Categories: टेक - ऑटो

एलन मस्क बोले- आने वाले समय में इंसान नहीं, AI करेगी राज! लेकिन एक शर्त पर…

मस्क का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पूरी दुनिया पर राज कर सकती है- लेकिन यह तभी संभव है जब उसकी बुद्धि इंसानों की सामूहिक समझ से भी कहीं आगे बढ़ जाए.

Published by Renu chouhan

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उनके शेयरहोल्डर्स ने एक ट्रिलियन डॉलर (करीब ₹83 लाख करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ मुआवज़ा पैकेज मंज़ूर किया है, जिससे वे दुनिया के सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले एक्ज़िक्युटिव बन गए हैं. इसी बीच मस्क का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पूरी दुनिया पर राज कर सकती है- लेकिन यह तभी संभव है जब उसकी बुद्धि इंसानों की सामूहिक समझ से भी कहीं आगे बढ़ जाए.

“भविष्य में इंसान नहीं, AI होगी कंट्रोल में”
एक सार्वजनिक कार्यक्रम में मस्क से जब पूछा गया कि क्या भविष्य में धन और शक्ति का संतुलन बदल सकता है, तो उन्होंने साफ कहा- “लंबे समय में इंसान नहीं, बल्कि AI ही सबकुछ कंट्रोल करेगी. सच कहूं तो भविष्य में इंसान नहीं, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही प्रभारी होगी.” उन्होंने यह भी समझाया कि अगर कभी AI की बुद्धि इंसानों की कुल समझ से अधिक हो गई, तो फिर यह सोचना भी मुश्किल है कि इंसान उसके ऊपर अधिकार रख पाएंगे.

मस्क की चेतावनी- “AI को फ्रेंडली बनाना जरूरी है”
मस्क ने कहा कि हमें बस यह सुनिश्चित करना होगा कि AI इंसानों के लिए “फ्रेंडली” यानी सुरक्षित और मददगार रहे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर AI अपने विकास की इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही, तो शक्ति का संतुलन हमेशा के लिए इंसानों से मशीनों की तरफ झुक सकता है. उनका कहना था कि यह तकनीकी क्रांति जितनी रोमांचक है, उतनी ही खतरनाक भी साबित हो सकती है अगर इसे नियंत्रित न किया गया.

Related Post

2030 तक AI सभी इंसानों से होगी ज़्यादा समझदार!
मस्क ने पहले भी ऐसे बयान दिए हैं. इस साल सितंबर में उन्होंने कहा था कि अगले साल तक AI किसी भी इंसान से ज्यादा सोचने में सक्षम होगी, और साल 2030 तक यह सभी इंसानों की कुल समझ से भी अधिक बुद्धिमान बन जाएगी. उन्होंने “All-In Podcast” में कहा था कि हमें अभी से ऐसी AI टेक्नोलॉजी विकसित करनी चाहिए जो मानवता के हित में काम करे, नहीं तो भविष्य खतरे में पड़ सकता है.

“AI और रोबोट्स ले लेंगे सभी नौकरियां”
हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट पर जब यह दावा किया गया कि Amazon साल 2027 तक 1.6 लाख नौकरियों को रोबोट से बदल देगा, तो मस्क ने जवाब में लिखा- “AI और रोबोट्स सभी नौकरियां खत्म कर देंगे. काम करना एक विकल्प बन जाएगा, जैसे आप दुकान से सब्ज़ी खरीदने के बजाय खुद उगाते हैं.” उनका मतलब था कि आने वाले समय में मशीनें इंसानों के लिए लगभग हर काम कर सकेंगी.

शेयरहोल्डर्स ने मस्क के ट्रिलियन डॉलर पे पैकेज को दी मंज़ूरी
टेस्ला के शेयरहोल्डर्स ने मस्क के इस ट्रिलियन डॉलर पे डील को मंज़ूरी दी, जिसमें 75% से ज्यादा वोट उनके पक्ष में आए. इससे अगले 10 सालों में उनकी टेस्ला में हिस्सेदारी 25% तक बढ़ सकती है. पहले से ही दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाने वाले एलन मस्क अब पहले ट्रिलियन डॉलर वाले इंसान बनने की राह पर हैं- लेकिन वह खुद मानते हैं कि असली ताकत भविष्य में शायद AI के हाथों में होगी, इंसानों के नहीं.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025

Delhi Police Constable Exam 2025: एडमिट कार्ड चाहिए तो तुरंत करें ये काम! वरना हो सकते हैं परेशान

SSC दिल्ली पुलिस परीक्षा 2025: सेल्फ-स्लॉट सिलेक्शन विंडो शुरू, Constable (कार्यकारी, ड्राइवर) और Head Constable…

December 5, 2025

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025