IND vs AUS, 3rd T-20I, Pitch Report: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा मुकाबला 2 नवंबर यानि की रविवार को होबार्ट कै मैदान पर खेला जाएगा. इस सीरीज का दूसरा मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने मौजूदा सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ऐसे में तीसरे मुकाबले में भारतीय टीम दमदार वापसी करना चाहेगी. इस सीरीज का पहला मैच जहां बारिश के चलते रद्द हो गया था तो वहीं दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. तो ऐसे में सीरीज के लिहाज से होबार्ट में होने वाला ये मुकाबला बेहद अहम होने वाला है. तो इस महत्वपूर्ण मुकाबले में कैसा रहेगा पिच का मिजाज और क्या कहते हैं इस मैदान के आंकड़ें? आइए जान लेते हैं.
कैसी रहेगी होबार्ट की पिच?
टी-20 सीरीज का तीसरा मैच होबार्ट में बेलेरिव ओवल ग्राउंड पर होने वाला है. इस पिच पर बल्लेबाज़ों का बोलबाला रहता है. तेज़ गेंदबाजों के लिए उछाल जरुर रहता है, लेकिन अगर बल्लेबाज़ उछाल के साथ तालमेल बैठा ले, तो फिर रन बनाना आसान हो जाता है. वहीं इस पिच पर जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा स्पिनर्स को भी मदद मिलती नज़र आएगी. ऐसे में इस मुकाबले में टॉस एक अहम किरदार निभा सकता है.
इस मैदान की बात करें तो यहां पर अभी तक 14 T-20I मैच खेले गए हैं, जिसमें पहली पारी का एवरेज स्कोर 150 से 155 रनों के बीच का है. वहीं पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जहां 7 मैचों में जीत हासिल की है तो टारगेट का पीछा करने वाली टीम 6 मुकाबलों को जीतने में कामयाब रही है, जबकि एक मैच बारिश के चलते रद्द रहा था.
कैसा रहा है IND vs AUS का रिकॉर्ड?
होबार्ट के बेलेरिव ओवल पर भारतीय टीम ने कोई भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. तो ऐसे में भारतीय टीम पहली बार कोई टी-20 मैच खेलने उतरेगी. वहीं बात ऑस्ट्रेलिया की करें तो अभी तक इस मैदान पर खेले गए 14 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 5 ऑस्ट्रेलिया ने खेले हैं, जिसमें उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है. कंगारुओं ने अभी तक इस मैदान पर कोई भी टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं हारा है. खास बात ये है कि ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर 5 में से तीन मैचों में जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने जीत दर्ज़ की है, तो वहीं 2 मैचों में उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत का स्वाद चखा है.
ये भी पढ़ें- Women’s World Cup Final: सपनों की जंग पर बादलों का पहरा! अगर मैच रद्द हुआ तो कौन बनेगा चैंपियन?
