Categories: खेल

IND vs ENG: मैच हारता हुआ देख ड्रामा करने लगे इंग्लिश बल्लेबाज, कैमरे में कैद हुई क्रॉली-डकेट की दोगलई, Video देख पूरी दुनिया कर रही थू-थू

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉड्स टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने से पहले दोनों टीमों के बीच तीखी बहस हुई। दरअसल, मैच में 2 ओवर का खेल बाकी था, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाज टाइम पास करना चाह रहे थे। जिसकी वजह से भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त गुस्सा आया।

Published by Sohail Rahman

IND vs ENG: भारत और इंग्लैण्ड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दो मुकाबले में भारत को एक और इंग्लैण्ड को एक मैच में जीत मिली है। तीसरा लॉड्स में जारी है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कुछ ऐसा घटित हुआ जो चर्चा का विषय बन गया। दरअसल भारतीय क्रिकेट टीम के 387 रनों पर ऑलआउट होने के बाद इंग्लैण्ड की टीम बल्लेबाजी करने उतरी, 8 मिनट का समय का बाकी था जिससे लग रहा था कि, दो ओवर आराम से हो जायेगा। लेकिन जैक क्रॉली बार-बार क्रीज से हटने लगा और इस ड्रामे से लग रहा था कि, इंग्लिश बल्लेबाज बल्लेबाजी करने की बजाय वक्त बर्बाद कर रही है। जैक क्रॉली की इन हरकतों को देखकर टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी भड़क गए और मैदान पर खूब ताने-बाने हुए।

कैसा रहा तीसरे दिन का खेल?

भारत ने दिन की शुरुआत तीन विकेट खोकर 145 रनों से की। केएल राहुल के 100, ऋषभ पंत के 74 और रवींद्र जडेजा के 72 रनों के दम पर भारत ने 387 रन बनाए, लेकिन पूरी कोशिश के बावजूद वह बढ़त लेने से चूक गया।टीम इंडिया की पारी के बाद, दिन का खेल खत्म होने में दो ओवर बाकी थे। इंग्लैंड की कोशिश कम से कम गेंदें खेलने की थी क्योंकि उन्हें डर था कि कहीं उनका एक विकेट न गिर जाए। इसलिए जैक क्रॉली ने नाटक करना शुरू कर दिया। कभी वह अंपायर से साइट स्क्रीन की शिकायत करने लगे तो कभी गेंद खेलने में ज्यादा समय लेने लगे। उनकी कोशिश बस समय बर्बाद करने की थी।

Related Post

लॉर्ड्स में केएल राहुल का लगातार दूसरा शतक, बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ रचा इतिहास, भारतीय क्रिकेट हिस्ट्री में सिर्फ दूसरी बार आया ये मौका

क्रॉली ने चोटिल होने का किया नाटक

दरअसल, पूरा मामला ये है कि, बुमराह भारत की तरफ से पहला ओवर फेंक रहे थे। उन्होंने ओवर की पाँचवीं गेंद क्रॉली को फेंकी जो उनके दस्तानों पर लगी। चोट ज्यादा गहरी नहीं थी। गेंद हल्की लगी, फिर भी क्रॉली ने चोटिल होने का नाटक किया। उन्होंने ऐसे व्यवहार किया जैसे गेंद उन्हें बहुत जोर से लगी हो। उन्होंने अपने दस्तानों को उतार दिया और हाथ मिलाने लगे, जैसा कि गंभीर चोट लगने के बाद किया जाता है। यहाँ तक तो ठीक था। इसके बाद क्रॉली ने हद ही कर दी। उन्होंने फिजियो को बुलाने का इशारा किया। यह ड्रामा देखकर भारतीय टीम के खिलाड़ी गुस्से और मजाक के मिले-जुले मूड में क्रॉली के लिए तालियां बजाने लगे।

गिल क्रॉली के बीच हुई बहस

इस बीच, गिल चिढ़ाते हुए क्रॉली के पास गए। भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के बल्लेबाज से कुछ कहा और क्रॉली ने उन्हें जवाब दिया। दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई। इसी बीच डकेट भी वहाँ आ गए और गिल से बहस करने लगे। फिर केएल राहुल गिल का साथ देने आए। उधर, करुण नायर भी क्रॉली को फटकार लगा रहे थे। इसी बीच फिजियो आ गए थे और क्रॉली ने उन्हें बस हाथ दिखाकर वापस भेज दिया। जिससे पता चलता है कि वह बस समय बर्बाद कर रहे थे और उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। फिर ओवर पूरा हुआ। इंग्लैंड को एक ओवर कम खेलना पड़ा और एक ओवर के बाद स्टंप्स की घोषणा कर दी गई।

लॉर्ड्स टेस्ट में ड्यूक बॉल को लेकर बवाल जारी, कप्तान गिल की नाराजगी के बाद, पूर्व इंग्लैंड खिलाड़ियों ने साधा निशाना

Sohail Rahman
Published by Sohail Rahman

Recent Posts

भगवान का पैसा खाकर मोटे हो रहे थे बैंक? सुप्रीम कोर्ट ने मारा करारा तमाचा! जानिए क्या है पूरा मामला

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कह दिया कि मंदिर का पैसा सिर्फ देवता का है. जिसके…

December 5, 2025

World Dirtiest Cities: तेल, धुआं और गंदगी…ये हैं दुनिया के 5 सबसे गंदे शहर! लिस्ट में टॉप पर है इस देश की राजधानी

World Pollution Ranking Cities: इन शहरों में प्रशासन की उदासीनता, औद्योगिक कचरे का गलत प्रबंधन…

December 5, 2025

Akhuratha Sankashti 2025: पापों के नाश और कार्यों में सफलता के लिए रखें अखुरथ संकष्टी का व्रत

Akhuratha Sankashti 2025 Date: चतुर्थी तिथि हर महीने आती है. पौष महीने में आने वाली…

December 5, 2025