Categories: खेल

Rishabh Pant Comeback: ऋषभ पंत की वापसी पर आया बड़ा अपडेट, जानिए कब होगी मैदान पर वापसी, किस सीरीज में आएंगे नज़र?

Rishabh Pant: इंग्लैंड में खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को चोट लग गई थी, उसके बाद से ही पंत क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. क्रिस वोक्स की एक गेंद सीधे पंत के पैर के अंगूठे में लगी और उनका अंगूठा फ्रैक्चर हो गया.

Published by Pradeep Kumar

Rishabh Pant Comeback: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के चलते काफी दिनों से क्रिकेट से दूर हैं. इंग्लैंड में खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट मैच में ऋषभ पंत को चोट लग गई थी, उसके बाद से ही पंत क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. मैनचेस्टर में खेले गए टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक गेंद ऋषभ पंत के जूते पर जा लगी, जिसके बाद उनके पैर का अंगूठा फ्रैक्चर हो गया और फिर वो पूरी की पूरी सीरीज से बाहर हो गए थे. पंत अभी इस पैर की चोट से उबर नहीं पाए हैं और इसी वजह से वो एशिया कप की टीम का हिस्सा नहीं बन पाए थे. यही वजह है कि वो वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी पंत टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बने, हालांकि अब ऋषभ पंत वापसी की राह पर है. अब पंत जल्द ही मैदान पर वापसी करते हुए नज़र आ सकते हैं. 

जल्द होगी पंत की वापसी!

रिपोर्ट की मानें तो ऋषभ पंत अब लंबे इंतजार के बाद मैदान पर लौटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. लगभग 3 महीने क्रिकेट से दूर रहने के बाद अब ऋषभ पंत रणजी ट्रॉफी के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर सकते हैं. ऋषभ पंत ने डीडीसीए से 25 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले मैच में हिस्सा लेने की इच्छा जताई है. हालांकि इसके लिए उन्हें बीसीसीआई की मेडिकल टीम से अपना फिटनेस क्लीयरेंस लेना होगा. अगर सब कुछ ठीक रहा तो ऋषभ पंत दिल्ली की टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं और 25 अक्टूबर को मैदान पर वापसी कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत जल्दी ही बेंगलुरु के सेंटर आफ एक्सीलेंस में जाएंगे और वहां पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम ऋषभ पंत की चोट का जायजा लेगी. हालांकि बीसीसीआई ऋषभ पंत के साथ कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता है इसीलिए अगर BCCI की मेडिकल टीम ने उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट नहीं दिया तो फिर ऋषभ पंत मैदान पर नहीं उतरेंगे. पंत ने अभी तक वापसी के लिए कोई तारीख तय नहीं की है. वो दिल्ली कैंप से कब जुड़ सकते हैं इसके लेकर भी कोई ताजा अपडेट सामने नहीं आया है, हालांकि 15 अक्टूबर से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के पहले दौर के मैच में खेलना ऋषभ पंत के लिए काफी मुश्किल होगा. 

ये भी पढ़ें- IPL 2026 से पहले पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, अचानक से इस दिग्गज ने छोड़ा प्रीति की टीम का साथ

Related Post

द.अफ्रीका के खिलाफ खेल सकते हैं सीरीज़

ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं. आपको बता दें कि भारत को 14 नवंबर से घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अगर ऋषभ पंत समय से पहले फिट हो जाते हैं तो फिर वो रणजी ट्रॉफी के बाद टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं लेकिन अगर ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए तो फिर ध्रुव जुरेल ही आपको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे. आपको याद दिला दें की ध्रुव जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले मैच में शतकीय पारी खेली थी और मजबूती से टीम इंडिया के लिए अपनी दावेदारी पेश की थी. तो ऐसे में अगर ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए तो फिर ध्रुव जुरेल ही आपको दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें-IND vs WI Delhi Test: हेड कोच गौतम गंभीर टीम इंडिया को देंगे खास तोहफा, दिल्ली टेस्ट से पहले मनेगा जश्न

Pradeep Kumar

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026

भीख नहीं मांगी, लोग खुद देते थे पैसे! करोड़पति भिखारी की हैरान कर देने वाली कहानी

Indore Rich Beggar Mangilal: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक दिव्यांग भिखारी जो सालों से…

January 19, 2026