Categories: खेल

दुनिया के इन 5 मैदानों पर टीम इंडिया ने कभी नहीं चखा जीत का स्वाद, कुछ पर तो कभी पूरा नहीं होगा सपना!

Team India Test Cricket: टेस्ट इतिहास में कई ऐसे मैदान हैं जहां भारतीय टीम ने दशकों तक मैच खेले हैं, लेकिन कभी जीत का स्वाद नहीं चखा। इनमें से कुछ विदेशी मैदान भारतीय क्रिकेट के लिए 'कभी न जीत पाने वाला किला' साबित हुए हैं।

Published by

Team India Test Cricket: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हार चुकी है। हेडिंग्ले टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। बता दें कि यह वही मैदान है जहां भारतीय टीम आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।

शयद आपन नहीं जानते होंगे कि टेस्ट इतिहास में कई ऐसे मैदान हैं जहां भारतीय टीम ने दशकों तक मैच खेले हैं, लेकिन कभी जीत का स्वाद नहीं चखा। इनमें से कुछ विदेशी मैदान भारतीय क्रिकेट के लिए ‘कभी न जीत पाने वाला किला’ साबित हुए हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 मैदानों के बारे में जहां टीम इंडिया अब तक टेस्ट में जीत हासिल नहीं कर पाई है।

ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर (इंग्लैंड)

इंग्लैंड का एक और ऐतिहासिक मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड भी भारत के लिए अजेय बना हुआ है। यहां भारत को चार बार हार का सामना करना पड़ा है, जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे हैं। यहां कुल 9 मैच मैचों में 4 हार मिली और 5 ड्रॉ रहे।  

एजबेस्टन, बर्मिंघम (इंग्लैंड)

भारत ने इस मैदान पर अपना पहला मैच 1967 में मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में खेला था, जिसमें उसे 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी विराट कोहली, धोनी, द्रविड़ और गांगुली की कप्तानी में भारत को इस मैदान पर हार का सामना करना पड़ा है। कुल मिलाकर भारतीय टीम ने 8 मैच खेले जिसमें 7 हार और 1 ड्रॉ का सामना करना पड़ा।अब शुभमन गिल के पास इतिहास बदलने का मौका है। 

गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर (पाकिस्तान)

लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम हमेशा से भारत के लिए ‘नो विन जोन’ रहा है। यहां खेले गए सात मैचों में टीम इंडिया कभी नहीं जीत पाई है। इस मैदान पर खेले गए ज्यादातर मैच ड्रॉ रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम को दो बार हार का सामना भी करना पड़ा है। यहां टीम ने कुल 7मैच खेले जिसमें 2 हार और 5 ड्रॉ पर खत्म हुए। 

Related Post

नेशनल स्टेडियम, कराची (पाकिस्तान)

भारत ने कराची के इस मैदान पर 6 बार टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन जीत की तलाश अभी भी अधूरी है। भारत ने इस मैदान पर तीन मैच हारे हैं और बाकी तीन ड्रॉ रहे हैं। यहां भी टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इस मैदान पर कुल 6 मैच  खेले जिसमें टीम को 3 में हार और 3 में ड्रॉ का सामना करना पड़ा।

Video: श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में असली नागिन डांस! मैदान में घुस आया 6 फीट लंबा सांप, सहम उठे खिलाड़ी

केंसिंग्टन ओवल, वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज का यह ऐतिहासिक मैदान भारत के लिए कभी शुभ नहीं रहा। टीम इंडिया ने यहां कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन एक बार भी जीत नहीं पाई। सात हार और दो ड्रॉ के साथ भारत इस मैदान पर जीत के लिए अभी भी तरस रहा है। इस मैदान पर कुल  9 मैच खेले जिसमें 7 हार और 2 ड्रॉ का सामना करना पड़ा।

विराट के संन्यास लेते ही उनके रिकॉर्ड पर कब्जा करने लगे शुभमन गिल! एजबेस्टन में रचा ऐसा कीर्तिमान, देखते रह गए बड़े-बड़े दिग्गज

Published by

Recent Posts

शर्मसार हुआ पाकिस्तान! दिग्गज हॉकी ओलंपियन की इस हरकत ने एयरपोर्ट पर मचाया हड़कंप, फ्लाइट से धक्के मारकर उतारा!

मैदान के हीरो रहे पाकिस्तानी ओलंपियन ने रियो एयरपोर्ट पर कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत…

December 20, 2025

स्टेट फिश का संकट, आखिर पोमफ्रेट मछली क्यों बन गई है आम आदमी की पहुंच से बाहर?

पोमफ्रेट मछली (Pomfret Fish) महंगी (Expensive) होने के साथ-साथ लोगों के लिए एक बड़ी परेशानी…

December 20, 2025

विदेशी पर्यटकों के वो 8 लम्हे जिन्होंने 2025 में इंटरनेट पर किया रूल

साल 2025 में भारत में विदेशी पर्यटकों (Foreign Tourist) का जमावड़ा ज्यादा देखने को मिला…

December 20, 2025

शुभमन गिल को क्यों नहीं मिला मौका? अजीत अगरकर ने बताई वजह

Ajit Agarkar on Shubman Gill: शुभमन को टीम में मौका क्यों नहीं मिला है. इसके…

December 20, 2025