Home > खेल > दुनिया के इन 5 मैदानों पर टीम इंडिया ने कभी नहीं चखा जीत का स्वाद, कुछ पर तो कभी पूरा नहीं होगा सपना!

दुनिया के इन 5 मैदानों पर टीम इंडिया ने कभी नहीं चखा जीत का स्वाद, कुछ पर तो कभी पूरा नहीं होगा सपना!

Team India Test Cricket: टेस्ट इतिहास में कई ऐसे मैदान हैं जहां भारतीय टीम ने दशकों तक मैच खेले हैं, लेकिन कभी जीत का स्वाद नहीं चखा। इनमें से कुछ विदेशी मैदान भारतीय क्रिकेट के लिए 'कभी न जीत पाने वाला किला' साबित हुए हैं।

Published By: Deepak Vikal
Last Updated: July 3, 2025 14:39:00 IST

Team India Test Cricket: इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हार चुकी है। हेडिंग्ले टेस्ट में शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को इंग्लैंड के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। अब सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। बता दें कि यह वही मैदान है जहां भारतीय टीम आज तक कोई टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है।

शयद आपन नहीं जानते होंगे कि टेस्ट इतिहास में कई ऐसे मैदान हैं जहां भारतीय टीम ने दशकों तक मैच खेले हैं, लेकिन कभी जीत का स्वाद नहीं चखा। इनमें से कुछ विदेशी मैदान भारतीय क्रिकेट के लिए ‘कभी न जीत पाने वाला किला’ साबित हुए हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही 5 मैदानों के बारे में जहां टीम इंडिया अब तक टेस्ट में जीत हासिल नहीं कर पाई है।

ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर (इंग्लैंड)

इंग्लैंड का एक और ऐतिहासिक मैदान ओल्ड ट्रैफर्ड भी भारत के लिए अजेय बना हुआ है। यहां भारत को चार बार हार का सामना करना पड़ा है, जबकि पांच मैच ड्रॉ रहे हैं। यहां कुल 9 मैच मैचों में 4 हार मिली और 5 ड्रॉ रहे।  

एजबेस्टन, बर्मिंघम (इंग्लैंड)

भारत ने इस मैदान पर अपना पहला मैच 1967 में मंसूर अली खान पटौदी की कप्तानी में खेला था, जिसमें उसे 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भी विराट कोहली, धोनी, द्रविड़ और गांगुली की कप्तानी में भारत को इस मैदान पर हार का सामना करना पड़ा है। कुल मिलाकर भारतीय टीम ने 8 मैच खेले जिसमें 7 हार और 1 ड्रॉ का सामना करना पड़ा।अब शुभमन गिल के पास इतिहास बदलने का मौका है। 

गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर (पाकिस्तान)

लाहौर का गद्दाफी स्टेडियम हमेशा से भारत के लिए ‘नो विन जोन’ रहा है। यहां खेले गए सात मैचों में टीम इंडिया कभी नहीं जीत पाई है। इस मैदान पर खेले गए ज्यादातर मैच ड्रॉ रहे हैं, लेकिन भारतीय टीम को दो बार हार का सामना भी करना पड़ा है। यहां टीम ने कुल 7मैच खेले जिसमें 2 हार और 5 ड्रॉ पर खत्म हुए। 

नेशनल स्टेडियम, कराची (पाकिस्तान)

भारत ने कराची के इस मैदान पर 6 बार टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन जीत की तलाश अभी भी अधूरी है। भारत ने इस मैदान पर तीन मैच हारे हैं और बाकी तीन ड्रॉ रहे हैं। यहां भी टीम इंडिया का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। इस मैदान पर कुल 6 मैच  खेले जिसमें टीम को 3 में हार और 3 में ड्रॉ का सामना करना पड़ा।

Video: श्रीलंका-बांग्लादेश मैच में असली नागिन डांस! मैदान में घुस आया 6 फीट लंबा सांप, सहम उठे खिलाड़ी

केंसिंग्टन ओवल, वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज का यह ऐतिहासिक मैदान भारत के लिए कभी शुभ नहीं रहा। टीम इंडिया ने यहां कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं, लेकिन एक बार भी जीत नहीं पाई। सात हार और दो ड्रॉ के साथ भारत इस मैदान पर जीत के लिए अभी भी तरस रहा है। इस मैदान पर कुल  9 मैच खेले जिसमें 7 हार और 2 ड्रॉ का सामना करना पड़ा।

विराट के संन्यास लेते ही उनके रिकॉर्ड पर कब्जा करने लगे शुभमन गिल! एजबेस्टन में रचा ऐसा कीर्तिमान, देखते रह गए बड़े-बड़े दिग्गज

Advertisement
Advertisement
Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
हल्दी और अदरक का जूस साथ मे पीने से क्या होता है? स्विजरलैंड में दिखाई सारा ने अदाएं, ये फोटोज देख दिल हार बैठेंगे आप सुबह खाली पेट कीवी खाने से क्या होता है? सावन मे ब्रह्म मुहूर्त के समय कर ले ये काम, घर मे होने लगेगी धन की बारिश सावन में तुलसी के साथ नही करे ये गलती, भोलेनाथ हो जाएंगे आप पर क्रोधित