IPL Auction 2026: आईपीएल ऑक्शन कब है? कितने बजे से लगेगी खिलाड़ियों पर बोली, कहां देख सकते हैं Live, जानें- किस टीम के पास कितना पैसा?

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन कल यानी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा. भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे से ऑक्शन की शुरुआत होगी और खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी. इस बार नीलामी के लिए कुल 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 224 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 14 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं.

Published by Hasnain Alam

IPL 2026 Auction Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के लिए ऑक्शन कल यानी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा. इस ऑक्शन के लिए कुल 350 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया; 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी हैं. नीलामी मंगलवार को UAE समय के अनुसार दोपहर 1:00 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 बजे) शुरू होने वाली है.

प्लेयर नीलामी के लिए कुल 1390 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 224 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी और 14 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. फ्रेंचाइजी कुल 77 उपलब्ध स्लॉट के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी, जिसमें विदेशी खिलाड़ियों के लिए 31 स्थान आरक्षित है. सबसे ज़्यादा रिजर्व प्राइस INR 2 करोड़ है, जिसमें 40 खिलाड़ियों ने इस ब्रैकेट में नीलामी में शामिल होने का विकल्प चुना है.

इससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी थी. सभी 10 टीमों ने कुल 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 49 विदेशी खिलाड़ियों समेत कुछ ट्रेड किए गए खिलाड़ी भी हैं.

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए 10 टीमों के पास 77 स्लॉट शेष हैं. सभी फ्रेंचाइजी के पर्स में कुल मिलाकर 237.55 करोड़ रुपये हैं. प्रत्येक टीम अधिकतम 25 खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल कर सकती है. पंजाब किंग्स ने सर्वाधिक 21 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.

किस टीम के पास खिलाड़ियों को खरदीने के लिए कितने रुपये?

इनके अलावा, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस ने 20-20 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इस ऑक्शन कोलकाता नाइटर राइडर्स (केकेआर) के पर्स में सबसे अधिक 64.3 करोड़ रुपये होंगे. टीम ऑक्शन में 13 खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ सकती है.

केकेआर ने मिनी ऑक्शन से पहले आंद्रे रसेल (12 करोड़) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये) जैसे महंगे खिलाड़ियों को रिलीज किया है. टीम के पास 6 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए स्लॉट शेष हैं.

दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के पास अधिकतम 9 स्लॉट भरने के लिए 43.4 करोड़ रुपये शेष हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के पर्स में 25.5 करोड़ रुपये शेष हैं. इस टीम ने 15 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें 6 विदेशी हैं. अब यह फ्रेंचाइजी मिनी ऑक्शन में अपने साथ 10 खिलाड़ियों को जोड़ सकती है.

मुंबई इंडियंस इस मिनी ऑक्शन में सबसे कम रकम के साथ उतरेगी. इस फ्रेंचाइजी ने अपने लगभग सभी नामी खिलाड़ियों को रिटेन किया है. मुंबई इंडियंस के पर्स में सिर्फ 2.75 करोड़ रुपये शेष हैं. टीम अधिकतम 5 खिलाड़ियों को अपने साथ शामिल कर सकती है.

बता दें कि आईपीएल के लिए खिलाड़ियों को रिटेन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर थी. उस दौरान लीग की सभी 10 टीमों ने अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी.

रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

रिटेन खिलाड़ी: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रेविस, एमएस धोनी, उर्विल पटेल, शिवम दुबे, जेमी ओवरटन, रामकृष्ण घोष, नूर अहमद, खलील अहमद, अंशुल कंबोज, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, मुकेश चौधरी, संजू सैमसन (ट्रेड).

रिलीज खिलाड़ी: राहुल त्रिपाठी, वंश बेदी, आंद्रे सिद्धार्थ, रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, दीपक हुडा, विजय शंकर, शेख रशीद, कमलेश नागरकोटी, मथीशा पथिराना.

गुजरात टाइटंस (GT)

रिलीज खिलाड़ी: शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, अरशद खान, गुरनूर बरार, साई किशोर, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स.

रिलीज खिलाड़ी: करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्जी, दासुन शनाका और महिपाल लोमरोर. शेरफेन रदरफोर्ड को जीटी ने ट्रेड के माध्यम से मुंबई इंडियंस को सौंपा.

मुंबई इंडियंस (MI)

रिटेन खिलाड़ी: एएम गजनफर, अश्वनी कुमार, दीपक चाहर, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मयंक मारकंडे (ट्रेड इन), मिशेल सेंटनर, नमन धीर, रघु शर्मा, राज अंगद बावा, रॉबिन मिंज, रोहित शर्मा, रेयान रिकेल्टन, शार्दुल ठाकुर (ट्रेड इन), शेरफेन रदरफोर्ड (ट्रेड इन), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, विल जैक्स.

रिलीज खिलाड़ी: बेवॉन जैकब्स, कर्ण शर्मा, केएल श्रीजीत, लिजार्ड विलियम्स, मुजीब उर रहमान, पीएसएन राजू, रीस टॉपले, विग्नेश पुथुर. अर्जुन तेंदुलकर को एलएसजी को ट्रेड किया गया.

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

रिटेन खिलाड़ी: रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, अंगकृष रघुवंशी, स्पेंसर जॉनसन, रहमानुल्लाह गुरबाज, वैभव अरोड़ा, रोवमैन पॉवेल, अजिंक्य रहाणे, उमरान मलिक, मनीष पांडे, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया.

रिलीज खिलाड़ी: आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डी कॉक, मोइन अली, एनरिक नॉर्टजे.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

रिटेन खिलाड़ी: पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, अभिषेक शर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षल पटेल, कामिंदु मेंडिस, ब्रायडन कार्स, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा, जिशान अंसारी, हर्ष दुबे, अनिकेत वर्मा, आर स्मरण, ईशान किशन.

रिलीज खिलाड़ी: अभिनव मनोहर, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, वियान मुल्डर, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह, राहुल चाहर, एडम जांपा.

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

रिटेन खिलाड़ी: अब्दुल समद, आयुष बडोनी, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जके, हिम्मत सिंह, ऋषभ पंत (कप्तान), निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, शाहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मयंक यादव, अवेश खान, मोहसिन खान, मणिमारन सिद्धार्थ, दिगवेश राठी, अर्जुन तेंदुलकर (ट्रेड), मोहम्मद शमी (ट्रेड), प्रिंस यादव, आकाश सिंह.

रिलीज खिलाड़ी: आर्यन जुयाल, डेविड मिलर, युवराज चौधरी, राजवर्धन हैंगरगेकर, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, शमर जोसेफ, शार्दुल ठाकुर (ट्रेड).

पंजाब किंग्स (PBKS)

रिटेन खिलाड़ी: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश, हरनूर पन्नू, सूर्यांश शेडगे, मिशेल ओवेन, जेवियर बार्टलेट, लॉकी फर्ग्यूसन, विशक विजयकुमार, यश ठाकुर, विष्णु विनोद.

रिलीज खिलाड़ी: ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

रिटेन खिलाड़ी: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रसिख सलाम, अभिनंदन सिंह, सुयश शर्मा.

रिलीज खिलाड़ी: स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सीफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भंडागे, लुंगी एनगिडी, ब्लेसिंग मुजाराबानी, मोहित राठी.

राजस्थान रॉयल्स (RR)

रिटेन खिलाड़ी: यशस्वी जयसवाल, शिम्रोन हेटमायर, वैभव सूर्यवंशी, लुहान डी प्रीटोरियस, शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा (ट्रेड), सैम करन (ट्रेड), रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, डेवोन फेरेरा (ट्रेड), नांद्रे बर्गर, तुषार देशपांडे, क्वेना मफाका, युद्धवीर सिंह.

रिलीज खिलाड़ी- कुणाल राठौड़, नीतीश राणा (ट्रेड), संजू सैमसन (ट्रेड), वानिंदु हसरंगा, महेश तीक्षणा, फजलहक फारूक, अशोक शर्मा, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल.

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

रिटेन खिलाड़ी: अक्षर पटेल, केएल राहुल, नीतीश राणा (ट्रेड), करुण नायर, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, अजय मंडल, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, मिशेल स्टार्क, टी नटराजन, मुकेश कुमार, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव.

रिलीज खिलाड़ी: मोहित शर्मा, फाफ डु प्लेसिस, सेदिकुल्लाह अटल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मनवंत कुमार, दर्शन नालकंडे, डेवोन फेरेरा (ट्रेड).

कहां देश सकते हैं आईपीएल ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट?

आईपीएल ऑक्शन का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों पर होगा. वहीं लाइव स्ट्रीमिंग JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर भी होगी, जहां आप देख सकते हैं. बता दें कि आईपीएल के 19वें एडिशन का आयोजन मार्च 2026 के दूसरे हाफ में शुरू होने वाला है.

Hasnain Alam

Recent Posts

Gold Prices Today 30 January 2026: निवेशकों में हड़कंप, गिरे या फिर बढ़े सोने के दाम; फटाफट नोट कर लें ताजा रेट्स

Gold prices Today 30 January 2026: निवेशकों की पहली पसंद बना सोना अपनी चमक बरकरार…

January 30, 2026

Gaurav Gogoi: क्या पाकिस्तानी एजेंट हैं गौरव गोगोई ? असम के सीएम ने साधा निशाना और बोले- ‘गलत कह रहा हूं तो केस कर दो’

CM Himanta Biswa Sarma: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने गुरुवार, 29 जनवरी को आरोप…

January 30, 2026

Mahashivratri 2026 Date: महाशिवरात्रि 2026 कब है? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त, महत्व और विधि

Mahashivratri 2026 Date: हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है. यह दिन भगवान शिव…

January 30, 2026