ICC Womens ODI World Cup 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोक कल्याण मार्ग, नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय क्रिकेट टीम की मेज़बानी की, जिसने 2025 महिला विश्व कप जीता. प्रधानमंत्री मोदी ने टीम को जीत पर बधाई दी और लगातार 3 हार और सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करने के बाद टूर्नामेंट में उनकी शानदार वापसी की सराहना की. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को याद किया, जब भारत महिला विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड से हार गया था. कप्तान ने कहा कि अब वे उनसे और ज़्यादा बार मिलने की उम्मीद करती हैं. टीम ने प्रधानमंत्री को अपने ऑटोग्राफ वाली एक जर्सी भी भेंट की. यह एक खास जर्सी थी जिस पर ‘नमो’ लिखा था.
कप्तान और प्रधानमंत्री की बातचीत
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हमें याद है कि 2017 में जब हम आपसे मिले थे, तो हम ट्रॉफी नहीं लाए थे. लेकिन इस बार इसे लेकर आने पर हमें गर्व है… आपसे मिलकर हमें बेहद गर्व हो रहा है. हमारा लक्ष्य है कि भविष्य में भी हम आपसे अक्सर मिलते रहें और टीम के साथ तस्वीरें खिंचवाते रहें.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आपने बहुत अच्छा काम किया है. भारत में क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, बल्कि भारत के लोगों की ज़िंदगी बन गया है. अगर क्रिकेट में कुछ अच्छा होता है, तो भारत को अच्छा लगता है. अगर क्रिकेट में कुछ गलत होता है, तो पूरा भारत हिल जाता है.
बाकी खिलाड़ियों ने भी रखी बात
उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रेरित किया और वे सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कैसे लड़कियां आज सभी क्षेत्रों में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं और इस प्रगति का श्रेय प्रधानमंत्री को दिया.
स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा, जिन्हें ‘प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट’ चुना गया, ने कहा कि वह प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का इंतज़ार कर रही थीं. उन्होंने 2017 में हुई अपनी मुलाकात को याद किया, जब प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें कड़ी मेहनत करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया था.
पीएम ने दिया पैग़ाम
प्रधानमंत्री ने भारतीय क्रिकेट टीम से ‘फिट इंडिया’ के संदेश को आगे बढ़ाने का भी आग्रह किया, खासकर देश भर की लड़कियों के लिए. उन्होंने मोटापे (Obesity) की बढ़ती समस्या पर चर्चा की और फिट रहने के महत्व पर ज़ोर दिया. उन्होंने खिलाड़ियों को अपने स्कूलों में जाकर वहां के युवाओं को प्रेरित करने के लिए भी प्रोत्साहित किया.

