Categories: खेल

इन 3 खिलाड़ियों को धक्के मारकर टीम इंडिया से निकाला जाएगा बाहर, लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद अब चलेगा गौतम गंभीर का हंटर!

Team India: लॉर्ड्स में टीम इंडिया की हार के बाद अब टीम में बदलाव देखने को मिल सकता है। वर्क लोड मैनेजमेंट की वजह से जसप्रीत बुमराह के खेलने पर संशय है। इसके अलावा, करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

Published by Sohail Rahman

Team India: एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया लॉर्ड्स में उस कामयाबी को दोहरा नहीं पाई। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 22 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम इंडिया टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई। सीरीज का अगला मैच मैनचेस्टर में खेला जाएगा और लॉर्ड्स टेस्ट के नतीजे के बाद यह साफ है कि कुछ खिलाड़ी इस मैच में नहीं खेल पाएंगे और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इसमें शामिल हो सकते हैं।

इन 3 खिलाड़ियों को टीम में नहीं मिलेगी जगह

लॉर्ड्स में टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दी, लेकिन मैच के आखिरी दिन उसे हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टीम इंडिया के लगभग हर खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन फिर भी कम से कम 3 खिलाड़ियों को अगले टेस्ट मैच से बाहर बैठना पड़ सकता है। इसमें एक बड़ा नाम बुमराह का भी है, जिनके वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है। इनके अलावा दो खिलाड़ी करुण नायर और वाशिंगटन सुंदर हो सकते हैं।

WI vs AUS:वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट में हाहाकार, 27 रन  पर ऑल आउट हो गई पूरी टीम, टूटा 129 साल पुराना रिकॉर्ड

करुण नायर का प्रदर्शन

काफी लंबे समय के बाद करुण नायर को टीम इंडिया में जगह मिली, लेकिन तीन मैचों में लगातार मौका मिलने के बावजूद कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाएंगे। करुण नायर को स्टार्ट को मिल रहा है, लेकिन उसको बड़े स्कोर में कन्वर्ट नहीं कर पा रहे हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, करुण नायर की 8 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई। लेकिन, लीड्स से लेकर लॉर्ड्स तक, हर मैच में करुण नायर ने निराश किया। यहां तक कि पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले साई सुदर्शन को भी टीम से बाहर कर दिया गया और करुण को दूसरे और तीसरे टेस्ट में भी मौका दिया गया, लेकिन लगभग हर पारी में अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद नायर उसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए।

Related Post

इस सीरीज में नायर टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के इकलौते बल्लेबाज रहे जिन्होंने अर्धशतक नहीं लगाया। उनका सर्वोच्च स्कोर 40 रन रहा, जो लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में आया था। नायर ने 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में सिर्फ 131 रन बनाए।

IND vs ENG 3rd Test: भारत के लोअर ऑर्डर ने लगा दी जान, फिर भी कैसे मैच हार गई की टीम इंडिया? खुद कप्तान गिल ने किया खुलासा

चौथे टेस्ट मैच में खेलेंगे बुमराह?

नायर का अगले टेस्ट से बाहर होना लगभग तय लग रहा है, लेकिन नजरें बुमराह पर भी रहेंगी। टेस्ट सीरीज से पहले ही ऐलान कर दिया गया था कि बुमराह इस सीरीज में सिर्फ 3 टेस्ट खेलेंगे। बुमराह लीड्स और लॉर्ड्स में टीम का हिस्सा थे, जबकि एजबेस्टन टेस्ट से उन्हें आराम दिया गया था। ऐसे में अब सवाल यह है कि क्या टीम इंडिया उन्हें अगले टेस्ट में भी आराम देती है या नहीं? अगले टेस्ट में 9 दिनों का ब्रेक है। ऐसे में टीम इंडिया इस ब्रेक का इस्तेमाल उनके वर्कलोड मैनेजमेंट के लिए करेगी और उन्हें मैनचेस्टर में उतारेगी या नहीं, इस पर सबकी नजर  रहेगी। अगर गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल पहले से तय फॉर्मूले पर कायम रहते हैं, तो बुमराह को आराम दिया जा सकता है।

सुंदर को मिलेगा मौका?

एजबस्टन टेस्ट के बाद लॉर्ड्स में भी वाशिंगटन सुंदर के चयन पर सवाल उठे थे। सवाल यह था कि क्या उनकी जगह मुख्य स्पिनर कुलदीप यादव को नहीं चुना जाना चाहिए था? सुंदर एजबेस्टन में तो कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन लॉर्ड्स टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया और इंग्लैंड के 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। लेकिन दोनों पारियों में वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में यह देखने लायक होगा कि क्या टीम इंडिया उनकी जगह नियमित स्पिनर के तौर पर कुलदीप या किसी चौथे पेसर को मौका देगी या नहीं।

भारत के स्टार खिलाड़ी का एक्सीडेंट, हुई मौत, पूरे देश में पसरा मातम

Sohail Rahman
Published by Sohail Rahman

Recent Posts

Video: पाकिस्तान की संसद में घुसा गधा, हर तरफ मच गया हड़कंप; वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया में मचाई सनसनी

Pakistan donkey viral video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी संसद का एक वीडियो वायरल हो रहा…

December 6, 2025

The Girlfriend Movie OTT Release: कॉलेज लाइफ शुरू करने से पहले ज़रूर देखें ये फ़िल्म! वरना कर सकते हैं बहुत बड़ी गलती

कॉलेज लाइफ में कदम रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक ज़रूरी फ़िल्म ‘The Girlfriend’. प्यार,…

December 5, 2025

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025