Categories: टेक - ऑटो

होंडा की सिर्फ तीन गाड़ियां लेकिन कमाल का जलवा… अक्टूबर में ऐसे बढ़ी बिक्री कि Creta और Nexon भी रह गईं पीछे

फेस्टिव सीजन हर साल कंपनियों के लिए सेल्स का सबसे बड़ा मौका होता है, लेकिन इस बार खास बात यह रही कि एक ऐसी कंपनी, जो भारत में सिर्फ तीन मॉडल बेचती है, उसने भी मार्केट में तहलका मचा दिया. होंडा कार्स इंडिया ने अक्टूबर 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिक्री में 20% का उछाल दर्ज किया.

Published by Renu chouhan

भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में अक्टूबर 2025 का महीना जबरदस्त रहा. इस महीने में दशहरा, धनतेरस और दिवाली जैसे त्यौहारों के चलते गाड़ियों की मांग तेजी से बढ़ी. फेस्टिव सीजन हर साल कंपनियों के लिए सेल्स का सबसे बड़ा मौका होता है, लेकिन इस बार खास बात यह रही कि एक ऐसी कंपनी, जो भारत में सिर्फ तीन मॉडल बेचती है, उसने भी मार्केट में तहलका मचा दिया. होंडा कार्स इंडिया ने अक्टूबर 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए बिक्री में 20% का उछाल दर्ज किया.

होंडा की सेल्स रिपोर्ट में आई रिकॉर्ड ग्रोथ
होंडा इस समय भारत में केवल तीन गाड़ियां बेचती है – Amaze, City और Elevate. अमेज और सिटी सेडान सेगमेंट की लोकप्रिय गाड़ियां हैं, जबकि एलिवेट कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में आती है. इसके बावजूद कंपनी ने शानदार परफॉर्मेंस दिखाया है. अक्टूबर 2025 में Honda Cars India ने कुल 10,518 यूनिट्स की बिक्री की. इसमें से 6,394 यूनिट्स घरेलू बाजार में बेची गईं, जो पिछले साल के 5,546 यूनिट्स से करीब 15.29% ज्यादा हैं. वहीं सितंबर 2025 की तुलना में अक्टूबर में बिक्री में 20.57% की तेज वृद्धि देखी गई.

इस उछाल के पीछे मुख्य वजह है फेस्टिवल सीजन और GST में कमी. जीएसटी घटने के कारण कारों की कीमतें कम हुईं, जिससे ग्राहकों की मांग बढ़ गई. हालांकि, एक्सपोर्ट में थोड़ी गिरावट आई है. अक्टूबर 2024 में कंपनी ने 4,534 यूनिट्स का निर्यात किया था, जो इस साल घटकर 4,124 यूनिट्स रह गया, यानी करीब 9.04% की कमी.

सिर्फ तीन मॉडल्स से बनाई मार्केट में मजबूत पकड़
होंडा का लाइनअप छोटा जरूर है, लेकिन मार्केट में इनकी पकड़ मजबूत है. कंपनी की तीनों गाड़ियां अलग-अलग सेगमेंट को टारगेट करती हैं. Honda Amaze मिड-बजट खरीदारों के बीच बेहद लोकप्रिय है, खासतौर पर इसके CVT गियरबॉक्स और ADAS सेफ्टी फीचर्स के कारण. Honda City अभी भी अपनी प्रीमियम लुक और रिफाइंड ड्राइविंग एक्सपीरियंस के चलते सेडान कैटेगरी में टॉप पर है. Honda Elevate ने SUV मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाई है.

कंपनी का बयान – “फेस्टिव सीजन और GST कट से मिली रफ्तार”
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट कुणाल बहल ने कहा, “फेस्टिव सीजन और GST में कमी की घोषणा ने हमारी तीनों गाड़ियों – सिटी, अमेज और एलिवेट – की डिमांड को बढ़ाया है.” उन्होंने आगे कहा कि Amaze अपने सेगमेंट में 10 लाख रुपये से कम कीमत में ADAS सेफ्टी फीचर्स और स्मूथ CVT परफॉर्मेंस देने वाली एकमात्र कार है, जिसे ग्राहकों ने खूब पसंद किया है.

आगे की राह
कंपनी अब 2026 में कुछ नए मॉडल्स और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी लाने की तैयारी में है. होंडा का फोकस भारत में SUV और ग्रीन व्हीकल मार्केट को मजबूत करना है. ऐसे में उम्मीद है कि आने वाले महीनों में कंपनी की बिक्री और भी बढ़ेगी.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

अक्षय कुमार बाल-बाल बचे! ऑटो से भिड़ी एस्कॉर्ट कार, ट्विंकल खन्ना भी थीं मौजूद-VIDEO

Akshay Kumar Car Accident: बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार के काफिले की गाड़ी के साथ सोमवार…

January 20, 2026

सऊदी में मिले 1800 साल पुराने चीते के कंकाल, हड्डियां देख फटी रह गईं वैज्ञानिकों की आंखें

Cheetah Mummies: वैज्ञानिकों ने उत्तरी सऊदी अरब के अरार शहर के पास पुरानी गुफाओं से…

January 20, 2026

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026