Suryakumar Yadav Captaincy Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई 5 मैचों की टी-20 सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया. सीरीज के पहले मैच की तरह सीरीज का आखिरी मैच भी बारिश की भेंट चढ़ गया और सीरीज का रिजल्ट 2-1 तक सीमित रहा. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में मिली हार का बदला भी ले लिया है. इस जीत के साथ ही भारत के टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक खास उपलब्धि हासिल की. सूर्यकुमार यादव का नाम अब विराट कोहली और एम एस धोनी की एक खास लिस्ट में शुमार हो गया है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 2-1 से सीरीज जीती. पांचवां और आखिरी मैच बेनतीजा रहा. बारिश की वजह से मैच पूरा नहीं हो सका. सीरीज का पहला टी20 भी बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि दूसरा मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. उसके बाद भारतीय टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए तीसरा और चौथा मैच जीतकर सीरीज में बढ़त ले ली थी. ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज जीतने वाले सूर्यकुमार यादव तीसरे भारतीय कप्तान बन गए है.
सूर्या ने हासिल की खास उपलब्धि
सूर्यकुमार यादव अब तीसरे ऐसे भारतीय कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज में जीत का परचम लहराया है. इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में साल 2012 में एमएस धोनी की कप्तानी में 3 मैचों की टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराई थी जबकि 2016 में भारत ने धोनी की अगुआई में ही तीन मैचों की सीरीज में कंगारुओं का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था. साल 2018 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 3 मैचों की सीरीज 1-1से बराबर की वहीं 2020 में भारत ने विराट की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया से 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीती. वहीं सूर्या ने 5 मैचों की टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की.
द.अफ्रीका में भी बजाया कप्तानी का डंका
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का डंका विदेश में लगातार बज रहा है. सूर्या की कप्तानी में भारत ने पिछले साल यानि की साल 2024 में द. अफ्रीका को उसी के घर में 3-1 से पीटा था. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया को हराकर सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में एक और उपलब्धि जोड़ ली है.
ये भी पढ़ें- Dhruv Jurel Century: ध्रुव जुरेल ने किया डबल धमाल, अब द.अफ्रीका सीरीज के लिए प्लेइंग-11 में जगह हुई पक्की!
कैसा रहा सीरीज का हाल?
इस सीरीज का पहला मैच कैनबरा में खेला गया था जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इसके बाद मेलबर्न में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में अहम बढ़त हासिल की. फिर होबार्ट में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया. इसके बाद सीरीज का चौथा मुकाबला गोल्ड कोस्ट में खेला गया था जिसे भारतीय टीम ने 48 रनों से अपने नाम किया और सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली थी. अब ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी मुकाबले में भी बारिश ने खलल डाला और ऐसा खलल डाला की मैच ही पूरा नहीं हो पाया और सीरीज का नतीजा 2-1 ही रहा गया और भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में एक और टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली.
ये भी पढ़ें- CSK Sanju Samson: संजू सैमसन छोड़ेंगे राजस्थान रॉयल्स? CSK ट्रेड और जडेजा की वापसी पर उठे बड़े सवाल
