Elon Musk TESLA: भारत में आते ही टेस्ला ने अपना कमाल दिखाना शुरू कर दिया है। आखिरकार भारतीय बाजार में आधिकारिक तौर पर टेस्ला ने एंट्री कर ली है। वहीँ इस कंपनी ने 15 जुलाई को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल Y लॉन्च की। जिसके बारे में जान आप हैरान रह जाएंगे। दुनिया भर में अपने बेहतरीन प्रदर्शन और तकनीक के लिए मशहूर इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट- स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज में लाया गया है।
क्या है इस अजूबे की कीमत
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस इलेक्ट्रॉनिक कार के स्टैंडर्ड वेरिएंट की शुरुआती कीमत 58.98 लाख रुपये है।इतना ही नहीं इसकी लॉन्ग रेंज वर्जन की कीमत 67.89 लाख रुपये है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, दिल्ली में इन दोनों वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत क्रमशः 62.03 लाख रुपये और 70.11 लाख रुपये बताई जा रही है। कई उन्नत सुविधाओं से लैस इस इलेक्ट्रिक कार में पूरी तरह से सेल्फ-ड्राइविंग फंक्शन भी है। यानी यह कार बिना ड्राइवर के भी सड़क पर दौड़ सकती है।
भारत में होगा इस्तेमाल?
इस खास फुल सेल्फ-ड्राइविंग के लिए कंपनी भारतीय बाजार में 6 लाख रुपये लेने को तैयार है। इसकी बुकिंग टेस्ला की आधिकारिक वेबसाइट पर भी की जा रही है। वहीँ फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, मुंबई शोरूम में कुछ ग्राहकों ने इस पूर्ण स्व-ड्राइविंग सुविधा वाली कार की बुकिंग भी कर ली है। लेकिन अभी भारत में स्वचालित या चालक रहित कारों के संचालन की अनुमति नहीं है। इसलिए यह साफ नहीं है कि भारत में इस सुविधा का कैसे इस्तेमाल किया जाए।
जानिए इसकी खूबियां
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इसका प्रयोग पार्किंग के लिए भी किया जा सकता है। ऐसा इसलिए क्यूंकि भारत में कुछ ऐसी कारें आ रही हैं जिनमें सेल्फ पार्किंग या पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं। यह कार दो बैटरी पैक (60 kWh और 75 kWh) के साथ आती है। छोटा पैक एक बार चार्ज करने पर 500 किमी और बड़ा बैटरी पैक 622 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है।

