Categories: खेल

Women’s World Cup 2025: भारत-बांग्लादेश का मैच रद्द, अब सेमीफाइनल में होगा ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला, इंडिया की बढ़ी टेंशन

IND W vs BAN W: महिला वर्ल्ड कप में अब टीम इंडिया का मुकाबला सेमीफाइनल में 30 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा, लेकिन इस बडे़ मुकाबले से पहले हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी की टेंशन काफी ज़्यादा बढ़ गई है.

Published by Pradeep Kumar

IND W vs BAN W: महिला विश्व कप का आखिरी लीग मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया. बारिश की वजह से इस मैच को रद्द करना पड़ा. इस मुकाबले से पहले ही भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई थी. अब टीम इंडिया का मुकाबला सेमीफाइनल में 30 अक्टूबर को मौजूदा चैंपियन टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा. बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाज़ राधा यादव के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने बारिश से प्रभावित 27 ओवर के मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट पर 119 रन पर रोक दिया. बारिश के कारण दो बार मिलाकर चार घंटे से अधिक समय तक खेल रुका रहा जिसके कारण पहले इसे 43 और फिर 27 ओवर का कर दिया गया.  भारत को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 126 रन का लक्ष्य मिला था. भारतीय टीम जब चेज के लिए उतरी तब फिर बारिश ने खलल डाला. भारतीय टीम 8.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 57 रन बना लिए थे. इसके बाद बारिश की वजह से खेल को रोक दिया गया था.  ओपनर स्मृति मंधाना 34 रन पर नाबाद रहीं जबकि अमनजोत कौर 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं.

शर्मिन अख्तर ने बनाए 36 रन
बांग्लादेश की ओर से शर्मिन अख्तर सबसे सफल बल्लेबाजी रहीं जिन्होंने 53 गेंद में चार चौकों से 36 रन बनाए. उनके अलावा शोभना मोस्तरी (26) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाईं. भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद बारिश आ गई और निर्धारित समय से दो घंटे बाद जब मैच शुरू हुआ तो इसे 43 ओवर का कर दिया गया. रेणुका सिंह ने पहले ओवर की अंतिम गेंद पर सुमैया अख्तर (02) को श्री चरणी के हाथों कैच करा दिया.

बारिश की वजह से 27-27 ओवर का हुआ मैच
सलामी बल्लेबाज रूबिया हैदर (13) और शर्मिन ने इसके बाद पारी को संभाला. शर्मिन ने चौथे ओवर में रेणुका पर पारी का पहला चौका जड़ा और फिर अमनजोत की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए. रूबिया ने नौवें ओवर में रेणुका पर चौका मारा लेकिन इसी ओवर में श्री चरणी ने शॉर्ट थर्ड पर शर्मिन का कैच टपका दिया. दीप्ति शर्मा ने अगले ओवर में रूबिया को हरलीन देओल के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को दूसरा झटका दिया. इसके बाद बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा जो दो घंटे से अधिक समय बाद दोबारा शुरू हुआ और इस बार मैच को 27 ओवर का कर दिया गया.

प्रतिका रावल को लगी चोट

Related Post

बांग्लादेश की बल्लेबाज खेल दोबारा शुरू होने पर रन बनाने के लिए जूझती दिखीं. श्री चरणी ने निगार सुल्ताना को रन आउट करने का मौका गंवाया लेकिन बांग्लादेश की कप्तान इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाईं और 24 गेंद में नौ रन बनाने के बाद अंतत: रन आउट हो गईं. मोस्तरी ने 19वें ओवर में दीप्ति पर चौके के साथ बाउंड्री के सूखे को खत्म किया और फिर इस ऑफ स्पिनर के अगले ओवर में लगातार दो चौके मारे. इस बीच 21वें ओवर में क्षेत्ररक्षण करते हुए प्रतिका रावल का दायां टखना मुड़ गया और उन्हें लड़खड़ाते हुए बाहर जाना पड़ा.

ये भी पढ़ें-Ranji Trophy के इतिहास का सबसे छोटा मैच, 90 ओवर मेंं खेल खत्म, रियान पराग ने लिए 7 विकेट

राधा ने मोस्तरी को हरलीन के हाथों कैच कराके बांग्लादेश को बड़ा झटका दिया जबकि अमनजोत कौर ने शोर्ना अख्तर (02) को बोल्ड किया. राधा ने नाहिदा अख्तर (03) को भी बोल्ड किया. राबिया खान (03) ने राधा की गेंद पर दो रन के साथ 24वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. श्री चरणी ने शर्मिन को स्थानापन्न खिलाड़ी अरुंधति रेड्डी के हाथों कैच कराया जबकि राधा ने राबिया को बोल्ड करके तीसरा विकेट हासिल किया.

ये भी पढ़ें-IND vs AUS: पहले T-20I में होगी बुमराह की वापसी, जानिए किस-किस की होगी छुट्टी, ऐसी होगी INDIA की प्लेइंग 11!

Pradeep Kumar

Recent Posts

बॉलीवुड मगरमच्छों से भरा…ये क्या बोल गईं दिव्या खोसला, T-Series के मालिक से तलाक पर भी तोड़ी चुप्पी

Divya Khossla News: दिव्या खोसला हाल में ऐसा स्टेटमेंट दिया है, जो बॉलीवुड के फैंस…

December 5, 2025

5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर! IndiGo दे रहा रिफंड, ऐसे करें अप्लाई

IndiGo Operationl Crisis: IndiGo 500 उड़ानें रद्द! 5 से 15 दिसंबर के बीच यात्रा करने…

December 5, 2025

Shani Mahadasha Effect: शनि की महादशा क्यों होती है खतरनाक? जानें इसके प्रभाव को कम करने के उपाय

Shani Mahadasha Effects: शनि को न्याय का देवता और कर्मों का फल देने वाला ग्रह…

December 5, 2025

DDLJ के हुए 30 साल पूरे , लंदन में लगा ऑइकोनिक ब्रॉन्ज स्टैच्यू, फोटोज हुईं वायरल

DDLJ Completes 30 Years: फिल्म DDLJ के 30 साल पूरे होने पर लंदन के लीसेस्टर…

December 5, 2025