IPL 2026 Auction: 2 करोड़ के बेस प्राइस वाले वो 7 खिलाड़ी, जिनके लिए आईपीएल ऑक्शन में सभी टीमों में होगी उठापटक!

IPL Auction 2026 News: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में है. कुल 350 खिलाड़ियों की ऑक्शन में बोली लगेगी. सबसे ज़्यादा रिज़र्व प्राइस INR 2 करोड़ है, जिसमें 40 खिलाड़ियों ने इस ब्रैकेट में ऑक्शन में शामिल होने का फ़ैसला किया है.

Published by Hasnain Alam

IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2026 के लिए ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा. ऑक्शन मंगलवार को UAE के समय के अनुसार दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:30 बजे) शुरू होगा. कुछ समय पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी थी, जिसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मिनी ऑक्शन की तारीख और वेन्यू का एलान किया था.

बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में बताया था कि सभी 10 टीमों ने कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 49 विदेशी खिलाड़ियों समेत कुछ ट्रेड किए गए खिलाड़ी भी हैं. आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए 10 टीमों के पास 77 स्लॉट शेष हैं. सभी फ्रेंचाइजी के पर्स में कुल मिलाकर 237.55 करोड़ रुपये हैं.

बीसीसीआई की ओर से कुछ दिनो पहले ही ऑक्शन में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की गई थी. इसमें कुल 350 खिलाड़ी शामिल हैं, जिन पर 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाले ऑक्शन में बोली लगेगी. प्लेयर ऑक्शन के लिए कुल 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. इसमें 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी हैं.

Related Post

फ्रेंचाइजी कुल 77 उपलब्ध स्लॉट के लिए मुकाबला करेंगी, जिसमें 31 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए रिजर्व हैं. सबसे ज्यादा रिजर्व प्राइस INR 2 करोड़ है, जिसमें 40 खिलाड़ियों ने इस ब्रैकेट में ऑक्शन में शामिल होने का फैसला किया है.

2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट 

  1. रवि बिश्नोई
  2. वेंकटेश अय्यर
  3. मुजीब उर रहमान
  4. नवीन उल हक
  5. सीन एबॉट
  6. कूपर कोनोली
  7. जेक फ्रेजर-मैकगर्क
  8. कैमरून ग्रीन
  9. जोश इंग्लिस
  10. स्टीव स्मिथ
  11. मुस्तफ़िज़ुर रहमान
  12. गस एटकिंसन
  13. टॉम बैंटन
  14. टॉम कर्रन
  15. लियाम डॉसन
  16. बेन डकेट
  17. डैन लॉरेंस-
  18. लियाम लिविंगस्टोन
  19. जेमी स्मिथ
  20. फिन एलन
  21. माइकल ब्रेसवेल
  22. डेवोन कॉनवे
  23. जैकब डफी
  24. मैट हेनरी
  25. काइल जैमीसन
  26. एडम मिल्ने
  27. डेरिल मिशेल
  28. विल ओ’रूर्के
  29. राचिन रविंद्र
  30. गेराल्ड कोएत्जी
  31. डेविड मिलर
  32. लुंगी एनगिडी
  33. एनरिक नॉर्टजे
  34. वानिंदु हसरंगा
  35. मथीशा पथिराना
  36. महेश थीक्षाना
  37. जेसन होल्डर
  38. शाई होप
  39. अकील होसेन 
  40. अल्जारी जोसेफ

इनमें से 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिसपर सभी 10 टीमों के बीच नीलामी में बोली लगाने के दौरान जंग देखने को मिल सकती है. उनमें ये नाम शामिल हैं…

  1. भारत: वेंकटेश अय्यर- बल्लेबाजी के साथ-साथ अय्यर गेंदबाजी भी कर सकते हैं और किसी भी टीम के लिए अहम योगदान दे सकते हैं. ऐसे में कोई भी टीम उन्हें खरीदना चाहेगी. 
  2. ऑस्ट्रेलिया: कैमरून ग्रीन- ऑलराउंडर के रूप में कैमरून ग्रीन सभी टीम के लिए एक बेहतरीन विकल्प हैं. ऐसे में नीलामी में इन्हें लेने के लिए टीमों में भिड़ंत हो सकती है.
  3. इंग्लैंड: लियाम लिविंगस्टोन- एक और ऑलराउंडर ऑप्शन है. तेज गति से रन बनाने के साथ-साथ लिविंगस्टोन अच्छी स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं.
  4. दक्षिण अफ्रीका: डेविड मिलर- मिलर ‘द किलर’, मध्य क्रम में एक उपयोगी और तेजी गति से रन बनाने वालों में शुमार हैं. ऐसे में सभी टीमें इनपर दांव लगाने की कोशिश करेंगी.
  5. न्यूजीलैंड: रचिन रवींद्र- रचिन भी एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं. हाल में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. ऐसे में टीमों के बीच इन्हें लेकर बोली लग सकती है.
  6. फगानिस्तान: मुजीब उर रहमान- मुजीब एक समय क्रिकेट में सनसनी की तरह आए थे. कोई भी टीम एक अच्छे स्पिनर के विकल्प के तौर पर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.
  7. वेस्टइंडीज: अल्जारी जोसेफ- अल्जारी का प्रदर्शन हाल के दिनों में वेस्टइंडीज के लिए काफी अच्छा रहा है. ऐसे में कोई भी टीम एक मजबूत तेज गेंदबाजी अटैक बनाने के लिए अल्जारी पर दांव खेल सकती है.
Hasnain Alam
Published by Hasnain Alam

Recent Posts

Video: ‘कनपटी पर कट्टा’ से लेकर CM नीतीश का हिजाब हटाने तक India News Manch पर ‘श्री राम’ और ‘गांधी’ को लेकर भिड़ गए सुप्रिया-सुधांशु

जब सुप्रिया श्रीनेत ने 'वोट चोरी' का मुद्दा उठाया, तो सुधांशु त्रिवेदी ने 'लुटिया-थारी' वाले…

December 17, 2025

राहुल गांधी संसद से गायब, जर्मनी में BMW के हेडक्वार्टर का किया दौरा; महंगी कारों और बाइकों में बैठकर लिए मजे

Rahul Gandhi BMW Headquarters Visit Video: संसद का शीतकालीन सत्र जारी है. लेकिन राहुल गांधी…

December 17, 2025