Categories: खेल

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कहां से कमाई करते हैं धोनी ? नेट वर्थ सुन बड़े-बड़े बिजनेसमैन पीट लेंगे अपना माथा

धोनी ने भारत को  2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का ODI वर्ल्ड कप और 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी जिताई।

Published by Divyanshi Singh

Ms dhoni 44th birthday:करोड़ों दिलों पर राज करने वाले भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आज यानी 7 जुलाई 2025 को अपना 44वां जन्मदिन मना रहे हैं। ‘कैप्टन कूल’ के नाम से मशहूर इस खिलाड़ी का दिवाना हर कोई है। कैप्टन कूल ने कई ऐसे कारनामे कर दिखाएं हैं जिन्हे कभी भुलाया नहीं जा सकता। अपने शांत स्वभाव और तेज दिमाग  की वजह से धोनी क्रिकेट में कई बार भारत को हार के मुहं से निकाल कर बाहर लाएं हैं। वहीं अपने हेलिकॉप्टरशॉट् के वजह से फैंस के दिलों पर राज किया है। इस दिग्गज क्रिकेटर ने न सिर्फ मैदान पर अपने शानदार प्रदर्शन से देश का नाम रोशन किया है, बल्कि बिजनेस की दुनिया में भी धूम मचाई है। धोनी देश के सबसे अमीर क्रिकेटरों में शामिल हैं और उनकी संपत्ति का आंकड़ा हर साल नई ऊंचाइयों को छू रहा है।

कप्तान के तौर पर किया ये कारनामा

रांची के एक साधारण परिवार से आए एक लड़के ने अपनी मेहनत और जुनून से 2004 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया। जिसके बाद कभी भी पिछे मुड़कर नहीं देखा। धोनी ने भारत को  2007 का टी20 वर्ल्ड कप, 2011 का ODI वर्ल्ड कप और 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी जिताई।

IPL में जीते 5 खिताब

उनकी कप्तानी और शांत स्वभाव ने उन्हें फैंस का पसंदीदा बना दिया। इसके अलावा, IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ पांच खिताब जीतने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है। इन उपलब्धियों ने उन्हें न केवल सम्मान दिलाया, बल्कि आर्थिक रूप से भी मजबूत आधार प्रदान किया।

1000 करोड़ से ज़्यादा की नेटवर्थ

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी धोनी की कमाई में कोई कमी नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी कुल नेटवर्थ 120 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 1000 हज़ार करोड़ रुपये से ज़्यादा है। संन्यास के बाद इंडियन प्रीमियर लीग भी उनकी कमाई का अहम ज़रिया है। आईपीएल के 18 सीज़न में हिस्सा लेने के बाद आईपीएल से उनकी कमाई 204.4 करोड़ रुपये है। इसके अलावा धोनी की ब्रांड वैल्यू में भी कोई कमी नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2025 तक एमएस धोनी की ब्रांड वैल्यू 803 करोड़ रुपये (करीब 95.6 मिलियन डॉलर) होने की उम्मीद है।

Related Post

क्रिकेट के अलावा करते हैं ये कारोबार

धोनी ने अपने चतुर दिमाग का इस्तेमाल कारोबारी उपक्रमों में भी किया, जो आज उनकी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा है. धोनी ने खेल, फैशन, मनोरंजन और रियल एस्टेट समेत कई क्षेत्रों में निवेश किया है. उनकी कंपनी ‘रांची रेज’ हॉकी टीम और ‘धोनी स्पोर्ट्स’ जैसे प्रोजेक्ट्स ने उन्हें नई पहचान दिलाई।

ब्रांड एंडोर्समेंट से करते हैं कमाई

 इसके अलावा वह कई बड़े ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं, जिससे उनकी अच्छी खासी कमाई होती है। ब्रांड एंडोर्समेंट और बिजनेस से उनकी सालाना कमाई करोड़ों में है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी संपत्ति में रांची में आलीशान फार्महाउस, दुबई और मुंबई में प्रॉपर्टी और लग्जरी कारों का कलेक्शन शामिल है।

बाइक और कारों का काफी शौक

धोनी को बाइक और कारों का काफी शौक है। उनके पास हमर एच2, ऑडी क्यू7, मित्सुबिशी पजेरो एसएफएक्स, लैंड रोवर फ्रीलैंडर, फेरारी 599 जीटीओ, जीप ग्रैंड चेरोकी ट्रैकहॉक, निसान जोंगा, पोंटियाक फायरबर्ड ट्रांस एम, जीएमसी सिएरा, मर्सिडीज बेंज जीएलई और रोल्स रॉयस सिल्वर शैडो जैसी कारें हैं।

Ind vs Eng 2nd Test Match : भारत ने जीता एजबेस्टन टेस्ट मैच, इंग्लेंड को 336 रनों से हराया…आकाशदीप ने लिए सबसे ज्यादा 6 विकेट

Divyanshi Singh
Published by Divyanshi Singh

Recent Posts

भारत ने जीता मैच, सीरीज को 3-1 से किया अपने नाम; कौन-कौन रहे हीरो?

INDIA VS SA T20I Series: भारत ने आखिरी मैच को 30 रनों से जीतकर सीरीज…

December 19, 2025