Radhika Yadav Video With Inaam Ul Haq: गुरुग्राम में हुई राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या ने पूरे देश में सनसनी मचा दी। एक पिता ने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। राधिका की हत्या के तार उसके एक वीडियो से जुड़ रहे हैं। एनडीटीवी ने पुलिस सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया कि राधिका के पिता उसका एक वीडियो देखकर बहुत गुस्से में थे, जिसके चलते उन्होंने अपनी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।
राधिका के वीडियो में ऐसा क्या था?
राधिका ने एक वीडियो बनाया था, जिसे उन्होंने इनाम-उल-हक के साथ शूट किया था। इस वीडियो में राधिका ने एक म्यूजिक वीडियो शूट किया था। इस वीडियो में राधिका इनाम के पीछे बाइक पर बैठी नज़र आ रही हैं। खबरों के मुताबिक, राधिका के पिता को उनका यह वीडियो पसंद नहीं आया। उन्होंने अपनी बेटी से यह वीडियो डिलीट करने को भी कहा, लेकिन राधिका नहीं मानी।
इनाम ने आखिरी बार राधिका से कब बात की थी?
एनडीटीवी से बात करते हुए इनाम-उल-हक ने कहा कि वह अब तक राधिका से सिर्फ़ दो बार मिले हैं और उनकी मुलाक़ात सिर्फ़ पेशेवर तौर पर हुई थी। इनाम ने बताया कि उन्होंने राधिका से आखिरी बार तीन महीने पहले बात की थी और वो भी एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में ही थी। इनाम ने कहा कि वह अपनी किसी दोस्त को बताएँगी, क्योंकि अभी वह शूटिंग नहीं कर सकतीं।
इनाम ने बताया कि जब राधिका के साथ म्यूज़िक वीडियो की शूटिंग हुई थी, तब उनकी माँ भी उनके साथ आई थीं। इनाम ने यह भी बताया कि राधिका ने उस म्यूज़िक वीडियो का ज़्यादा प्रचार नहीं किया था, लेकिन उन्होंने इसके पीछे की वजह नहीं बताई और न ही इनाम ने राधिका से पूछा। इनाम ने आगे बताया कि वह और राधिका सिर्फ़ इंस्टाग्राम पर जुड़े थे, लेकिन उनके बीच बहुत कम बातचीत होती थी और जो भी बातचीत होती थी, वो सिर्फ़ काम के बारे में होती थी।

