Uber ने हाल ही में अपने ऐप में एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है Simple Mode. यह फीचर खास तौर पर उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जिन्हें Uber का सामान्य इंटरफेस थोड़ा जटिल या भरा हुआ लगता है. कई बुजुर्ग लोग, कम विजन वाले यूजर्स या ऐसे लोग जो सरल स्क्रीन पसंद करते हैं—उन्हें इस फीचर से काफी मदद मिलेगी. Simple Mode एक्टिवेट करने पर ऐप की स्क्रीन बिल्कुल साफ-सुथरी लगने लगती है. बटन बड़े हो जाते हैं, टेक्स्ट साइज बढ़ जाता है और स्क्रीन पर कम ऑप्शन दिखाई देते हैं. इससे राइड बुकिंग के दौरान दिक्कतें कम होती हैं और प्रक्रिया आसान बन जाती है.
कैसे बदलता है ऐप का इंटरफेस?
जैसे ही Simple Mode ऑन किया जाता है, Uber का लेआउट एक सरल स्वरूप में बदल जाता है. आमतौर पर ऐप में Moto, Rentals, Intercity जैसे कई विकल्प एक साथ दिखाई देते हैं, लेकिन Simple Mode इन सबको छुपाकर सिर्फ जरूरी ऑप्शन दिखाता है. मैप स्क्रीन भी पहले से ज्यादा स्पष्ट बनाई गई है, जिसमें सिर्फ उतनी ही जानकारी होती है जितनी राइड बुक करने के लिए जरूरी है. “Where to?” बॉक्स भी बड़ा हो जाता है ताकि कम विजन वाले लोगों के लिए उसे ढूंढना आसान हो. कुल मिलाकर यह मोड राइड बुकिंग को स्टेप-बाई-स्टेप, बिना भटकाव के, बेहद साफ तरीके से गाइड करता है.
कौन-कौन इसका फायदा उठा सकता है?
हालांकि Simple Mode मुख्य रूप से सीनियर सिटीजन्स के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन इसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है जिसे ज्यादा जटिल स्क्रीन पसंद नहीं. जो लोग छोटे स्मार्टफोन चलाते हैं, जहां बटन छोटे लगते हैं, वे भी इस मोड से फायदा उठा सकते हैं. इसके अलावा जिन लोगों को हल्की या गंभीर विजुअल दिक्कतें हैं, उनके लिए बड़े टेक्स्ट और हाई-कॉन्ट्रास्ट रंग काफी मददगार साबित होते हैं. यानी यह मोड उन सभी के लिए है जो Uber को ज्यादा आसान और सुलभ बनाना चाहते हैं.
Simple Mode कैसे ऑन करें?
इस मोड को ऑन करने के लिए किसी अलग ऐप की जरूरत नहीं. यह सीधे Uber ऐप के अंदर मौजूद है. यूजर जब इसे ऑन करते हैं, ऐप तुरंत अपनी स्क्रीन बदलकर Simple Mode में आ जाता है. इसके बाद “Where to?” बॉक्स का टेक्स्ट बड़ा दिखता है और Home, Doctor, Work जैसे सेव्ड लोकेशन सबसे पहले सामने आ जाते हैं. जब कोई नया एड्रेस टाइप करना हो, तो सर्च बार भी बड़े और साफ फॉन्ट में दिखाई देता है, जिससे टाइपिंग आसान हो जाती है. राइड कन्फर्म करने का पूरा प्रोसेस भी कम स्टेप्स में पूरा हो जाता है, जिससे बुजुर्ग लोग बिना किसी मदद के आसानी से राइड बुक कर पाते हैं.
अतिरिक्त फीचर्स और सुरक्षा
Simple Mode को Uber के Senior Accounts फीचर के साथ मिलकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इससे परिवार के लोग अपने बड़े-बुजुर्गों के लिए राइड बुक करने में मदद कर सकते हैं या जरूरत पड़ने पर राइड की लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं. यह फीचर भारत, अमेरिका, कनाडा सहित कई देशों में उपलब्ध है, और ऐप के सभी सुरक्षा फीचर—जैसे SOS बटन, शेयर ट्रिप, ड्राइवर डिटेल—जैसे के तैसे रहेंगे. कभी भी जरूरत हो, Simple Mode को वापस बंद किया जा सकता है और सामान्य इंटरफेस लौट आता है.

