World Champion Team India: भारत की छोरियों ने धमाल मचाते हुए कमाल करते हुए नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाई. भारतीय टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में द.अफ्रीकी टीम को 52 रनों से हराया और वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को साकार कर दिखाया. 2 नवंबर का दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास के सुनहरे पन्नों में दर्ज़ हो गया. भारतीय महिला टीम कई सालों के इंतजार के बाद पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब हुई. भारत के लिए फाइनल मैच में दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने ऑलराउंड प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगा दी. भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन तो बन गई, लेकिन इस टीम में एक खिलाड़ी ऐसी भी रही, जिसने महिला वर्ल्ड कप 2025 का कोई भी मैच नहीं खेला, लेकिन अब ये खिलाड़ी भी वर्ल्ड चैंपियन है.
इस खिलाड़ी ने नहीं खेला कोई भी मैच
महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए जब भारतीय टीम का सेलेक्शन हुआ तो सेलेक्टर्स ने 15 खिलाड़ियों के नाम का ऐलान किया. इन 15 खिलाड़ियों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी थीं, जो किसी भी मोड़ पर अपने दमदार प्रदर्शन से मैच का रुख पलट सकती थीं. लेकिन इनमें से एक खिलाड़ी ऐसी रहीं जिन्हें वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में एक बार भी प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला, लेकिन अब इस खिलाड़ी को भी वर्ल्ड चैंपियन बनाने का गौरव प्राप्त हुआ है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं हैं. इनका नाम है अरुंधति रेड्डी.
महिला वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा रहीं तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी पूरे के पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. महिला विश्व कप 2025 में भारतीय टीम की तरफ से काफी कम बदलाव देखने को मिले, बहुत ज़्यादा जरुरत पड़ने पर ही टीम में बदलाव किए गए. इसी वजह से अरुंधति रेड्डी किसी भी मैच की प्लेइंग 11 में जगह नहीं बना पाई और बेंच पर ही बैठी रह गईं.
ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स ने लिया बड़ा फैसला, 2-2 बार वर्ल्ड कप जीतने वाले दिग्गज की कराई एंट्री
वॉर्म अप मैचों में दिखाया जलवा
भले ही अरुंधति रेड्डी को महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में खेलने का मौका ना मिला हो, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले हुए वॉर्म अप मैचों में उन्होंने अपना जलवा दिखाया था. अरुंधति ने दो मैचों में 3 विकेट अपने नाम किए थे. लेकिन जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया.
