Categories: खेल

SA W vs ENG W, Women’s World Cup Semi Final: द.अफ्रीका ने रचा इतिहास, पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में मारी एंट्री, सेमीफाइनल में इंग्लैंड को धो डाला

ENG W vs SA W: एक तो सेमीफाइनल मैच का दबाव और ऊपर से 320 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य. इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिख रही थी. टीम के टॉप तीन बल्लेबाज इस मैच में डक पर आउट हो गए. आखिरकार इस मैच में इंग्लैंड की टीम 194 रनों पर सिमट गई. इसी के साथ द. अफ्रीकी टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल का टिकट कटा लिया.

Published by Pradeep Kumar

SA W vs ENG W, Womens World Cup Semi Final: महिला वनडे वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच द. अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में द. अफ्रीका ने धमाकेदार अंदाज में 125 रनों से जीत दर्ज की महिला वर्ल्ड कप के फाइनल का टिकट कटा लिया. ये पहला मौका है जब द.अफ्रीका की टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाने में सफल हुई है. वहीं दूसरी तरफ मौजूदा वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की टीम का सफर यहीं समाप्त हो गया. इस टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में द. अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 319 रन बनाए. इस विशाल चुनौती के सामने इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बिखर गई और पूरे के पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. इंग्लिश टीम 42.3 ओवर में 194 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ द. अफ्रीकी टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल का टिकट कटा लिया.

द. अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने ठोका दमदार शतक

सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका ये फैसला पूरी तरह से गलत साबित हुआ. लौरा वोल्वार्ट ने एक छोर थामे रखते हुए 143 गेंद पर 20 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 169 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने पहले विकेट के लिए तैजमिन ब्रिट्स के साथ मिलकर 116 रन की पार्टनरशिप की. ब्रिट्स ने इस मैच में 45 रन बनाए. पहला विकेट गिरने के बाद द. अफ्रीका की पारी लड़खड़ाती हुई दिखाई दे रही थी. एक वक्त पर द.अफ्रीकी टीम 202 के स्कोर तक 6 विकेट गंवा चुकी थी. यहीं से कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने अपना जलवा दिखाया और अपनी टीम के लिए संकटमोचक का किरदार निभाते हुए अपनी टीम को 319 रनों तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया. वोल्वार्ट की इस बेहतरीन पारी को लंबे समय तक याद रखा जाएगा. वोल्वार्ट पारी के 48वें ओवर में आउट हुईं. गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड के लिए सबसे सफल गेंदबाज सोफी एक्लेस्टोन रही, उन्होंने 10 ओवर में 44 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. वहीं लॉरेन बेल को दो सफलता मिली.

इंग्लैंड की खराब रही शुरुआत 

एक तो सेमीफाइनल मैच का दबाव और ऊपर से 320 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य. इंग्लैंड की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिख रही थी. टीम के टॉप तीन बल्लेबाज इस मैच में डक पर आउट हो गए. शून्य के स्कोर पर दो बल्लेबाज और एक के स्कोर पर तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. यहां से टीम के लिए वापसी करना बेहद मुश्किल लग रहा था. लेकिन चौथे विकेट के लिए नैट सीवर ब्रंट और एलिस कैप्सी ने 107 रन की पार्टनरशिप करके कुछ उम्मीदें जगाई. लेकिन कैप्सी और ब्रंट के आउट होने के बाद इंग्लैंड की टीम जल्द ही आउट हो गई. ये दोनों बल्लेबाज अर्धशतक लगाने में कामयाब रहीं. कैप्सी ने 50 रन बनाए तो वहीं नैट सीवर ब्रंट 64 रन बनाकर आउट हुईं.

ये भी पढ़ें-IND vs AUS, First T-20I: SuryaKumar Yadav ने रचा इतिहास, हासिल किया खास मुकाम, ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई परेशान!

द. अफ्रीका के लिए गेंदबाजी में मरिजेन कैप्प ने कमाल किया. वह इस मुकाबले में पांच विकेट हॉल लेने में कामयाब रही. अब हमें इस टूर्नामेंट की पहली टीम मिल चुकी है और दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 30 अक्टूबर को खेला जाएगा.

ये भी पढ़ें- Rohit Sharma ICC Rankings: रोहित शर्मा पहली बार बने ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज़, बना दिया खास World Record

Pradeep Kumar

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026