SuryaKumar Yadav Sixes Record: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले T-20I मैच में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दमदार पारी खेली. हालांकि ये मैच बारिश में धुल गया, लेकिन इस मुकाबले में सूर्या ने अपनी चमक जमकर बिखेरी. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने 24 गेंदों में 39 रन बनाए. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 दमदार छक्के भी लगाए. सूर्या लगातार रन बनाए जा रहे थे और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों का पसीना छुड़ाए जा रहे थे. सूर्या की पारी कंगारुओं के लिए चिंता का सबब बन गई थी. इसी दौरान सूर्या ने T-20I में एक खास मुकाम हासिल कर लिया. टीम इंडिया के लिए सूर्या से पहले ये कमाल सिर्फ और सिर्फ पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ही कर पाए थे.
सूर्या ने T-20I में ठोके 150 छक्के
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में दो छक्के लगाते ही सूर्यकुमार यादव का नाम दुनिया के उन चुनिंदा बल्लेबाज़ों में शामिल हो गया जिन्होंने T-20I में 150 छक्के लगाने का कमाल किया है. सूर्या अब दुनिया के पांचवें ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 20-20 ओवर के फॉर्मेट में 150 छक्के जड़े हैं. मजेदार बात ये है कि भले ही रोहित शर्मा ने T-20I से संन्यास ले लिया है, लेकिन वो अभी भी टी-20I में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी हैं. वो दुनिया के एकलौते बल्लेबाज़ हैं जिन्होंने T-20I में 200 छक्के लगाने का कमाल किया है.
T-20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
नंबर खिलाड़ी का नाम देश छक्कों की संख्या
1 रोहित शर्मा भारत 205
2 मोहम्मद वसीम यूएई 187
3 मार्टिन गप्टिल न्यूज़ीलैंड 173
4 जॉस बटलर इंग्लैंड 172
5 सूर्यकुमार यादव भारत 150
ये भी पढ़ें- Sarfaraz Khan Test Team Selection: सरफराज खान के बचाव में उतरे शशि थरूर, BCCI चयनकर्ताओं पर किया करारा वार
सूर्यकुमार यादव से तेज निकला ये खिलाड़ी
वैसे तो अब तक कुल मिलाकर दुनियाभर के 5 बल्लेबाज टी20 इंटरनेशनल में 150 से अधिक छक्के पूरे कर चुके हैं, लेकिन इस मुकाम को सबसे तेजी से हासिल करने के मामले में भारत के सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं. यूएई के मोहम्मद वसीम ने 66 पारियों में ही 150 छक्के लगा दिए थे. सूर्यकुमार यादव अपनी 86वीं पारी खेलते हुए इस मुकाम तक पहुंचे. बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो मार्टिन गप्टिल 101, रोहित शर्मा 111 और जॉस बटलर ने 120 पारियों में 150 टी20 इंटरनेशनल छक्के पूरे किए हैं.
ये भी पढ़ें- Rohit Sharma ICC Rankings: रोहित शर्मा पहली बार बने ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज़, बना दिया खास World Record

