IPL Trade News: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों को अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है. आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगी. ये लगातार तीसरा मौका होगा जब आईपीएल की नीलामी भारत के बाहर होगी. इससे पहले साल 2023 की नीलामी दुबई में हुई थी. इसके बाद आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन जेद्दा में हुआ था. हालांकि 15 नवंबर यानि की आज वो तारीख है जब सभी टीमें अपने-अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट का ऐलान करेगी. लेकिन इससे पहले ही 8-8 बड़े खिलाड़ियों का ट्रेड कर दिया गया है. दरअसल ipl 2026 से पहले कई बड़ी-बड़ी टीमों ने अपने कई अहम खिलाड़ियों को ट्रेड कर दिया है.
CSK के हुए संजू सैमसन
IPL 2026 से पहले एक बड़ा ट्रेड हुआ है. संजू सैमसन की एंट्री 5-5 बार की चैंपियन CSK की टीम में हो गई है. CSK ने ट्रेड के जरिए संजू को अपनी टीम में शामिल किया है. संजू सैमसन इससे पहले लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स के साथ थे. वो IPL में 3-3 टीमों का हिस्सा रह चुके हैं और अब CSK संजू की चौथी टीम होगा. संजू सैमसन KKR, DC, RR के बाद अब CSK का हिस्सा बनेंगे.
RR में हुई जडेजा की एंट्री
राजस्थान रॉयल्स ने रवींद्र जडेजा को ट्रेड करके एक बार फिर से अपने साथ जोड़ लिया है. CSK के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा 12 सीज़न तक चेन्नई की टीम का हिस्सा रहे, लेकिन अब इन दोनों का साथ छूट गया है. अब राजस्थान ने CSK के साथ जडेजा को ट्रेड किया है. इस ट्रेड के तहत जडेजा की लीग फीस 18 करोड़ रुपए से घटाकर 14 करोड़ रुपए कर दी गई है. वैसे आपको बता दें कि जडेजा 2008 में आईपीएल जीतने वाली टीम का हिस्सा थे और अब एक बार फिर से जडेजा राजस्थान की टीम का हिस्सा बन गए हैं.
सैम करन का भी हुआ ट्रेड
इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन का भी ट्रेड किया गया है. सैम करन अब IPL 2026 में CSK के बजाए राजस्थान रॉयल्स से खेलते हुए नज़र आएंगे. करन को राजस्थान ने 2.4 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है. इससे पहले सैम करन IPL में CSK और PBKS की टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.
SRH ने शमी को किया रिलीज
SRH की टीम ने अपने तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को LSG के साथ ट्रेड कर दिया है. SRH ने IPL 2025 से पहले उन्हें 10 करोड़ रुपए की बड़ी रकम में खरीदा था, और अब वो LSG के लिए इसी फीस पर खेलेंगे. 119 IPL मैच खेल चुके शमी का अनुभव बेहतरीन है. SRH से पहले वे गुजरात टाइटंस की टीम का हिस्सा थे और उन्होंने 2023 में 17 मैचों में 28 विकेट लेकर पर्पल कैप जीती थी.
MI और अर्जुन तेंदुलकर का टूटा रिश्ता
ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर अब मुंबई इंडियंस (MI) से ट्रेड होकर लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) में पहुंच गए हैं. वे 30 लाख रुपए की अपनी मौजूदा फीस पर LSG से जुड़ेंगे. MI ने उन्हें 2021 की नीलामी में खरीदा था और उन्होंने 2023 में IPL डेब्यू किया. अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए सिर्फ 5 मैच खेले. 4 मुकाबले उन्होंने साल 2023 में खेले थे. इसके अलावा एक मैच उन्होंने साल 2024 में खेला था. इन 5 मुकाबलों में अर्जुन तेंदुलकर ने मुंबई इंडियंस के लिए 3 विकेट चटकाए और बल्लेबाज़ी करते हुए 13 रन बनाए.
MI में हुई मयंक मार्कंडे की वापसी
लेग-स्पिनर मयंक मार्कंडे अब कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से ट्रेड होकर अपनी पुरानी फ्रेंचाइज़ी मुंबई इंडियंस (MI) में वापस लौट आए हैं. उन्हें KKR ने 30 लाख रुपए में खरीदा था और अब वो MI के लिए भी इसी फीस पर खेलते हुए नज़र आएंगे. मार्कंडे ने अपना IPL करियर MI से शुरू किया था और 2018, 2019 और 2022 में टीम का हिस्सा रहे. इसके बाद वे 2021 में राजस्थान रॉयल्स और 2023-24 में SRH के लिए खेले. उन्होंने अब तक 37 IPL मैच में 37 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- Shubhman Gill: आखिर क्यों सिर्फ 3 गेंदें खेलने के बाद मैदान से बाहर हुए शुभमन गिल? टेंशन बढ़ाने वाली है वजह
नीतीश राणा का भी हुआ ट्रेड
बाएं हाथ के बल्लेबाज़ नीतीश राणा अब राजस्थान रॉयल्स से ट्रेड होकर दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो गए हैं. DC ने नीतीश राणा को उनकी मौजूदा कीमत 4.2 करोड़ रुपये में ट्रेड किया है. IPL में 100 से अधिक मैच खेल चुके नीतीश राणा ने 2023 में KKR की कप्तानी भी की थी.
डोनोवन फेरेरा बन RR का हिस्सा
ऑलराउंडर डोनोवन फेरेरा अब दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड होकर अपनी पहली फ्रेंचाइज़ी राजस्थान रॉयल्स में में लौट गए हैं. ट्रेड डील के तहत उनकी फीस 75 लाख रुपए से बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दी गई है.

