Categories: टेक - ऑटो

Explainer: क्या है Uber Simple Mode? जिससे माता-पिता और दादा-दादी भी आराम से बुक कर पाएंगे राइड

कई बुजुर्ग लोग, कम विजन वाले यूजर्स या ऐसे लोग जो सरल स्क्रीन पसंद करते हैं—उन्हें इस फीचर से काफी मदद मिलेगी. Simple Mode एक्टिवेट करने पर ऐप की स्क्रीन बिल्कुल साफ-सुथरी लगने लगती है. बटन बड़े हो जाते हैं, टेक्स्ट साइज बढ़ जाता है और स्क्रीन पर कम ऑप्शन दिखाई देते हैं.

Published by Renu chouhan

Uber ने हाल ही में अपने ऐप में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है Simple Mode. यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जिन्हें Uber का सामान्य इंटरफेस थोड़ा जटिल या भरा हुआ लगता है. कई बुजुर्ग लोग, कम विजन वाले यूजर्स या ऐसे लोग जो सरल स्क्रीन पसंद करते हैं—उन्हें इस फीचर से काफी मदद मिलेगी. Simple Mode एक्टिवेट करने पर ऐप की स्क्रीन बिल्कुल साफ-सुथरी लगने लगती है. बटन बड़े हो जाते हैं, टेक्स्ट साइज बढ़ जाता है और स्क्रीन पर कम ऑप्शन दिखाई देते हैं. इससे राइड बुकिंग के दौरान दिक्कतें कम होती हैं और प्रक्रिया आसान बन जाती है.

कैसे बदलता है ऐप का इंटरफेस?
जैसे ही Simple Mode ऑन किया जाता है, Uber का लेआउट एक सरल स्वरूप में बदल जाता है. आमतौर पर ऐप में Moto, Rentals, Intercity जैसे कई विकल्प एक साथ दिखाई देते हैं, लेकिन Simple Mode इन सबको छुपाकर सिर्फ जरूरी ऑप्शन दिखाता है. मैप स्क्रीन भी पहले से ज्यादा स्पष्ट बनाई गई है, जिसमें सिर्फ उतनी ही जानकारी होती है जितनी राइड बुक करने के लिए जरूरी है. “Where to?” बॉक्स भी बड़ा हो जाता है ताकि कम विजन वाले लोगों के लिए उसे ढूंढना आसान हो. कुल मिलाकर यह मोड राइड बुकिंग को स्टेप-बाई-स्टेप, बिना भटकाव के, बेहद साफ तरीके से गाइड करता है.

कौन-कौन इसका फायदा उठा सकता है?
हालांकि Simple Mode मुख्य रूप से सीनियर सिटीजन्स के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है जिसे ज्यादा जटिल स्क्रीन पसंद नहीं. जो लोग छोटे स्मार्टफोन चलाते हैं, जहां बटन छोटे लगते हैं, वे भी इस मोड से फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा जिन लोगों को हल्की या गंभीर विजुअल दिक्कतें हैं, उनके लिए बड़े टेक्स्ट और हाई-कॉन्ट्रास्ट रंग काफी मददगार साबित होते हैं. यानी यह मोड उन सभी के लिए है जो Uber को ज्यादा आसान और सुलभ बनाना चाहते हैं.

Related Post

Simple Mode कैसे ऑन करें?
इस मोड को ऑन करने के लिए किसी अलग ऐप की जरूरत नहीं. यह सीधे Uber ऐप के अंदर मौजूद है. यूजर जब इसे ऑन करते हैं, ऐप तुरंत अपनी स्क्रीन बदलकर Simple Mode में आ जाता है. इसके बाद “Where to?” बॉक्स का टेक्स्ट बड़ा दिखता है और Home, Doctor, Work जैसे सेव्ड लोकेशन सबसे पहले सामने आ जाते हैं. जब कोई नया एड्रेस टाइप करना हो, तो सर्च बार भी बड़े और साफ फॉन्ट में दिखाई देता है, जिससे टाइपिंग आसान हो जाती है. राइड कन्फर्म करने का पूरा प्रोसेस भी कम स्टेप्स में पूरा हो जाता है, जिससे बुजुर्ग लोग बिना किसी मदद के आसानी से राइड बुक कर पाते हैं.

अतिरिक्त फीचर्स और सुरक्षा
Simple Mode को Uber के Senior Accounts फीचर के साथ मिलकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे परिवार के लोग अपने बड़े-बुजुर्गों के लिए राइड बुक करने में मदद कर सकते हैं या जरूरत पड़ने पर राइड की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं. यह फीचर भारत, अमेरिका, कनाडा सहित कई देशों में उपलब्ध है, और ऐप के सभी सुरक्षा फीचर—जैसे SOS बटन, शेयर ट्रिप, ड्राइवर डिटेल—जैसे के तैसे रहेंगे. कभी भी जरूरत हो, Simple Mode को वापस बंद किया जा सकता है और सामान्य इंटरफेस लौट आता है.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Parenting Tips: बच्चों को उल्टी दस्त आने पर क्या करें? पीडियाट्रिशियन ने बताया इसे ठीक करने का आसान तरीका

Parenting Tips: पीडियाट्रिशियन कहती हैं, जब बच्चे को उल्टी-दस्त, फीवर, स्टमक इंफेक्शन हो सकता है.…

December 5, 2025

Bride Groom and Friend Dance: दोस्त की शादी में दिल खोल कर नाचा शख्स, दूल्हा भी हुआ आउट ऑफ कंट्रोल, Video वायरल

Bride Groom and Friend Dance At Wedding: पंजाबी शादी में दूल्हा, दुल्हन और दोस्त ने…

December 5, 2025

Guru Gochar 2025: गुरु मिथुन राशि में वक्री, इन राशियों को 1 जून तक देंगे लाभ

Guru Gochar 2025: गुरु देव बृहस्पति बुध की राशि मिथुन में आज यानि 5 दिसंबर…

December 5, 2025

Bengaluru Metro News: मेट्रो स्टेशन से कूद कर शख्स ने मौत को लगाया गले, बेंगलुरु में मचा हंगामा, पर्पल लाइन हुई बाधित

Bengaluru Metro News: बेंगलुरु के केंगरी स्टेशन से एक दिल दहला देने वाली खबर आ…

December 5, 2025

Kerala Lottery Result Today: करोड़पति बनने का सुनहरा मौका! अब 1 करोड़ जीतना हो सकता है बिल्कुल आसान

5 दिसंबर 2025 को सुवर्णा केरलम SK-30 लॉटरी के नतीजे घोषित करेगा. ड्रॉ तिरुवनंतपुरम में…

December 5, 2025