IND vs AUS, 5th T-20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का पांचवां मैच ब्रिस्बेन, गाबा के मैदान पर खेला जाएगा. 8 नवंबर यानि की शनिवार के दिन ये मुकाबला खेला जाएगा. मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 की अजेय बढ़त बनाई हुई है. अब इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया की नज़र जहां सीरीज अपने नाम करने पर है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम इस आखिरी मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. ऐसे में ये मुकाबला रोमांच से भरपूर रहने वाला है. इस सीरीज का पहला मैच कैनबरा में खेला गया था जो बारिश की वजह से रद्द हो गया था. इसके बाद मेलबर्न में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 4 विकेट से मात देकर सीरीज में अहम बढ़त हासिल की. फिर होबार्ट में खेले गए तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार कमबैक करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया और सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया. इसके बाद सीरीज का चौथा मुकाबला गोल्ड कोस्ट में खेला गया जिसे भारतीय टीम ने 48 रनों से अपने नाम किया और सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली. लेकिन अब इस सीरीज़ के पांचवें और आखिरी मैच का मज़ा आप कब, कहां और कैसे उठा सकते हैं? चलिए आपको बताते हैं.
कब है सीरीज का पांचवां मैच?
8 नवंबर, 2025
कहां खेला जाएगा पांचवां मुकाबला?
ब्रिस्बेन, गाबा के मैदान पर
कितने बजे शुरू होगा पांचवां टी-20 मैच?
पांचवां मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:45 बजे शुरू होगा.
टी20 सीरीज के पांचवे मैच में टॉस कितने बजे होगा?
भारतीय समयानुसार दोपहर 1:15 बजे पांचवें मैच का टॉस होगा.
IND vs AUS टी20 सीरीज का पांचवां मैच टीवी पर किस चैनल पर आएगा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर भारत-ऑस्ट्रेलिया का पांचवां मुकाबला आप देख सकते हैं.
पांचवें मैच की ओटीटी पर लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख पाएंगे ?
जियो हॉटस्टार पर भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का पांचवां मैच मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें- WPL 2026 से पहले RCB ने स्मृति मंधाना और ऋचा घोष को किया रिटेन, इन तूफानी खिलाड़ियों को दिखाया बाहर का रास्ता!

