Categories: खेल

Top 5 Richest Indian Women Cricketer: ये हैं भारत की टॉप 5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटर

वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के सितारे सुर्खियों में हैं. आइए जानते हैं इंडिया की टॉप 5 सबसे अमीर महिला क्रिकेटरों की नेट वर्थ और उनकी कमाई के स्रोतों के बारे में

Published by Shivani Singh

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 2 नवंबर को इतिहास रच दिया. मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराते हुए पहली बार आईसीसी महिला विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. यह जीत सिर्फ खिलाड़ियों की मेहनत की कहानी नहीं, बल्कि देश के करोड़ों लोगों के लिए गर्व का पल बन गई.

टीम की इस ऐतिहासिक जीत पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की. उन्होंने इसे “भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक ले जाने वाली यादगार उपलब्धि” बताया.

इस विश्व कप जीत के बाद भारतीय महिला खिलाड़ी पूरे देश में चर्चा का केंद्र बन गई हैं. मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी महान खिलाड़ियों ने पहले ही अपनी पहचान बना ली थी, लेकिन अब स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी नई पीढ़ी की खिलाड़ी भी घर-घर में नाम कमा चुकी हैं. उनके खेल ने उन्हें न सिर्फ सम्मान दिलाया है, बल्कि अच्छी-खासी कमाई भी. गुडरिटर्न्स और सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के आधार पर, आइए देखें कि 2025 में भारत की कुछ सबसे ज्यादा कमाने वाली महिला क्रिकेटर कौन हैं:

मिताली राज (Mithali Raj Networth)

मिताली राज की कुल संपत्ति लगभग 40-45 करोड़ रुपये बताई जाती है. भारतीय महिला क्रिकेट की सबसे बड़ी प्रतीक मानी जाने वाली मिताली ने न सिर्फ टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई, बल्कि एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया. संन्यास के बाद भी वह कमेंट्री, ब्रांड प्रमोशन, मेंटरशिप और क्रिकेट से जुड़े कई प्रोजेक्ट्स में सक्रिय हैं. उनकी स्थिरता, नेतृत्व और खेल में योगदान ने उन्हें लंबे समय की वित्तीय सफलता भी दी.

N Srinivasan Comments on Women Cricket: भारत की जीत के बीच पुराना बयान वायरल, एन. श्रीनिवासन ने कहा था – ‘मैं महिला क्रिकेट को…’

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana Networth)

टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना आज भारतीय खेल जगत का एक बड़ा चेहरा हैं. उनकी कुल संपत्ति करीब 32-34 करोड़ रुपये के आसपास है। मैच फीस, ब्रांड डील और WPL ने उनकी आय में बड़ी भूमिका निभाई है. महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उन्हें 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा था, जो उस समय सबसे बड़ी बोली में से एक थी.

हरमनप्रीत कौर (Harmanprit Kaur Networth)

सभी प्रारूपों में टीम का नेतृत्व कर रहीं हरमनप्रीत कौर की कुल संपत्ति 24-26 करोड़ रुपये के करीब मानी जाती है. उनका BCCI का ग्रेड A अनुबंध (₹50 लाख), WPL में मुंबई इंडियंस के साथ ₹1.8 करोड़ का सौदा और कई बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट उनकी कमाई को मजबूती देते हैं. हरमनप्रीत का जज़्बा और मैदान पर उनका आक्रामक अंदाज़ उन्हें भारतीय महिला क्रिकेट का मजबूत चेहरा बनाता है.

झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami Networth)

पूर्व तेज़ गेंदबाज झूलन गोस्वामी की अनुमानित संपत्ति लगभग ₹8 करोड़ है. अपने लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने न सिर्फ भारत के लिए रिकॉर्ड बनाए, बल्कि तेज गेंदबाजी को नई पहचान दी. क्रिकेट से संन्यास के बाद भी वह लीजेंड्स लीग और एयर इंडिया जैसी भूमिकाओं के जरिए खेल से जुड़ी हुई हैं. उनकी सादगी और समर्पण उन्हें आज भी सम्मान दिलाते हैं.

शेफाली वर्मा (Shafali Verma Networth)

शैफाली वर्मा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे युवा और सबसे ऊर्जावान खिलाड़ियों में से एक हैं और गुडरिटर्न्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 8-11 करोड़ रुपये आंकी गई है. उनकी कमाई विभिन्न स्रोतों से होती है, जैसे – डब्ल्यूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करना, जिसके लिए उनका 2 करोड़ रुपये का अनुबंध है, और ब्रांड एंडोर्समेंट के माध्यम से.

ICC Women World Cup 2025: भारत की ऐतिहासिक जीत, जय शाह और परिवार ने की हरमनप्रीत और स्मृति से मुलाक़ात

Shivani Singh

Recent Posts

Cloudflare फिर हुआ down..! एक साथ कई वेबसाइट हुई बंद, लोगों ने की शिकायत..

Cloudflare down: देश भर में एक बार फिर क्लाउडफ्लेयर डाउन हो गया है और लोगों…

December 5, 2025

बेटी के सम्मान की लड़ाई, पिता ने किया कुछ ऐसा कि रेलवे भी हुआ झुकने पर मजबूर

Railway Concession Certificates: रेलवे ने दिव्यांग व्यक्तियों के रियायती प्रमाणपत्रों में “मानसिक रूप से विकृत”…

December 5, 2025

कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का Video वायरल, ताज आमेर में लेंगे सात फेरे; जानें कौन हैं उनकी दुल्हन

Indresh Upadhyay Marriage: मशहूर कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की शादी का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर…

December 5, 2025

Breast Implant: स्तन फटने से लेकर इन्फेक्शन तक का डर! यूं ही नहीं Sherlyn Chopra ने हटवाया ब्रेस्ट इम्प्लांट, कितना है खतरनाक?

Breast Implant Side Effects: ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन एक सर्जरी है जिससे ब्रेस्ट का साइज़ बढ़ाया जाता…

December 5, 2025