Apple ने भारत के प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में एक नया कीर्तिमान बना दिया है. साल 2025 की तीसरी तिमाही (Q3 2025) में iPhone 17 सीरीज़ की लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने प्रीमियम मार्केट में वैल्यू के आधार पर पहला स्थान हासिल किया. Counterpoint Research के “Monthly India Smartphone Tracker” के मुताबिक, इस दौरान भारत के स्मार्टफोन मार्केट में साल-दर-साल 5% की ग्रोथ देखने को मिली. यह अब तक की सबसे ज्यादा क्वार्टरली वैल्यू रही. त्योहारों की सेल, भारी डिस्काउंट्स और प्रीमियम फोन्स की बढ़ती डिमांड ने इस ग्रोथ को और तेज़ कर दिया.
iPhone 17 बना Apple की सफलता की बड़ी वजह
iPhone 17 सीरीज़ की लॉन्चिंग इस साल की सबसे बड़ी मोबाइल इवेंट साबित हुई. भारत में लोगों ने स्टोर्स के बाहर लंबी कतारें लगाईं ताकि उन्हें नया iPhone सबसे पहले मिल सके. मुंबई के एक Apple स्टोर में तो भीड़ के बीच झगड़े तक हो गए. रिपोर्ट के अनुसार, प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में 29% की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई, जिससे पूरे मार्केट की वैल्यू में 18% की बढ़ोतरी हुई. औसत फोन की कीमत में भी 13% की वृद्धि दर्ज हुई. Apple की ये शानदार परफॉर्मेंस iPhone 15, iPhone 16 और अब iPhone 17 सीरीज़ की दमदार बिक्री की वजह से रही. कंपनी ने भारत में 28% वैल्यू शेयर हासिल किया, जो अब तक का सबसे ज्यादा है.
सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया भर में iPhone की डिमांड जबरदस्त
Apple ने हाल ही में अपनी अर्निंग कॉल में बताया कि कंपनी को इस साल के अंत तक रिकॉर्ड iPhone सेल्स की उम्मीद है. हालांकि, कुल मार्केट शेयर की बात करें तो Apple भारत के टॉप 5 ब्रांड्स में शामिल है और इसका कुल मार्केट शेयर 9% रहा. यानी वैल्यू के हिसाब से Apple नंबर वन है, लेकिन वॉल्यूम यानी बिक्री के मामले में Vivo का दबदबा बरकरार है.
प्रीमियम सेगमेंट में Samsung दूसरे नंबर पर
Apple के बाद दूसरे स्थान पर Samsung ने 23% वैल्यू शेयर के साथ कब्जा जमाया है. Galaxy S सीरीज़ और मिड-रेंज Galaxy A सीरीज़ की शानदार परफॉर्मेंस के चलते Samsung मजबूत स्थिति में है. इसके अलावा, Galaxy Z Fold 7 ने भी रिकॉर्ड तोड़ सेल की है, जिससे Samsung ने फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में नंबर वन पोजीशन बरकरार रखी है.
Vivo बना भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला ब्रांड
जहां Apple प्रीमियम वैल्यू में टॉप पर है, वहीं कुल शिपमेंट्स यानी बिक्री की संख्या में Vivo ने 20% शेयर के साथ बाज़ी मारी है. Vivo ने अपनी T सीरीज़ और ऑफलाइन स्टोर नेटवर्क के जरिए मिड-रेंज मार्केट पर मजबूत पकड़ बनाई है. दूसरी ओर, Oppo ने भी 11% रेवेन्यू शेयर और 13% वॉल्यूम ग्रोथ के साथ मार्केट में अपनी स्थिति स्थिर रखी है, खासतौर पर Samsung को चुनौती देते हुए.
भारत में लोग अब सस्ते नहीं, प्रीमियम फोन पसंद कर रहे हैं
Counterpoint के अनुसार, भारतीय यूज़र्स अब ज्यादा पैसे देकर प्रीमियम फोन्स खरीदने की ओर बढ़ रहे हैं. Flipkart Big Billion Days और Amazon Great Indian Festival जैसी सेल्स, आसान फाइनेंसिंग ऑप्शंस और पुराने फोन के ट्रेड-इन ऑफर ने इस ट्रेंड को और मजबूत किया है. लोग अब अपने बजट बढ़ाकर Apple, Samsung जैसे हाई-एंड ब्रांड्स को चुन रहे हैं. ऑफलाइन प्रमोशंस, ऑनलाइन डिस्काउंट्स और EMI ऑफर ने इस बदलाव को और आसान बना दिया है.
नई कंपनियों का भी दिखा जलवा
रिपोर्ट के मुताबिक, नई कंपनियां भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं. iQOO की शिपमेंट वॉल्यूम में 54% की साल-दर-साल ग्रोथ हुई है. वहीं, बजट स्मार्टफोन (₹10,000 से कम) कैटेगरी में Lava ने 135% की जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की और भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कंपनी बन गई.

