Categories: खेल

Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में हुआ गजब का कमाल… बड़े भाई ने फंसाया, तो छोटे ने टीम का बेड़ा पार लगाया

Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में हिमाचल और मुंबई के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. मैच के पहले ही दिन मुंबई के 4 विकेट तो सिर्फ 73 रनों पर ही गिर गए. लेकिन फिर हुआ बड़ा कमाल जहां बड़े भाई ने टीम को फंसाया, तो छोटे ने टीम का बेड़ा पार लगाया.

Published by Pradeep Kumar

Ranji Trophy 2025: भारतीय टीम से बाहर चल रहे मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ सरफराज खान का फ्लॉप शो लगातार जारी है. रणजी ट्रॉफी में हिमाचल और मुंबई के बीच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई की टीम की शुरुआत काफी खराब रही. मैच के पहले ही दिन मुंबई के 4 विकेट तो सिर्फ 73 रनों पर ही गिर गए. मुंबई के ओपनर आयुष म्हात्रे और अजिंक्य रहाणे तो सिर्फ 26 रन के अंदर ही पवेलियन लौट गए. ऐसे में मुंबई को उम्मीद थी कि सरफराज खान एक अच्छी पारी खेलकर अपनी टीम को मुश्किलों से  की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने एक बार फिर टीम को निराश किया और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए. हालांकि उनके छोटे भाई ने शतक ठोककर अपनी टीम को मुश्किलों से उबारा.

सरफराज खान ने किया निराश

मुंबई की टीम के सिर्फ 35 रन पर 3 विकेट गिर गए थे. एक छोर पर मुशीर खान खड़े हुए थे, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे. ऐसे में मुंबई की टीम को सरफराज खान से बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने एक बार फिर से निराश किया. सरफराज खान  बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. उन्होंने 57 गेंदों का सामना तो किया 2 चौके भी लगाए, लेकिन वो सिर्फ 16 रन ही बना सके और अपने विकेट गंवा बैठे. तो इस तरह एक बार फिर से सरफराज खान मुंबई की टीम को बीच मझधार में छोड़ गए. 

मुशीर खान ने बचाई मुंबई की लाज

सरफराज खान तो अपनी टीम को मुश्किलों से नहीं निकाल पाए, लेकिन उनके छोटे भाई मुशीर खान ने अपनी जिम्मेदारी को समझा और दमदार शतक लगाते हुए मुंबई की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम किरदार निभाया. मुशीर खान के अलावा सिद्धेश लाड ने भी मुशीर खान का साथ दिया और अर्धशतक जड़ा. इन दोनों की दमदाप साझेदारी की बदौलत मुंबई की टीम ने 200 रनों का आंकड़ा पार किया. इन दोनों की शानदार साझेदारी की बदौलत एक समय मुश्किलों में फंसी मुंबई की टीम की बड़े स्कोर की उम्मीदें जाग गई.

ये भी पढ़ें- RISHABH PANT INJURY: भारत-द.अफ्रीका सीरीज से पहले ऋषभ पंत फिर हुए चोटिल, दर्द से कराहते हुए छोड़ा मैदान, VIDEO

खबर लिखे जाने तक मुशीर खान नॉट आउट 101 रनों की पारी खेल ली थी. इस दौरान उन्होंने 148 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौकों की मदद से 101 रन बना लिए थे. वहीं दूसरी तरफ सिद्धेश लाड ने 135 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन बना लिए थे. अपनी इस पारी के दौरान लाड ने 13 चौके और 1 छक्का भी लगा लिया था.

ये भी पढ़ें- ‘हर महीने 4 लाख रुपये…’ शमी की ‘पत्नी’ ने मांगे 10 लाख, गुजारा भत्ता पर क्या बोले जज?  

Pradeep Kumar

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026