Categories: टेक - ऑटो

दुनिया के सबसे पहले Foldable iPhone की कीमत हुई LEAK! जानकर आप भी कहेंगे- Samsung तो गियो…

Apple जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने वाला है, जिसे फिलहाल “iPhone Fold” कहा जा रहा है. कई सालों से इस फोन को लेकर अफवाहें चल रही थीं, और अब रिपोर्ट्स लगभग कन्फर्म कर रही हैं कि Apple अगले साल फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में उतरेगा.

Published by Renu chouhan

Apple जल्द ही अपना पहला फोल्डेबल iPhone लॉन्च करने वाला है, जिसे फिलहाल “iPhone Fold” कहा जा रहा है. कई सालों से इस फोन को लेकर अफवाहें चल रही थीं, और अब रिपोर्ट्स लगभग कन्फर्म कर रही हैं कि Apple अगले साल फोल्डेबल स्मार्टफोन मार्केट में उतरेगा. यह वही मार्केट है जहां Samsung और अन्य ब्रांड पहले से मौजूद हैं, लेकिन Apple के आने से इस पूरी इंडस्ट्री में नई हलचल मचने वाली है.

iPhone Fold की कीमत सुनकर सब हैरान
Fubon Research की नई रिपोर्ट बताती है कि Apple अपने फोल्डेबल iPhone की कीमत $2,399 (करीब ₹2,15,000) रख सकता है. यह कीमत किसी भी iPhone के मुकाबले अब तक की सबसे ज्यादा होगी. इतना ही नहीं, यह दुनिया का सबसे महंगा फोल्डेबल स्मार्टफोन भी बन सकता है. तुलना के लिए, Samsung Galaxy Z Fold 7 की कीमत $1,999 (₹1,78,000 के करीब) है. इससे साफ है कि Apple अपने फोल्डेबल फोन के लिए भारी प्रीमियम चार्ज करेगा. भारत में यह कीमत और भी ज्यादा होने की संभावना है, क्योंकि आमतौर पर इंडिया में iPhones की कीमतें अमेरिकी कीमतों से काफी ऊपर होती हैं.

पहले से चल रही थीं ऊंची कीमत की चर्चाएं
ये रिपोर्ट पहले आई अफवाहों से मेल खाती हैं. लंबे समय से यह कहा जा रहा था कि iPhone Fold की कीमत $2,000 से $2,500 के बीच हो सकती है. अब नई रिपोर्ट में लगभग स्पष्ट हो चुका है कि यह फोन इसी रेंज में लॉन्च होगा. इसकी ऊंची कीमत ने लॉन्च से पहले ही इसे चर्चा का विषय बना दिया है.

आखिर इतना महंगा क्यों होगा फोल्डेबल iPhone?
रिपोर्ट बताती है कि iPhone Fold की कीमत ज्यादा होने की सबसे बड़ी वजह इसमें शामिल होने वाले प्रीमियम हार्डवेयर हैं. Apple एक बेहद एडवांस्ड और crease-free foldable display पर काम कर रहा है, जिसमें स्क्रीन का फोल्ड लगभग दिखाई ही नहीं देगा. इसके अलावा फोन में इस्तेमाल होने वाला hinge भी महंगा और काफी टिकाऊ होगा, जिससे कीमत और बढ़ती है.

Related Post

टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि Apple की क्वालिटी स्टैंडर्ड्स के कारण इसकी प्रोडक्शन कॉस्ट दूसरी कंपनियों की तुलना में कहीं ज्यादा होती है. Fubon का अनुमान है कि Apple 2026 में इस फोन के करीब 5.4 मिलियन यूनिट्स बेच सकता है, क्योंकि उस साल स्मार्टफोन मार्केट धीमा पड़ेगा और फोल्डेबल फोन ही सबसे बड़ी आकर्षण बनेंगे.

iPhone Fold के फीचर्स — क्या मिलेगा अंदर?
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone Fold में 7.8-inch का बड़ा OLED inner display दिया जाएगा, जो देखने में लगभग टैबलेट जैसा होगा. बाहरी स्क्रीन 5.5-inch OLED panel की होगी, जो फोन उपयोग को और आसान बना देगी. JP Morgan के अनुसार, Apple इस फोन में 24MP का under-display सेल्फी कैमरा दे सकता है, जिससे फ्रंट स्क्रीन पर कोई कटआउट नहीं दिखेगा.

एक और बड़ा बदलाव यह है कि इस फोल्डेबल iPhone में Face ID की जगह Touch ID दिया जा सकता है, जिसे स्क्रीन या पावर बटन में इंटीग्रेट किया जा सकता है. बैटरी की बात करें तो इसमें 5400mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है, जो किसी भी iPhone में दी गई सबसे बड़ी बैटरी होगी. प्रोसेसर के लिए इसमें A20 Pro चिपसेट दिया जा सकता है, वही जो iPhone 18 Pro में भी आने वाली है.

लॉन्च कब होगा?
iPhone Fold के सितंबर 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है. Apple इस इवेंट में iPhone 18 Pro सीरीज भी पेश करेगा. रिपोर्ट्स बताती हैं कि Apple अब हर साल दो बड़ी लॉन्चिंग करने की रणनीति बना रहा है. इसी प्लान का हिस्सा बनकर, बेस iPhone 18, iPhone 18e और नया iPhone Air 2027 की शुरुआत में लॉन्च किए जाएंगे.

Renu chouhan
Published by Renu chouhan

Recent Posts

Viral Video: 19 मिनट और 7 मिनट के बाद कर्नाटक के अफसर के वायरल वीडियो से हड़कंप, देशभर में हो रही बदनामी

karnataka officer Obscene videos: कर्नाटक पुलिस के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस DGP (सिविल राइट्स एनफोर्समेंट)…

January 20, 2026

Salman Khan ने नहीं काटा विवेक ओबेरॉय का पत्ता, जानें क्या है इंडस्ट्री छोड़ने की असली वजह?

Vivek Oberoi: विवेक ओबेरॉय अपनी एक्टिंग स्किल के लिए जानी जाती है. मगर उन्होंने अचानक…

January 20, 2026