ICC Women World Cup 2025: भारतीय महिला टीम अब वनडे वर्ल्ड चैंपियन है. 2 नवंबर की आधी रात को हरमन प्रीत कौर की टीम ने तब इतिहास रच दिया जब उन्होंने साउथ अफ्रीका की टीम को 52 रन से हराकर विश्व कप की खिताब को अपने नाम कर लिया. बता दें ये पहली बार है जब भारतीय महिला टीम ने किसी भी फॉर्मेट में विश्व कप का खिताब अपने नाम करने में सफल रही है.
भारतीय टीम ने जीता विपक्षी टीम का दिल
मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में भारतीय महिला टीम ने सिर्फ विश्व कप का खिताब नहीं जीती बल्कि भारतीय टीम ने अपनी खेल भावना से विपक्षी टीम का दिल भी जीत लिया. भारतीय टीम ने जीत के बाद विपक्षी टीम के साथ कुछ ऐसा किया जिसका वीडियो अब ICC ने शेयर किय़ा है. ये खूबसूरत पल देख हर कोई भारतीय महिला टीम की सराहना कर रहा है.
टूर्नामेंट में किया शानदार प्रर्दशन
साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया था. साउथ अफ्रीका इससे पहले लीग चरण में भारतीय टीम को हराया था. सेमीफाइनल में टीम ने खिताब के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक और चार बार की वनडे विश्व कप विजेता इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.
लौरा वूल्वार्ट ने टूर्नामेंट में बनाए सबसे ज्यादा रन
साउथ अफ्रीका की कप्तान साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वूल्वार्ट ने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा ज्यादा रन बनाने वालीं पहली बल्लेबाज रहीं. लौरा ने 9 मैच में कुल 571 रन बनाए. लेकिन इस हार ने लौरा समेत पूरी टीम को तोड़ कर रख दिया. ऐसे में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी बहुत निराश थे. सेलिब्रेशन के बाद भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और राधा यादव मैरिजाने कैप के पास गईं. साउथ अफ्रीका की यह ऑलराउंडर बहुत भावुक थीं. भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें गले से लगा लिया और सांत्वना दी.
फैन्स को खूब पसंद आ रहा है ये वीडियो
इसके बाद जेमिमा अफ्रीकी बल्लेबाज़ एनेरी डर्कसेन के पास गईं और उन्हें गले लगा लिया. डर्कसेन ने फाइनल मैच में 37 गेंदों पर 35 रन बनाए थे. दो गेंदों पर उनके दो छक्कों ने कुछ देर के लिए मैच का रुख दक्षिण अफ्रीका की ओर मोड़ दिया. स्मृति मंधाना भी कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट से काफी देर तक बात करती नज़र आईं. लॉरा का शतक भी टीम को जीत नहीं दिला सका.फैन्स को यह वीडियो खूब पसंद आया.

