Categories: टेक - ऑटो

‘AI बदल देगा दुनिया’ ट्रंप ने किया बड़ा ऐलान, कहा इंटरनेट से भी बड़ा धमाका आने वाला है

उन्होंने कहा कि AI आने वाले समय की सबसे बड़ी ताकत बनने जा रही है, जिसे हर कोई अपनाना चाहता है. जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें "AI बबल" यानी AI को लेकर बढ़ा-चढ़ा निवेश या ओवरहाइप से डर नहीं लगता, तो ट्रंप ने बिल्कुल शांत अंदाज में जवाब दिया – “AI की दिक्कत क्या है?”

Published by Renu chouhan

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को इंटरनेट के बराबर एक नई तकनीकी क्रांति बताया है. उन्होंने कहा कि AI आने वाले समय की सबसे बड़ी ताकत बनने जा रही है, जिसे हर कोई अपनाना चाहता है. जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें “AI बबल” यानी AI को लेकर बढ़ा-चढ़ा निवेश या ओवरहाइप से डर नहीं लगता, तो ट्रंप ने बिल्कुल शांत अंदाज में जवाब दिया – “AI की दिक्कत क्या है?”

“AI है सब कुछ, हर कोई चाहता है इसे”
रिपोर्टर ने जब उन्हें समझाया कि कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि निवेशक AI की संभावनाओं को लेकर जरूरत से ज्यादा उत्साहित हैं, तो ट्रंप ने उस डर को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “हर कोई AI चाहता है क्योंकि यह नया इंटरनेट है. यह नई दुनिया है. यह अब तक की सबसे बड़ी चीजों में से एक है.” ट्रंप ने आगे कहा, “असल समस्या तो तभी है जब आप इसे नहीं अपनाते.” उनका यह बयान साफ दिखाता है कि AI अब सिर्फ टेक्नोलॉजी का हिस्सा नहीं, बल्कि एक वैश्विक निवेश और इनोवेशन की लहर बन चुका है.

दुनिया में AI को लेकर बढ़ता उत्साह
आज पूरी दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को लेकर जबरदस्त क्रेज देखा जा रहा है. Google, Microsoft, Meta और OpenAI जैसी बड़ी टेक कंपनियां चैटबॉट्स से लेकर एडवांस चिप्स तक में अरबों डॉलर का निवेश कर रही हैं. साथ ही, कई देश अपनी AI नीतियां (AI Policies) तैयार कर रहे हैं ताकि इस तेजी से बढ़ती तकनीक को सही दिशा में इस्तेमाल किया जा सके. AI के आने से न सिर्फ टेक इंडस्ट्री बल्कि हेल्थकेयर, एजुकेशन, मीडिया और बिजनेस सेक्टर में भी बड़े बदलाव देखे जा रहे हैं.

Related Post

राजनीति और अर्थव्यवस्था में भी चर्चा का विषय
ट्रंप का बयान यह भी दर्शाता है कि अब AI केवल टेक्नोलॉजी नहीं, बल्कि राजनीतिक और आर्थिक बहस का मुद्दा बन गया है. अमेरिका में जहां टेक लीडर्स AI के फायदों को बढ़ावा दे रहे हैं, वहीं रेगुलेटर्स (नियामक) इसके संभावित खतरों पर चर्चा कर रहे हैं. AI के ज़रिए डेटा प्राइवेसी, ऑटोमेशन, और फेक न्यूज़ जैसी समस्याओं पर भी बहस जारी है. लेकिन ट्रंप जैसे नेताओं के बयान से यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में AI को नजरअंदाज करना लगभग नामुमकिन होगा.

AI – नई तकनीकी क्रांति की शुरुआत
चाहे आप इसे “AI बबल” कहें या “AI रेवोल्यूशन”, एक बात तय है — आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने वाले दशक की सबसे बड़ी तकनीकी क्रांति बनने जा रही है. ट्रंप के शब्दों में, “AI अब हर चीज की नई शुरुआत है.” जैसे इंटरनेट ने 1990s में दुनिया बदल दी थी, वैसे ही AI अब भविष्य की दिशा तय करने वाला इंजन बन चुका है.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025