उनकी लाइफ काफी स्टेबल थी और वे 70 लाख रुपये सालाना कमा रहे थे.

70 LPA कमाने वाला इंजीनियर एक झटके में बेरोजगार
यूजर ने बताया कि सब ठीक चल रहा था, लेकिन अचानक उनकी कंपनी—जो Nifty50 में शामिल है—ने restructuring की वजह से उन्हें नौकरी से निकाल दिया. उन्होंने लिखा, “सात महीने पहले मेरी सैलरी 70 LPA थी, और अब मैं जीरो पर वापस आ गया हूं.” सबसे बड़ी चिंता यह थी कि उनकी सेविंग्स तेजी से खत्म हो रही थीं और अब सिर्फ 2 महीने का पैसा बचा था. नौकरी जाने का समय इतना खराब था कि उन्होंने हाल ही में नया घर खरीदा था, लेकिन EMI भरने की क्षमता न होने के कारण उसे किराए पर देना पड़ा.

18 साल का अनुभव और IIT की डिग्री भी काम नहीं आ रही
इतना अनुभव और IIT की डिग्री होने के बाद आमतौर पर लोग मानते हैं कि जॉब मिलना मुश्किल नहीं होगा. लेकिन असलियत बिल्कुल उलट निकली. यूजर ने लिखा कि पिछले 7 महीनों में उन्हें सिर्फ कुछ कंसल्टेंट कॉल्स और सिर्फ 2 इंटरव्यू ही मिले. उन्होंने LinkedIn जैसी प्रीमियम सर्विसेज का इस्तेमाल भी किया, लेकिन कोई खास फायदा नहीं हुआ. मजबूरी इतनी बढ़ गई कि वह अपनी पुरानी 70 LPA सैलरी से कम पर भी काम करने को तैयार हैं, पर कॉल तक नहीं आ रहा. उन्होंने लिखा, “सब कुछ बिखर रहा है, उम्मीद खत्म हो चुकी है.”

Related Post

इंटरनेट पर लोगों की सहानुभूति और हकीकत की चर्चा
यह कहानी Reddit से निकलकर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. IITian और एजुकेशन कंसल्टेंट रवि हंडा ने इसे X पर शेयर किया और बताया कि IIT के बारे में लोगों की उम्मीदें और वास्तविकता में बड़ा अंतर है. उन्होंने लिखा, “लोग सोचते हैं कि IITians 15-20 साल के अनुभव के बाद 80 LPA कमाते हैं. सच यह है कि ज्यादातर ऐसा नहीं होता.” कई लोगों ने इस पोस्ट पर लिखा कि मौजूदा IT सेक्टर की हालत बहुत खराब है और निकट भविष्य में सुधार की संभावना भी कम है. कुछ ने बताया कि उनके जानने वाले कई अनुभवी प्रोफेशनल्स को भी यही समस्या झेलनी पड़ रही है.

AI का दौर और बढ़ती छंटनियों ने बिगाड़ी मार्केट की हालत
Amazon, Google, TCS जैसी बड़ी टेक कंपनियाँ हजारों कर्मचारियों को निकाल चुकी हैं. AI तेजी से बढ़ रहा है और कई कंपनियां manpower कम करके automation पर भरोसा कर रही हैं. ऐसे माहौल में अनुभवी लोगों के लिए भी नौकरी पाना मुश्किल होता जा रहा है. यह घटना दिखाती है कि आज की टेक दुनिया में सिर्फ डिग्री या अनुभव काफी नहीं है—मार्केट की स्थिति और कंपनी की जरूरत सबकुछ बदल सकती है.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025

Putin India Visit: आतंकवाद से लेकर न्यूक्लियर एनर्जी तक, संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी की 10 बड़ी बातें! देखती रह गई पूरी दुनिया

भारत-रूस शिखर सम्मेलन के बाद हुई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में PM मोदी ने दोस्ती को…

December 5, 2025

कौन थी रतन टाटा की सौतेली माँ सिमोन टाटा? 95 साल की उम्र में निधन, Lakmé को बनाया था भारत का नंबर-1 ब्रांड

लैक्मे (Lakmé) को भारत का नंबर 1 ब्रांड बनाने वाली सिमोन टाटा का 95 वर्ष…

December 5, 2025