Categories: खेल

भारत के ‘जीनियस लाल’ गुकेश से दूसरी बार हारे Magnus, पहले पटकी थी टेबल…Video में देखें अबकी बार क्या किया?

गुकेश की कार्लसन पर यह लगातार दूसरी जीत है। पहले दिन तीन में से दो मैच जीतने वाले गुकेश ने चौथे और पांचवें राउंड में उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना को हराया।

Published by Divyanshi Singh

D. Gukesh defeated Magnus Carlsen:विश्व चैंपियन डी. गुकेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रोएशिया के जगरेब में चल रहे ग्रैंड शतरंज टूर्नामेंट में जीत हासिल की है। उन्होंने 3 जुलाई को छठे राउंड में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को हराकर बड़ी जीत हासिल की। ​​गुकेश की कार्लसन पर यह लगातार दूसरी जीत है। पहले दिन तीन में से दो मैच जीतने वाले गुकेश ने चौथे और पांचवें राउंड में उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारूआना को हराया। कार्लसन पर जीत के साथ गुकेश ने 10 अंकों की बढ़त बना ली है। कार्लसन की हार उनके घमंड का नतीजा है। उन्होंने मैच से पहले गुकेश का मजाक उड़ाया था। गुकेश ने अपने खेल से इसका करारा जवाब दिया।

कार्लसन ने कही थी ये बात

दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने मैच से एक दिन पहले मौजूदा विश्व चैंपियन का मजाक उड़ाया था। उन्होंने कहा था कि वह इस मैच को ऐसे लेंगे जैसे वह किसी ‘कमजोर खिलाड़ी’ के खिलाफ खेल रहे हों। नॉर्वे के खिलाड़ी ने कहा था कि मुझे लगता है कि गुकेश ने पिछली बार यहां बहुत अच्छा खेला था, लेकिन अभी यह साबित होना बाकी है कि वह इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है।

उन्होंने आगे कहा कि गुकेश ने ऐसा कुछ नहीं किया है, जिससे पता चले कि वह इस तरह के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाला है। मुझे उम्मीद है कि वह बेहतर प्रदर्शन कर सकता है, लेकिन मैं उसे एक कमजोर खिलाड़ी के रूप में देखता हूं। गुकेश ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और अपना शानदार खेल दिखाकर कार्लसन को चुप करा दिया।

Related Post

गैरी कास्परोव ने साधा निशाना

गुकेश और कार्लसन के बीच तीन मैचों की सीरीज का यह पहला मैच था। 3 जुलाई को यह मैच रैपिड फॉर्मेट में खेला गया था, जबकि अगले दो मैच ब्लिट्ज फॉर्मेट में खेले जाएंगे। पूर्व विश्व शतरंज चैंपियन गैरी कास्परोव ने इस हार पर मैग्नस कार्लसन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत खास दिन है! अब हम मैग्नस की सर्वोच्चता पर सवाल उठा सकते हैं। क्योंकि यह सिर्फ दूसरी हार नहीं है, यह बहुत बड़ी हार है! गैरी कास्परोव के इस बयान को विश्व शतरंज महासंघ ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

कार्लसन पर दूसरी जीत

डी. गुकेश की मैग्नस कार्लसन पर यह दूसरी जीत है। पिछले महीने की शुरुआत में उन्होंने नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में कार्लसन को उनके ही घर में हराया था। नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में यह दूसरा मौका था जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने क्लासिकल फॉर्मेट में कार्लसन को हराया हो। इससे पहले इसी टूर्नामेंट में आर. प्रज्ञानंद ने कार्लसन को हराया था।

Shubman Gill ने बर्मिंघम टेस्ट में 200 बनाकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, जानिए कितने रिकॉर्ड किये ध्वस्त

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

SMAT 2025 Final Match: झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने 45 गेंदों में जड़ा शतक

झारखंड और हरियाणा के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल 18 दिसंबर को पुणे…

December 18, 2025

नए साल में कार खरीदारों की बल्ले-बल्ले! 2026 में आएंगी धांसू EV और नई ये 5 गाड़ियां होंगी लॉन्च

साल 2026 की शुरुआत भारतीय ऑटो मार्केट के लिए बेहद खास रहने वाली है. जनवरी…

December 18, 2025

इंडियन रेलवे ने रचा इतिहास! ब्रिटेन-रूस-चीन को पछाड़कर बनी दुनिया की मिसाल

Indian Railway: देश की जीवनरेखा कही जाने वाली भारतीय रेल ने एक ऐसा कीर्तिमान स्थापित…

December 18, 2025