Categories: खेल

IND vs AUS, 3rd T-20I: होबार्ट में बल्लेबाज़ों की होगी बल्ले-बल्ले या गेंदबाज़ करेंगे कमाल? जानिए मैदान के आंकड़े, पिच का हाल

IND vs AUS: इस सीरीज का पहला मैच जहां बारिश के चलते रद्द हो गया था तो वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. तो ऐसे में सीरीज के लिहाज से होबार्ट में होने वाला ये मुकाबला बेहद अहम होने वाला है. तो इस महत्वपूर्ण मुकाबले में कैसा रहेगा पिच का मिजाज और क्या कहते हैं इस मैदान के आंकड़ें?

Published by Pradeep Kumar

IND vs AUS, 3rd T-20I, Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 नवंबर यानि की रविवार को होबार्ट कै मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम दमदार वापसी करना चाहेगी. इस सीरीज का पहला मैच जहां बारिश के चलते रद्द हो गया था तो वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. तो ऐसे में सीरीज के लिहाज से होबार्ट में होने वाला ये मुकाबला बेहद अहम होने वाला है. तो इस महत्वपूर्ण मुकाबले में कैसा रहेगा पिच का मिजाज और क्या कहते हैं इस मैदान के आंकड़ें? आइए जान लेते हैं.

कैसी रहेगी होबार्ट की पिच?

टी-20 सीरीज का तीसरा मैच होबार्ट में बेलेरिव ओवल ग्राउंड पर होने वाला है. इस पिच पर बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहता है. तेज़ गेंदबाजों के लिए उछाल जरुर रहता है, लेकिन अगर बल्लेबाज़ उछाल के साथ तालमेल बैठा ले, तो फिर रन बनाना आसान हो जाता है. वहीं इस पिच पर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा स्पिनर्स को भी मदद मिलती नज़र आएगी. ऐसे में इस मुकाबले में टॉस एक अहम किरदार निभा सकता है.

इस मैदान की बात करें तो यहां पर अभी तक 14 T-20I मैच खेले गए हैं, जिसमें पहली पारी का एवरेज स्कोर 150 से 155 रनों के बीच का है. वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जहां 7 मैचों में जीत हासिल की है तो टारगेट का पीछा करने वाली टीम 6 मुकाबलों को जीतने में कामयाब रही है, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द रहा था.

ये भी पढ़ें- IND vs AUS, 3rd T-20I, Playing 11: तीसरे मुकाबले के लिए बदलेगी India की प्लेइंग इलेवन! 2-2 खिलाड़ियों की होगी टीम से छुट्टी!

कैसा रहा है IND vs AUS का रिकॉर्ड?

होबार्ट के बेलेरिव ओवल पर भारतीय टीम ने कोई भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. तो ऐसे में भारतीय टीम पहली बार कोई टी-20 मैच खेलने उतरेगी. वहीं बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो अभी तक इस मैदान पर खेले गए 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 5 ऑस्ट्रेलिया ने खेले हैं, जिसमें उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है. कंगारुओं ने अभी तक इस मैदान पर कोई भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं हारा है. खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर 5 में से तीन मैचों में जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने जीत दर्ज़ की है, तो वहीं 2 मैचों में उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का स्वाद चखा है.

ये भी पढ़ें- Women’s World Cup Final: सपनों की जंग पर बादलों का पहरा! अगर मैच रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन?

Pradeep Kumar

Recent Posts

Aaj Ka Panchang: 20 जनवरी 2026, मंगलवार का पंचांग, यहां पढ़ें शुभ मुहूर्त और राहु काल का समय

Aaj Ka Panchang: आज 20 जनवरी 2026 है. इस दिन माघ माह के शुक्ल पक्ष…

January 20, 2026

पाक करेगा टी20 वर्ल्ड कप को बॉयकॉट! जानें इस बार क्या है PCB की भारत न आने की साजिश?

T20 World Cup 2026: कई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि पाकिस्तान बांग्लादेश के समर्थन…

January 19, 2026

BJP Presidents List: नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के अगले अध्यक्ष, यहां देखें 1980 से 2020 तक भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्षों की लिस्ट

BJP Party Presidents: 2019 तक BJP राष्ट्रीय संसद में प्रतिनिधित्व (303 सीटें) के मामले में…

January 19, 2026